2 months ago
दिल्ली:

US Presidential Elections: डोनाल्ड जे. ट्रंप चार साल पहले जो बाइडेन से राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद काफी मायूस और खिन्न थे तथा इसके कुछ हफ्तों बाद उनके समर्थकों की एक हिंसक भीड़ ने जब यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोला था तो इसे रिपब्लिकन नेता के राजनीतिक करियर का अंत माना जाने लगा था. हालांकि, ठीक चार साल बाद, ट्रंप (78) ने व्हाइट हाउस में दूसरा कार्यकाल सुनिश्चित कर अमेरिका के इतिहास में अभूतपूर्व और जोरदार राजनीतिक वापसी की है.  वह भी, एक गंभीर अपराध के मामले में दोषी करार दिये जाने और उनकी हत्या की दो नाकाम कोशिशों के बाद. ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़े मुकाबले का नतीजा अब तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है, लेकिन रिपब्लिकन नेता के व्हाइट हाउस में लौटने की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जानिए अमेरिका चुनाव परिणाम का हर अपडेट...

बहुमत मिलने पर भी हार सकते हैं ट्रंप, पढ़िए कैसे

अमेरिकी चुनाव की कुछ बेसिक बातें   

  • अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति के लिए यह चुनाव 
  • अमेरिका में कुल 50 प्रांत हैं, इनमें मिलाकर 538 सीटें 
  •  राष्ट्रपति की कुर्सी पाने के लिए 270 वोटों (निर्वाचकों) की जरूरत
  • निर्वाचक मंडल के 538 सदस्य वोट करके राष्ट्रपति चुनते हैं
  • रिपब्लिकन पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस मैदान में
  • डेमोक्रेटिक पार्टी ने टिम वॉल्ज़ को कैंडिडेट बनाया
  • अमेरिका में 93 सीटों वाले 7 स्विंग स्टेट्स, सत्ता की कुर्सी का रास्ता यहीं से होकर जाता है. 
Nov 07, 2024 12:54 (IST)

ट्रंप की जीत के बाद ईरान को US से क्या उम्मीद?

ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत को अमेरिका के लिए पिछली गलतियों का समीक्षा करने का मौका बताया है. न्यूज एजेंसी IRNA ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बघई के हवाले से कहा, "अतीत में विभिन्न अमेरिकी सरकारों की नीतियों और दृष्टिकोणों के साथ हमारे  अनुभव बहुत कड़वे हैं." उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत पिछली गलत नीतियों की समीक्षा करने का मौका है.

Nov 07, 2024 12:46 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप पर अब भी कई आपराधिक केस

डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. लेकिन उन पर कई आपराधिक मुकदमे अब भी हैं.  गुप्त धन मामले में उन पर केस चल रहा है. यह स्थिति बहुत ही अजीब है. इससे पहले कभी भी किसी आपराधिक छवि वाले शख्स को देश के सर्वोच्च पद के लिए नहीं चुना गया है.

Nov 07, 2024 06:58 (IST)

लड़ाई जारी रखो-कमला हैरिस

कमला हैरिस के समर्थकों ने उनकी हार को दुखद बताया. वहीं हैरिस ने उनसे "लड़ते रहने" का आह्वान किया. हैरिस ने अपने समर्थकों से कहा, "मैं इसी के साथ अपनी बात खत्म करूंगी कि जब काफी अंधेरा हो तभी आप तारे देख सकते हैं. मैं जानती हूं कि बहुत से लोग महसूस करते हैं कि हम अंधकार में प्रवेश कर रहे हैं. आइए हम आकाश को अरबों-खरबों सितारे, सत्य की रोशनी, आशावाद और सेवा की रोशनी से भर दें." 

Nov 07, 2024 06:50 (IST)

चुनाव स्वीकार, वो लड़ाई स्वीकार नहीं-कमला हैरिस

डोनाल्ड ट्रंप से हार के बाद कमला हैरिस ने अपने भाषण में चुनाव का परिणाम स्वीकार कर लिया. लेकिन उन्होंने उस लड़ाई को स्वीकार नहीं किया, जिसने इस अभियान को बढ़ावा मिला. हैरिस ने 15 मिनट से भी कम समय के भाषण में कहा, "हालांकि मैं चुनाव स्वीकार करती हूं, लेकिन मैं उस लड़ाई को स्वीकार नहीं करती जिसने इस अभियान को बढ़ावा दिया."

Nov 07, 2024 06:16 (IST)

ट्रंप की चुनावी जीत का जश्न क्यों मना रहा है आंध्र का यह गांव?

अमेरिका से मीलों दूर आंध्र प्रदेश का एक गांव जश्न में डूबा है. यहां जश्न सजावटी चमक-दमक वाली नहीं है. यहां चमक है चेहरों पर. दिलों पर. इस खुशी का राज ये है कि इस गांव के लोगों को पता चल गया कि उनकी वंशज अमेरिका की अगली अगली "सेकेंड लेडी" होंगी. मतलब अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति की पत्नी उनकी वंशज हैं. पूरी खबर पढ़ें- ट्रंप की चुनावी जीत का जश्न क्यों मना रहा है आंध्र का यह गांव?

Nov 07, 2024 06:14 (IST)

गाजियाबाद की सबा हैदर ने जीता अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव

गाजियाबाद की सबा हैदर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8,500 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की. पिछली बार के चुनाव में वह केवल एक हजार वोट से हार गई थीं. अब उनकी जीत से गाजियाबाद में उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. पूरी खबर पढ़ें- गाजियाबाद की सबा हैदर ने जीता अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव

Advertisement
Nov 07, 2024 05:17 (IST)

"इस चुनाव का परिणाम वह नहीं...": चुनाव में हार के बाद कमला हैरिस

कमला हैरिस ने कहा कि हमें इस चुनाव के परिणामों को स्वीकार करना चाहिए. आज पहले, मैंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी. मैंने उनसे यह भी कहा कि हम उन्हें और उनकी टीम के साथ सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण में शामिल होंगे.पूरा भाषण यहां पढ़ें- "इस चुनाव का परिणाम वह नहीं...": चुनाव में हार के बाद कमला हैरिस

Nov 07, 2024 04:27 (IST)

ट्रंप की जीत से कनाडा के पीएम ट्रडो क्यों चिंतित? जानिए क्या बोले

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से दुनिया के कई देशों में हलचल है और इसमें कनाडा भी शामिल है. कनाडा के हलचल का अंदाजा उसके पीएम जस्टिन ट्रूडो और डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ़्रीलैंड के बयानों से आसानी से लग सकता है.  ये दोनों बुधवार को अपने देश को आश्वस्त करने की कोशिश में लगे रहे कि व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से उस पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर... बाइडेन और हैरिस ने ट्रंप को दी जीत की बधाई, कनाडा के पीएम ट्रडो क्यों चिंतित? जानिए क्या बोले 

Advertisement
Nov 07, 2024 03:31 (IST)

कमला हैरिस ने अमेरिका चुनाव में मानी हार, ट्रंप को बधाई दी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने आखिरकार चुनाव में हार मान ली. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को फोन करके 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए उन्होंने बधाई दी है. जो बाइडेन ट्रंप को फोन किया और जीत की बधाई दी. साथ ही आश्वासन दिया कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण ढंग से होगा. बाइडेन ने जल्द ट्रंप से मिलने की उम्मीद जताई और देश के लिए साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई. इससे पहले कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण पर बात की. साथ ही उन्हें सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति होने के महत्व पर चर्चा की. बताया जा रहा है कि चुनाव में हार के बारे में कमला हैरिस सार्वजनिक तौर पर बृहस्पतिवार रात तक बात कर सकती हैं. जाहिर है अब अमेरिका में सभी ने मान लिया है कि डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत चुके हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें... बाइडेन और हैरिस ने ट्रंप को दी जीत की बधाई, कनाडा के पीएम ट्रडो क्यों चिंतित? जानिए क्या बोले  

Nov 07, 2024 02:00 (IST)

अमेरिकी चुनाव का असर रुपये में 22 पैसे की बड़ी गिरावट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे टूटकर 84.31 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही अमेरिकी डॉलर सूचकांक में तेजी से रुपये में यह गिरावट देखने को मिली है. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा विदेशी पूंजी की सतत निकासी से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.

Advertisement
Nov 07, 2024 00:33 (IST)

विहिप ने ट्रंप को बधाई दी, बांग्लादेश का किया जिक्र

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में लोकतंत्र की साझा विरासत व मूल्यों के साथ भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे. अमेरिकी नेता ने हिंदू समाज की सुरक्षा की बात की और आश्वासन दिया कि उनके नेतृत्व में हिंदुओं पर कहीं भी हमला नहीं होगा. उन्होंने एक बयान में कहा, “हम उन्हें ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.” कुमार ने कहा, “हमें उम्मीद है कि उनके (ट्रंप) नेतृत्व में भारत-अमेरिका संबंध हमारी साझा विरासत व लोकतंत्र, लोगों की गरिमा व कानून के शासन के मूल्यों के साथ और मजबूत होंगे.”

Nov 06, 2024 23:46 (IST)

कौन हैं भारतीय मूल के कश्यप पटेल? जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप बना सकते हैं CIA चीफ

राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी कैबिनेट चुनेंगे. साथ ही कई सीनियर ऑफिसरों को अपॉइंट भी करेंगे. इनमें कश्यप 'कश' पटेल का नाम खासा चर्चा में है. कई रिपोर्ट में ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रंप कश्यप पटेल को अमेरिका में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी CIA के हेड की जिम्मेदारी दे सकते हैं. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
Nov 06, 2024 23:05 (IST)

ट्रंप का जीतना अफसोसजनक, कमला हैरिस जीततीं तो ऐतिहासिक होता : मणिशंकर अय्यर

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर अफसोस जताया है. साथ ही उन्होंने ट्रंप को पतित व्यक्ति बताते हुए चुनाव हारने वाली भारतीय मूल की उम्मीदवार कमला हैरिस के प्रति सहानुभूति दिखाई है. मणिशंकर अय्यर ने कहा, “मुझे यह बात बहुत अफसोसजनक लगती है कि ऐसे व्यक्ति, जिन्हें अमेरिका की अदालत ने ही गंभीर अपराधी बताया है, उसे अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया है. इस तरह के व्यक्ति को इतने बड़े पद पर देखना दुखद है. मुझे इस पर भी अफसोस है कि कमला हैरिस नहीं जीतीं. यदि कमला हैरिस जीततीं, तो वह अमेरिका की पहली महिला और भारत से संबंध रखने वाली पहली राष्ट्रपति बन सकती थीं. यह एक ऐतिहासिक और सकारात्मक कदम होता.”

Nov 06, 2024 23:02 (IST)

पूरी दुनिया करती है आपसे प्यार : PM मोदी से बोले डोनाल्ड ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने फोन करके डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी. पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए X पर पोस्ट किया, "मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत हुई, उनकी शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी. प्रौद्योगिकी, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं."

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान ट्रंप ने मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं और भारतीय प्रधानमंत्री उन शुरुआती वैश्विक नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने जीत के बाद बात की है. ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है, भारत एक अद्भुत देश है और वह एक शानदार व्यक्ति हैं.

Nov 06, 2024 22:39 (IST)

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर दी US राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई

Nov 06, 2024 21:12 (IST)

हरिद्वार में साधु-संतों ने मनाया डोनाल्ड ट्रंप की जीत का जश्न

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है. वह दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभालेंगे. इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी चुनाव में मिली जीत का जश्न भारत में भी देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड के हरिद्वार में साधु-संतों ने ट्रंप की जीत पर खुशी जाहिर की. महामंडलेश्वर स्वामी वेदमूर्ति नंद महाराज ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी और कहा, "उन्होंने (डोनाल्ड ट्रंप) अमेरिका को फिर से महान बनाने का जो नारा दिया था, आज वह नारा पूर्ण रूप से सफल साबित हुआ. अब अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप फिर से काबिज होंगे. ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने से पूरे विश्व में शांति आएगी. अगर मानवता के कोई रक्षक हैं तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं। हम लोगों ने उनके लिए जो यज्ञ किया, आज वह पूरा हुआ है."

Nov 06, 2024 20:45 (IST)

चीन के प्रति ट्रंप का सख्त रुख होना भारत के लिए अच्छा: थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के साथ भारत-अमेरिका संबंधों में बुनियादी निरंतरता बनी रहेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि ट्रंप का चीन के प्रति सख्त होना भारत के लिए अच्छा है. विदेश मामलों संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष और पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर ने ट्रंप के सत्ता में आने के नजरिये से आव्रजन और व्यापार को लेकर चिंता भी व्यक्त की और कहा कि अमेरिकी नेता का कई मामलों पर ‘‘लेन-देन का रवैया’’ है.

थरूर ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सच कहूं तो इस नतीजे से कोई बड़ा आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि ट्रंप कुछ समय से खुली किताब हैं. वह चार साल तक राष्ट्रपति रहे, इसलिए हमारे पास उनसे सामंजस्य बनाने का अनुभव है। वह विभिन्न मुद्दों पर काफी मुखर रहे हैं."

Nov 06, 2024 20:43 (IST)

US चुनाव परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम और डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई. ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क समेत कई प्रयोक्ताओं ने तीखी टिप्पणियों से लेकर कटाक्ष वाले कई पोस्ट किए. जैसे ही शुरुआती नतीजे आने शुरू हुए, मस्क उन लोगों में से थे जिन्होंने सबसे पहले पोस्ट करना शुरू किया. उन्होंने 2022 की अपनी तस्वीर का फिर से इस्तेमाल किया, जब वे सिंक लेकर ‘एक्स’ के मुख्यालय में गए थे। इस बार भी उन्होंने वही शीर्षक दिया ‘‘लेट दैट सिंक इन’’ लेकिन पृष्ठभूमि अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय सह निवास ‘व्हाइट हाउस’ की थी. एक घंटे बाद, उन्होंने स्पेसएक्स के रॉकेट स्टारशिप की एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें लिखा था ‘‘भविष्य शानदार होने वाला है." अन्य मीम में ट्रंप का एक छेड़छाड़ कर तैयार किया वीडियो भी शामिल था, जिसमें वह फिल्म ‘‘बाजीराव मस्तानी’’ के रणवीर सिंह के गाने ‘‘मल्हारी’’ पर नाच रहे थे.

Nov 06, 2024 19:48 (IST)

नाटो महासचिव ने दी ट्रंप को बधाई

नाटो महासचिव मार्क रूटे ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए गठबंधन की मजबूती पर जोर दिया. रूटे ने पोस्ट किया, "उनका नेतृत्व फिर से हमारे गठबंधन को मजबूत बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होगा. मैं ताकत के माध्यम से शांति को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं."

Nov 06, 2024 19:22 (IST)

ट्रंप की जीत से भारत-US संबंध और मजबूत होंगे: ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी के बाद भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे क्योंकि दोनों देशों के बीच सहयोग पर्यावरण से लेकर प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र तक फैला हुआ है. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में ट्रंप ने अमेरिकी विदेश नीति में सुधार की बात कही थी, जिसमें ‘अमेरिका फर्स्ट (प्रथम)’ के सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित किया गया था. उन्होंने विदेशी वस्तुओं पर शुल्क लगाने की भी बात की थी जिसे लेकर नयी दिल्ली में चिंताएं बढ़ गई थीं. सिंधिया की टिप्पणी से संकेत मिलता है कि भारत इस बात को लेकर आशावादी है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे मजबूत सैन्य ताकत के साथ निर्बाध व्यापार और आर्थिक संबंध बनाये रखेगा.

Nov 06, 2024 19:19 (IST)

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में US के साथ व्यापार में चीन से बेहतर स्थिति में होगा भारत: विशेषज्ञ

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से भारत के लिए नए अवसर खुलेंगे, हालांकि आयात और एच1बी वीजा नियमों पर अंकुश लगाने का फैसला हुआ तो फार्मा और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) जैसे कुछ क्षेत्रों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. विशेषज्ञों ने बुधवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दोस्ती का भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. हालांकि, भारत को आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग बनाए रखने के लिए अपनी रणनीतियों को बदलना पड़ सकता है. नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, ‘‘ट्रंप का राष्ट्रपति बनना भारत के लिए एक नया अवसर हो सकता है। ट्रंप उन देशों पर शुल्क और आयात प्रतिबंध लगाएंगे, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि वे अमेरिका के अनुकूल नहीं हैं. इनमें चीन और यहां तक ​कुछ यूरोपीय देश शामिल हैं. अगर ऐसा हुआ तो इससे भारतीय निर्यात के लिए बाजार खुल सकते हैं."

Nov 06, 2024 18:47 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप को गौतम अदाणी ने दी जीत की बधाई

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई है. उन्होंने बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "अगर दुनिया में कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वास पर अडिग रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं. अमेरिका के लोकतंत्र को अपने लोगों को सशक्त बनाते और देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखते देखना बेहद रोमांचक है. अमेरिका 47वें चयनित राष्ट्रपति को बधाई."

Nov 06, 2024 18:31 (IST)

ट्रंप की जीत से इमरान खान के समर्थकों में खुशी की लहर

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों में खुशी की लहर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इमरान खान के समर्थक खुशी जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि इसके बाद से इमरान खान की मुश्किलें कम होंगी.

Nov 06, 2024 18:22 (IST)

अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया. भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 तक उन्होंने 277 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए थे जो कि बहुमत के 270 के जादुई आंकड़े से कहीं अधिक थे. हालांकि, राज्यों को आधिकारिक परिणामों की घोषणा करने में कई दिन या सप्ताह लगेंगे क्योंकि उन्हें औपचारिकताएं और मतगणना पूरी करनी होगी, लेकिन परंपरा के अनुसार मीडिया ने मतगणना के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया. 78 साल की उम्र में, वह व्हाइट हाउस में कदम रखने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. 

Nov 06, 2024 18:20 (IST)

ट्रंप की जीत : हारने के बाद फिर व्हाइट हाउस पहुंचने वाले दूसरे राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया. 78 साल की उम्र में, वह व्हाइट हाउस में कदम रखने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. वह पराजित होने के बाद चुने जाने वाले अमेरिकी इतिहास के दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम थी जो 1892 में दूसरी बार चुनाव जीते थे. डोनाल्ड ट्रंप की यह दूसरी जीत इस लिहाज से भी खास है कि इस बार रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया है.

Nov 06, 2024 18:18 (IST)

भारतीय उद्योग जगत को ऊर्जा और IT सेक्टर में ट्रंप की नीतियों के सफल होने की उम्मीद

भारतीय उद्योग जगत अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत का स्वागत कर रहा है. भारतीय उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रंप की नीतियां न केवल अमेरिका के लिए बल्कि विश्व अर्थव्यवस्था, खासकर भारत के लिए भी सफल साबित होंगी. विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप के फिर से सत्ता में आने के बाद भारत-अमेरिका व्यापार का दायरा अगले स्तर तक बढ़ जाना चाहिए. पीएचडीसीसीआई के मुख्य अर्थशास्त्री और उप महासचिव डॉ. एसपी शर्मा ने कहा कि ट्रंप की जीत एक ऐतिहासिक घटनाक्रम है, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था करीब 30 ट्रिलियन डॉलर के आकार के साथ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. शर्मा ने कहा, "हमारे निवेश परिदृश्य एक नए स्तर तक बढ़ेंगे, क्योंकि हमें ट्रंप से काफी उम्मीदें हैं, जो हमेशा द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के पक्ष में हैं. आने वाले समय में द्विपक्षीय व्यापार के फलने-फूलने की उम्मीद है."

Nov 06, 2024 18:02 (IST)

वो योद्धा हैं और वह लौटेंगी : कमला हैरिस के पैतृक गांव के लोगों ने कहा

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस भले ही डोनाल्ड ट्रंप से हार गई हों लेकिन वह वापसी करेंगी क्योंकि हैरिस एक योद्धा हैं. हैरिस के पैतृक गांव थुलासेंद्रपुरम के लोगों ने बुधवार को यह बात कही. सुबह से ही गांव के लोग टेलीविजन के आगे टकटकी लगाए बैठे थे और चुनाव परिणामों पर बारीकी से नजर रख रहे थे. कई लोगों ने मीडिया वेबसाइटों पर भी रुझान देखे. कई लोग हैरिस की जीत की प्रार्थना के लिए श्री धर्म सास्था पेरुमल मंदिर भी गये. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की तिरूवरूर जिला इकाई के प्रतिनिधि और थुलसेंद्रपुरम गांव के नेता जे सुधाकर ने बताया, “हम उनकी (हैरिस की) जीत की उम्मीद कर रहे थे और हमने दिवाली से भी बड़े जश्न की योजना बनाई थी.”

उन्होंने कहा, “हमने पटाखे जलाने, मिठाई बांटने, मंदिर में पूजा करने और सामुदायिक भोज का आयोजन करने की व्यवस्था की थी लेकिन सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा हैं. यह एक कठिन लड़ाई थी और आपको उनकी (हैरिस की) जोरदार टक्कर की भावना की प्रशंसा करनी चाहिए. वह एक योद्धा है और वापसी करेंगी.”

Nov 06, 2024 17:34 (IST)

PM मोदी का ट्रंप को बधाई देने वाला पोस्ट वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी. पीएम मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप के साथ चार तस्वीरें शेयर की. खास बात यह है कि पीएम मोदी का पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है. कुछ ही घंटों में पीएम मोदी के इस पोस्ट को 10.6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जिसमें दोनों नेताओं की खास दोस्ती नजर आ रही है. पहली तस्वीर में पीएम मोदी और ट्रंप गले मिलते दिखाई दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट पर जो दूसरी फोटो शेयर की है, वो उस वक्त की है जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत दौर पर आए थे और पीएम मोदी खुद उनके स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. तीसरी तस्वीर पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की है. चौथी फोटो पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की साल 2019 में फ्रांस में हुए जी7 समिट की है. इन फोटो में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच खास बॉन्डिंग दिखाई दे रही है.

Nov 06, 2024 17:31 (IST)

राहुल गांधी ने दी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई

राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "डोनाल्ड ट्रंप, आपकी जीत पर बधाई, अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता के लिए शुभकामनाएं." उन्होंने कहा, "कमला हैरिस को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकमानाएं."

Nov 06, 2024 17:26 (IST)

ट्रंप के US राष्ट्रपति बनने से जलवायु संकट और गहराएगा: नीति विशेषज्ञ

अंतरराष्ट्रीय नीति विशेषज्ञों ने बुधवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन वैश्विक जलवायु न्याय के लिए एक गहरा झटका है तथा अंतरराष्ट्रीय समझौतों के प्रति उनकी उपेक्षा और जलवायु वित्त प्रदान करने से इनकार करने से संकट और गहरा होगा. दिल्ली स्थित विचारक संस्था ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट’ की महानिदेशक सुनीता नारायण ने कहा कि ट्रंप का अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव वैश्विक जलवायु प्रयासों के लिए एक “बड़ा झटका” होगा, खासकर यदि वह मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम (आईआरए) जैसी महत्वपूर्ण घरेलू नीतियों को वापस ले लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ऐतिहासिक रूप से वैश्विक जलवायु प्रयासों में पीछे रह गया है, विशेष रूप से कमजोर देशों के लिए वित्तीय सहायता, डीकार्बोनाइजेशन और विकासशील देशों के लिए वित्तीय प्रतिबद्धताओं के मामले में, तथा ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से स्थिति और भी खराब हो जाएगी.

Nov 06, 2024 17:23 (IST)

ट्रंप की 2024 विक्ट्री स्पीच में 2016 का 'तड़का', समझिए कैसे

डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले साल 2016 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि, वो 2020 का चुनाव जो बाइडेन से हार गए थे. दूसरे विश्व युद्ध के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के गैप के बाद ही दोबारा सत्ता हासिल कर ली है. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया. ट्रंप ने कहा कि यह पल देश को ‘उबरने' में मदद करेगा.  टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

Nov 06, 2024 17:21 (IST)

टेलर स्विफ्ट से लेकर लेडी गागा तक... ट्रंप ने सबको कर डाला बोल्‍ड

अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत कई मायनों में खास है. ट्रंप दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने जा रहे हैं. ऐसा सालों बाद हुआ है, जब कोई अमेरिकन अलग-अलग टर्म (लगातार नहीं) के लिए राष्‍ट्रपति बन रहा है. ट्रंप सभी '7 स्विंग स्‍टेट्स' में भी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर हैं, जो ऐतिहासिक पल है. इधर, ज्‍यादातर एग्जिट पोल भी गलत साबित हुए, जो ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्‍कर के दावे कर रहे थे. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

Nov 06, 2024 17:09 (IST)

VIDEO : डोनाल्ड ट्रंप की जीत के भारत के लिए क्या हैं मायने?

Nov 06, 2024 17:07 (IST)

चुनाव परिणाम बाइडन पर भी जनादेश है : पूर्व राजनयिक पी फेबियन

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की पूरी संभावना के बीच एक पूर्व भारतीय राजनयिक ने बुधवार को कहा कि चुनाव परिणाम मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी जनादेश है. इटली में भारत के राजदूत रहे के पी फेबियन ने कहा कि ट्रंप चाहेंगे कि "यूक्रेन युद्ध खत्म हो जाए."  फेबियन ने कहा, "चुनाव में कमला हैरिस उम्मीदवार थीं, लेकिन यह (जो) बाइडन पर भी जनादेश है... क्योंकि, वह (कमला हैरिस) उपराष्ट्रपति थीं और बाइडन ने उन्हें नामित किया था. इसलिए, आंशिक रूप से, उन्हें अर्थव्यवस्था के संबंध में बाइडन की नीतियों का बोझ उठाना पड़ा."

Nov 06, 2024 17:03 (IST)

ट्रंप के आने के बाद पेरिस समझौते का भविष्य अधर में : जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत सुनिश्चित होने के बाद बुधवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन से जुड़े वर्ष 2015 के पेरिस समझौते का भविष्य अधर में पड़ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि अमेरिका फिर से इस समझौते से पीछे हट गया, तो यह विनाशकारी होगा. रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप ने आश्चर्यजनक वापसी की है. निस्संदेह, ऐसा क्यों और कैसे हुआ, इसका अगले कुछ हफ्तों में विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा. साथ ही यह सवाल भी उठेगा कि इस वापसी का अमेरिका और बाकी दुनिया के लिए क्या मतलब है. यह निश्चित है कि जलवायु परिवर्तन पर 2015 के पेरिस समझौते का भविष्य अब अधर में है. यदि अमेरिका फिर से इस समझौता से पीछे हट गया, तो यह विनाशकारी होगा."

Nov 06, 2024 16:46 (IST)

कमला हैरिस का हमला डोनाल्ड ट्रंप ने कैसे कर दिया फेल, जीत की 6 बड़ी वजह जानिए

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ऐतिहासिक है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का सीधा मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से रहा. अमेरिका के चुनावी इतिहास में 130 साल में यह पहली बार हुआ है कि पूर्व राष्ट्रपति जो पिछला चुनाव हार गया हो फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहा हो. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के कुछ अहम कारण जो अभी तक के सर्वेक्षणों और लोगों की राय से सामने आए हैं वह कुछ इस प्रकार हैं. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

Nov 06, 2024 16:41 (IST)

मैं युद्ध शुरू नहीं, खत्म करूंगा : डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में कहा कि मैं कोई युद्ध शुरू नहीं करूंगा, बल्कि जो युद्ध जारी हैं, उन्हें रोक दूंगा. ट्रम्प ने कहा, "चार साल तक (ट्रम्प के कार्यकाल के दौरान) कोई युद्ध नहीं हुआ. सिवाय इसके कि हमने आईएसआईएस को हराया."

Nov 06, 2024 16:31 (IST)

US में ट्रंप की जीत की संभावना से IT कंपनियों के शेयरों में तेजी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और फार्मा शेयरों में भारी लिवाली से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजारों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. इस दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स ने दूसरे दिन भी बढ़त जारी रखी और यह 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 80,378.13 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सूचकांक 1,093.1 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 80,569.73 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 अंक पर बंद हुआ. 

Nov 06, 2024 16:30 (IST)

एक सितारे का जन्म : ट्रंप ने बांधे मस्क की तारीफों के पुल

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, ने बुधवार को एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका को उनके रूप में एक 'नया सितारा' मिला है. उन्होंने इस दौरान अरबपति बिजनेसमैन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों के बीच अपनी विक्ट्री स्पीच में उन्होंने एक्स के मालिक को 'सुपर जीनियस' कहा. ट्रंप ने कहा कि मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस ने पिछले महीने दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में आए तूफान हेलेन के दौरान 'बहुत से लोगों की जान' बचाने में मदद की. 

ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, "मैंने एलन से कहा कि उन्हें उत्तरी कैरोलिना में इसकी बहुत, बहुत सख्त जरूरत है, क्या आप इसे उपलब्ध करा सकते हैं? उन्होंने इसे वहां इतनी तेजी से उपलब्ध कराया; जो अविश्वसनीय था. इसने बहुत से लोगों की जान बचाई."

Nov 06, 2024 16:24 (IST)

इतिहास की सबसे बड़ी वापसी : बेंजामिन नेतन्याहू दी ट्रंप को बधाई

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए X पर पोस्ट किया, "प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रम्प, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी पर बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत है. इजरायल और अमेरिका के बीच बढ़िया गठजोड़ के लिए एक प्रतिबद्धता प्रदान करती है. यह बहुत बड़ी जीत है!"

Nov 06, 2024 16:12 (IST)

हम अमेरिकियों की पसंद का सम्मान करते हैं : चीन

डोनाल्ड ट्रंप का सीधे जिक्र किए बिना चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक ब्रीफिंग में कहा कि हम आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और आपसी सहयोग के सिद्धांतों के आधार पर चीन-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाना और संभालना जारी रखेंगे. और हम अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करते हैं.

Nov 06, 2024 16:06 (IST)

CNN प्रोजेक्शन : ट्रंप ने जीता विस्कॉन्सिन

सीएनएन ने प्रोजेक्ट किया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन में जीत हासिल करेंगे. विस्कॉन्सिन में 10 इलेक्टोरल वोट दांव पर हैं.

Nov 06, 2024 16:04 (IST)

235 साल... अमेरिका को पहली महिला राष्ट्रपति के लिए अभी और करना होगा इंतजार

यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के नतीजों ने एक बार फिर देश में महिला राष्ट्रपति होने की संभावना को खत्म कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस की दौड़ में विजेता बन कर उभरे जबकि ड्रेमोक्रेट कमला हैरिस उनसे काफी पीछे रह गईं. 1788-89 में अमेरिका में पहला राष्ट्रपति चुनाव हुआ था. अधिकांश इतिहासकार और लेखक मानते हैं कि विक्टोरिया वुडहुल 1872 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाली पहली महिला थीं. हालांकि देश को पहली महिला राष्ट्रपति मिलने का इतंजार 235 वर्ष लंबा हो गया है. अमेरिका न सिर्फ दुनिया की आर्थिक और सैन्य महाशक्ति बल्कि कई लोग इसे लोकंत्रत के सर्वोत्तम उदाहरण के रूप में भी मानते हैं. लेकिन सर्वोच्च पद पर किसी महिला का न होना देश के लोकतांत्रिक स्वरूप पर सवालिया निशाना खड़े करता है.

अमेरिका में कई उच्च पदों को महिलाएं संभाल चुकी हैं. संसद के दोनों सदनों में महिलाओं की मौजूदगी रही है. आखिर बात जब देश के सर्वोच्च पद की आती है तो अमेरिका का रिकॉर्ड जीरो है. आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन पद के काफी नजदीक पहुंचीं लेकिन हार गई. उन्हें ट्रंप से करीब 28 लाख अधिक पापुलर वोट मिले लेकिन चुनाव ट्रंप ने जीता क्योंकि उन्होंने इलेक्टोरल कॉलेज का बहुमत प्राप्त कर लिया.

Nov 06, 2024 16:00 (IST)

पुतिन नहीं देंगे ट्रंप को जीत की बधाई : क्रेमलिन

डोनाल्ड ट्रम्प को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जीत की बधाई नहीं देंगे.  क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा, "हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम एक ऐसे देश के बारे में बात कर रहे हैं जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे खिलाफ युद्ध में शामिल है."

Nov 06, 2024 15:49 (IST)

आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक : ट्रंप की जीत पर ब्रिटेन के PM

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर डोनल्ड ट्रंप को बधाइयों का सिलसिला जारी है. पीएम मोदी के साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने भी उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं. स्टॉर्मर ने कहा कि ब्रिटेन और अमेरिका के बीच गहरे संबंध बने रहेंगे.  स्टॉर्मर ने कहा, ‘चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई हो ट्रंप. मैं आने वाले सालों में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’

Nov 06, 2024 15:17 (IST)

मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्रंप को जीत पर बधाई दी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और कहा कि ‘हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.’’ खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, साझा हितों और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है. उन्होंने कहा, ‘‘हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.’’

Nov 06, 2024 15:02 (IST)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ट्रंप को दी जीत की बधाई

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत पर बधाई. उन्होंने अमेरिका संग रिश्तों पर जोर देते हुए कहा, 'सबसे करीबी सहयोगी के रूप में, हम अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. ये साझेदारी आर्थिक विकास और सुरक्षा से लेकर नवाचार और प्रौद्योगिकी तक के क्षेत्रों में आगे बढ़ेगी. 

Nov 06, 2024 14:53 (IST)

अमेरिका में अवैध तरीके से घुसना बंद हो-ट्रंप

अपनी विक्ट्री स्पीच में ट्रंप ने एक बार फिर अवैध अप्रवास का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हमें लोगों को लीगत रास्ते से अमेरिका में प्रवेश देना है. उन्होंने कहा कि हम अमेरिका की सुरक्षा के लिए बॉर्डर को सील करेंगे उसकी सुरक्षा को मजबूत करेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने वालों की एंट्री बंद होनी चाहिए. 

Nov 06, 2024 14:48 (IST)

ये सिर्फ एलन मस्क ही कर सकते थे-ट्रंप

ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में एलन मस्क का जमकर जिक्र किया. उन्होंने उनके स्पेस शिप का जिक्र किया. ट्रंप इस सफलता से इतने खुश थे कि उन्होंने कहा कि यह काम बस मस्क ही कर सकते थे. उन्होंने बताया कि वह करीब 45 मिनट तक स्पेस शिप को देखकर दंग रह गए थे. वह अपना फोन तक उठाना भूल गए थे.

Nov 06, 2024 14:43 (IST)

इजरायल के पीएम में ट्रंप ने दी बधाई

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप, इतिहास के सबसे बड़े कमबैक पर बधाई.

Nov 06, 2024 14:12 (IST)

ट्रंप ने किया खुद पर हुए जानलेवा हमले का जिक्र

ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हुए जानलेवा हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हें कई लोगों ने कहा था कि भगवान ने किसी खास मकसद से उनकी जिंदगी बचाई है और यह मकसद था अपने देश को बचाना और अमेरिका को महान बनाना. 

Nov 06, 2024 13:49 (IST)

पीएम मोदी ने ट्रंप को दी जीत की बधाई

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. उन्होंने बहुमत का 277 का आंकड़ा छू लिया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जीत की बधाई दी है. 

Nov 06, 2024 13:35 (IST)

परिवार संग ट्रंप का विक्ट्री भाषण

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में एक कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों को संबोधित किया. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक,इस दौरान उन्होंने हर दिन अमेरिकी लोगों के लिए लड़ना जारी रखने की कसम खाई और देश को "स्वर्ण युग" में ले जाने का वादा किया. मंच पर उनके साथ उनका परिवार, जिसमें उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, साथ ही उनके साथी जेडी वेंस और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन भी मौजूद रहे.

Nov 06, 2024 13:21 (IST)

ऐसी राजनीतिक जीत पहले नहीं देखी-ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने इतिहास बनाया है. ऐसी राजनीतिक जीत हमने पहले कभी नहीं देखी.स्विंग स्टेट्स के लोग भी हमारे साथ हैं. उन्होंने अमेरिका के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सीनेट जीतना शानदार है. 

Nov 06, 2024 13:17 (IST)

ट्रंप ने की एलन मस्क की तारीफ

ट्रंप ने अगले चार सालों को अमेरिका का स्वर्णिम काल बताया. उन्होंने कहा कि हम अपने बॉर्डर सील करेंगे. अपने विजयी भाषण में उन्होंने एलन मस्क की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने एलन मस्क को नया स्टार कहकर संबोधित किया. 

Nov 06, 2024 13:09 (IST)

US election result LIVE: ट्रंप ने अपने परिवार को दिया जीत का श्रेय

ट्रंप में अपनी विक्ट्री स्पीच के दौरान अपनी पत्नी का भी जिक्र किया. उन्होंने अपने पत्नी और बच्चों को भी इस जीत का श्रेय दिया. इस दौरान वह अपनी सास अमाल्या को याद करना नहीं भूले. 

Nov 06, 2024 13:08 (IST)

हमें ऐतिहासिक और पावरफुल बहुमत मिला-ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को मरहम की जरूरत है. इस कमरे में आपके प्यार को मैं महसूस कर रहा हूं. मैं आपको बहुत खुशी और गर्व के पल दूंगा. अमेरिका ने हमें ऐतिहासिक और पावरफुल बहुमत दिया है.हम सेनेट पर छा गए हैं.

Nov 06, 2024 13:05 (IST)

आखिरी सांस तक आपके लिए काम करूंगा-ट्रंप

जीत के बाद अपने विजय भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, "हर दिन, अपने शरीर की आखिरी सांस तक मैं आपके और आपके बच्चों के लिए काम करता रहूंगा.यह अमेरिका का स्वर्णकाल है. हम सब मिलकर अमेरिका को फिर महान बनाएंगे नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और पेंसलवेनिया हमने जीता, हम अलास्का में भी जीत रहे हैं. हम 315 के पार जाएंगे."

Nov 06, 2024 13:03 (IST)

ट्रंप का विक्ट्री भाषण

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में 277 इलेक्टोरल वोट हासिल करने के बाद ट्रंप अपने परिवार समेत मंच पर मौजूद हैं. वह अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं. 

Nov 06, 2024 12:57 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने छुआ बहुमत का आंकड़ा

डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. ट्रंप की पार्टी को 270 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. वह अपना विजयी भाषण देने के लिए स्टेज पर मौजूद हैं.

Nov 06, 2024 12:52 (IST)

थोड़ी देर में ट्रंप का संबोधन

अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज की जीत की भविष्यवाणी के बीच डोनाल्ड ट्रंप कुछ ही देर में अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे. वह लगातार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.  ट्रंप की पार्टी को 277 और कमला हैरिस की पार्टी को 214 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे, ये दावा भी फॉक्स न्यूज ने किया है.

Nov 06, 2024 12:45 (IST)

पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की जीत

डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में भी जीत हासिल कर ली है. नॉर्थ कैरोलिना हाउस की तीन सीटों के नतीजे पलट गए हैं. 

Nov 06, 2024 12:39 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप 267 सीटों पर आगे

अमेरिका में फॉक्स न्यूज ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत का ऐलान कर दिया है. वहीं ट्रंप 267 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं कमला हैरिस 214 सीटों पर सिमटी हुई नजर आ रही हैं. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिलेगे.

Nov 06, 2024 12:30 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने जीता राष्ट्रपति चुनाव- फॉक्स न्यूज

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने उन्हें जीत की बधाई भी दे दी है. ये ऐलान फॉक्स न्यूज ने किया है. 

Nov 06, 2024 12:02 (IST)

सातों स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप आगे

सत्ता दिलाने वाले सातों स्विंग स्टेट में ट्रंप की आंधी. यहां से डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. कमला हैरिस पीछे हैं.

Nov 06, 2024 11:53 (IST)

ट्रंप को मैजिक नंबर के लिए 23 सीटों की जरूरत

अमेरिकी चुनाव में अब कमला हैरिस फिर पिछड़ती दिख रही हैं. इलेक्टोरल कॉलेज के रुझानों में वह 210 सीटों पर अटक गई हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने 247 सीटों पर बढ़त बना ली है. अब डोनाल्ड ट्रंप को मैजिक नंबर तक पहुंचने के लिए सिर्फ 23 सीटों की जरूरत है. 

Nov 06, 2024 11:33 (IST)

अमेरिकी चुनाव नतीजे LIVE : 246/210, कमला-ट्रंप में कांटे की टक्कर

अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी की ओर डोनाल्ड ट्रंप तेजी से बढ़ रहे हैं. ट्रंप जीत की तरफ लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वह 246 सीटों पर आगे चल रहे हैं. नहीं कमला हैरिस 210 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 

Nov 06, 2024 10:50 (IST)

सीनेट में रिपब्लिकन को मिला बहुमत

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, ओहियो और वेस्ट वर्जीनिया में सीटें हासिल करने और टेक्सास और नेब्रास्का में अपने उम्मीदवारों की जीत के बाद  रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया है. चार सालों में यह पहली बार है जब रिपब्लिकन कांग्रेस के ऊपरी सदन को नियंत्रित करेंगे. अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं, तो उनके पास सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों, संघीय न्यायाधीशों और कैबिनेट नियुक्तियों की पुष्टि करने का अधिकार होगा. 

Nov 06, 2024 10:43 (IST)

पोलिंग बूथों पर बम की धमकी के पीछे कौन?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कई मतदान स्थलों पर बम की धमकियां दी गई थीं. अधिकारियों ने इसमें रूस की संदिग्ध भागीदारी की ओर इशारा किया है. एरिज़ोना, जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया सभी ने फर्जी धमकियों की सूचना दी थी, जिस वजह से कुछ समय के लिए मतदान बाधित हो गया था. पुलिस ने बम होने की जांच की लेकिन विस्फोटक मिलने की कोई सूचना नहीं मिली.

Nov 06, 2024 10:33 (IST)

अमेरिकी चुनाव में निर्वाचन मंडल की अहम भूमिका

अमेरिका में ट्रंप जीतेंगे या कमला हैरिस, ये तो थोड़ी देर में साफ हो जाएगा. वोटों की गिनती लगातार जारी है. अमेरिकी चुनाव में भी निर्वाचन मंडल की अहम भूमिका होती है. अमेरिका में जनता राष्ट्रपति का चुनाव सीधे तौर पर नहीं करती है. अमेरिकी चुनाव के लिए जनता एक निर्वाचक मंडल का चुनाव करती है.अमेरिका की राष्ट्रीय व्यवस्थापिका यानी कांग्रेस में जितने सदस्य होते हैं. उतने ही निर्वाचक मंडल के सदस्य चुने जाते हैं. 

Nov 06, 2024 10:28 (IST)

कमला हैरिस ने वॉशिंगटन और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में चुनाव जीता

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. कुछ समय पहले तक वह रेस से लगभग बाहर चल रही थीं लेकिन अब बाजी फिर से पलट गई है. हैरिस ने फिर से मुकाबले में वापसी कर ली है. वह वॉशिंगटन और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में चुनाव जीत गई हैं.

Nov 06, 2024 10:24 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप 230 सीटों पर आगे

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बहुत ही करीब हैं. वह 230 सीटों पर आगे चल रहे हैं. अब तक बहुत से राज्यों में वह जीत हासिल कर चुके हैं. ट्रंप ने अब नॉर्थ कैरोलिना भी जीत लिया है. फ्लोरिडा, इंडियाना, केंटकी, लुइसियाना मिसौरी, मिसिसिपी में भी वह जीत हासिल कर चुके हैं.

Nov 06, 2024 10:17 (IST)

सस्पेंस अभी बाकी है, मुकाबले में लौटीं कमला हैरिस

ट्रंप 230 सीटों पर आगे हैं तो वहीं कमला हैरिस 205 सीटों पर आगे चल रही है. दोनों के बीच टक्कर कांटे की है. 1 घंटे पहले तक हैरिस ट्रंप से काफी पिछड़ गई थीं. अब बाजी कभी भी पलट सकती है. साल 2020 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. 

Nov 06, 2024 10:08 (IST)

अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में वोटिंग खत्म

अमेरिका में रात के 11:30 बजे हैं. ईटी, और अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में वोटिंग खत्म हो गई है. 

Nov 06, 2024 10:06 (IST)

मिसौरी ने अबॉर्शन राइट्स की रक्षा के लिए किया वोट

एसोसिएटेड प्रेस के मुकाबिक, मिसौरी के वोटर्स ने एक बैलेट अमेंडमेंट को मंजूरी दे दी है, जो राज्य के संविधान में अबॉर्शन के  अधिकार की गारंटी देता है. यह फैसला देश में सबसे सख्त अबॉर्शन में से एक की अहम अस्वीकृति का प्रती

Nov 06, 2024 10:00 (IST)

मिल्वौकी में एबसेंट बैलेट्स में 75% गिनती पूरी

मिल्वौकी में सभी एबसेंट बैलेट्स में से करीब 75% की गिनती पूरी हो चुकी है.

Nov 06, 2024 09:57 (IST)

मिशिगन में वोटर्स को धमकाने वालों पर एक्शन

न्यायाधीश ने मिशिगन में वोटर्स  की रिकॉर्डिंग करने और उन्हें धमकाने वालों के खिलाफ निरोधक आदेश दिया है.

Nov 06, 2024 09:55 (IST)

जॉर्जिया की फुल्टन काउंटी में वोटों की गिनती पूरी

जॉर्जिया की फुल्टन काउंटी में वोटों की गिनती लगभग पूरी होने के करीब है. राज्य सचिव ने तुरंत चुनाव परिणाम घोषित करने की तारीफ की है. 

Nov 06, 2024 09:53 (IST)

ओरेगॉन में जीतीं कमला हैरिस

कमला हैरिस ओरेगॉन में चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दे दी है.

Nov 06, 2024 09:46 (IST)

ट्ंप की पार्टी को मिले 214 इलेक्टोरल वोट

डोनाल्ड ट्ंप की रिपब्लिकन पार्टी को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. 

Nov 06, 2024 09:44 (IST)

कमला हैरिस और ट्रंप में कांटे की टक्कर

कमला हैरि अब तक ट्रंप से काफी पीछे चल रही थीं. वह एक बार फिर से मुकाबले में वापस लौट आई हैं. वह ट्रंप को कांटे की टक्कर दे रही हैं.

Nov 06, 2024 09:36 (IST)

कैलिफोर्निया में कमला हैरिस की जीत

अमेरिका में रात के 11 बजे हैं. कैलिफोर्निया, इडाहो, ओरेगन और वाशिंगटन राज्यों में ईटी और वोटिंग बंद हो चुकी है. कैलिफोर्निया में कमला हैरिस ने जीत दर्ज कर ली है. 

Nov 06, 2024 09:33 (IST)

US election result LIVE: कैम्ब्रिया काउंटी में वोटिंग का समय बढ़ा, सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी से बैलेट स्कैनिंग बाधित

सीएनएन के मुताबिक, पेंसिल्वेनिया के राज्य सचिव अल श्मिट ने कहा कि कैम्ब्रिया काउंटी उन बैलेट की हाथ से गिनती कर रहा है जिन्हें सॉफ्टवेयर में परेशानी की वजह से आज स्कैन नहीं किया जा सका.  उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है.

Nov 06, 2024 09:28 (IST)

जीत की ओर ट्रंप, शेयर बाजार में उछाल

डोनाल्ड ट्रंप जैसे-जैसे बहुमत की तरफ बढ़ रहे हैं, इसका असर भारत के शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है. शेयर बाजार में  उछाल देखने को मिल रहा है.

Nov 06, 2024 09:26 (IST)

इन राज्यों में जीते डोनाल्ड ट्रंप

  • अलाबामा
  • अर्कांसस
  • फ्लोरिडा
  • इंडियाना
  • केंटकी
  • लुइसियाना
  • मिसौरी
  • मिसिसिपी
  • MONTANA
  • नॉर्थ डकोटा
  • नेब्रास्का
  • ओहियो
  • ओकलाहोमा
  • दक्षिण कैरोलिना
  • दक्षिणी डकोटा
  • टेनेसी
  • टेक्सास
  • यूटा
  • वेस्ट वर्जीनिया
  • व्योमिंग

Nov 06, 2024 09:25 (IST)

अब तक कमला हैरिस इन जगहों पर जीतीं

  • कोलोराडो

  • वरमोंट

  • रोड आइलैंड

  • न्यूयॉर्क

  • न्यू जर्सी

  • मैरीलैंड

  • मैसाचुसेट्स

  • इलिनोइस

  • डेलावेयर

  • कनेक्टिकट

Nov 06, 2024 09:20 (IST)

कंसास और लोवा में भी जीते ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कंसास और लोवा में भी जीत हासिल कर ली है. कमला हैरिस इन दोनों जगहों पर ट्रंप से आगे निकलने में कामयाब नहीं हो सकीं.

Nov 06, 2024 09:15 (IST)

एरिज़ोना में ट्रंप की अग्निपरीक्षा

एरिज़ोना ट्रंप के लिए जोखिम भरी ग्राउंड गेम रणनीति की अंतिम परीक्षा साबित हो सकता है. इस जगह के चुनावी नतीजों पर सबकी नजर है.

Nov 06, 2024 08:58 (IST)

मिल्वौकी: एबसेंट बैलेट की रीकाउंटिंग पूरी

मिल्वौकी ने 30,000 एबसेंट बैलेट की रीकाउंटिंग पूरी कर ली है. वोटों की गिनती तेजी से आगे बढ़ रही है.

Nov 06, 2024 08:54 (IST)

ट्रंप और कमला की जीत के कितने चाांस?

अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीत के चांस 69% और कमला हैरिस के जीत के चांस 31% हैं. हालांकि ट्रंप हैरिस से आगे चल रहे हैं. 

Nov 06, 2024 08:38 (IST)

नेवाडा के पोलिंग बूथों पर वोटर्स कर रहे इंतजार

नेवाडा के कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग बंद होने की वजह से वोटर्स को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. 

Nov 06, 2024 08:35 (IST)

मिसोसी,मोंटाना में जीते डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के मिसोसी,मोंटाना में भी डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. कमला हैरिस दोनों जगहों पर हार गई हैं. 

Nov 06, 2024 08:33 (IST)

रात 10 बजे तक खुलेंगे पेंसिल्वेनिया के दो पोलिंग बूथ

पेंसिल्वेनिया के दो पोलिंग बूथ रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. बम की धमकी से प्रभावित जगहों पर वोटर्स को एकजुट करने के लिए  ये पोलिंग बूथ देर रात तक खुले रहेंगे.

Nov 06, 2024 08:23 (IST)

कोलोराडो में डोनाल्ड ट्रंप की जीत

अमेरिका के कोलोराडो में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है. कमला हैरिस यहां से चुनाव हार गई हैं. 

Nov 06, 2024 08:21 (IST)

एरिज़ोना की अपाचे काउंटी को रात 9 बजे तक खुला रखने का आदेश

एरिज़ोना के न्यायाधीश ने एरिज़ोना की अपाचे काउंटी को स्थानीय समय के मुताबिक, रात 9 बजे तक खुला रखने का नियम लागू किया है. पहले वोटिंग का मुद्दा उठने के बाद यह आदेस दिया गया है.

Nov 06, 2024 08:17 (IST)

ट्रंप ने समर्थकों से की बातचीत

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के नतीजे आते देख ट्रंप ने मार-ए-लागो में अपने समर्थकों से बातचीत की. वहीं कमला हैरिस भी आज रात अपने समर्थकों को संबोधित कर सकती हैं. 

Nov 06, 2024 08:14 (IST)

जॉर्जिया में चुनाव रिजल्ट में हो रही देरी

जॉर्जिया की ग्विनेट काउंटी को "न्यायनिर्णय सॉफ़्टवेयर" की वजह से चुनाव रिजल्ट के लिए बहुत ही देरी का सामना करना पड़ रहा है

Nov 06, 2024 08:11 (IST)

ट्रंप ने 54.8 फीसदी वोटों के साथ बनाई बढ़त

अमेरिका में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है. एनबीसी न्यूज के एग्जिट पोल के अब तक के अनुमानों में डोनाल्ड ट्रंप 54.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, हैरिस 44.4 फीसदी वोटों के साथ  पिछड़ती दिख रहीं हैं.

Nov 06, 2024 08:09 (IST)

7 स्विंग स्टेट्स में कौन मारेगा बाजी?

अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटें है. इस चुनाव में कुल 7 स्विंग राज्य . ये राज्य किसी के पक्ष में भी पलट सकते हैं.

Nov 06, 2024 08:08 (IST)

ट्रंप आगे, कमला हैरिस पीछे

अमेरिका का अगला राष्‍ट्रपति कौन होगा, कुछ ही समय में ये साफ हो जाएगा.शुरुआती रुझानों में कमला हैरिस रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से काफी पीछे नजर आ रही हैं.

Nov 06, 2024 08:02 (IST)

विश्वसनीय राज्यों में ट्रंप की जीत

 डोनाल्ड ट्रंप ने विश्वसनीय राज्यों में जीत हासिल की है. वहीं कमला हैरिस ने भी कई जगहों पर कब्जा जमा लिया है.

Nov 06, 2024 07:57 (IST)

इलिनोइस और रोड आइलैंड में हैरिस की जीत

कमला हैरिस ने इलिनोइस और रोड आइलैंड में ट्रंप के खिलाफ चुनाव जीत लिया है.

Nov 06, 2024 07:56 (IST)

उम्मीद में कमला हैरिस के सहयोगी

कमला हैरिस के सहयोगियों को ट्रंप पर उनकी बढ़त का इंतजार है. सहयोगियों का कहना है कि हैरिस वापसी पर नजर बनाए हुए हैं. वह ट्रंप के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार हैं.

Nov 06, 2024 07:53 (IST)

एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी में वोटिंग के लिए कतार

कई राज्यों में मतदान खत्म होने से कुछ मिनट पहले एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी में सैकड़ों लोग वोट देने के लिए कतार में खड़े रहे.

Nov 06, 2024 07:50 (IST)

ओहियो में भी जीते डोनाल्ड ट्रंप

 टेक्सास के साथ ही ओहियो में भी डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है. दूसरी जगहों पर भी शुरुआती रुझानों में वह बढ़त बनाए हुए हैं. कमला हैरिस उनसे पिछड़ती नजर आ रही हैं. 

Nov 06, 2024 07:46 (IST)

अमेरिका के टेक्सास में डोनाल्ड ट्रंप की जीत

अमेरिका के टेक्सास में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. कमला हैरिस उनसे हार गई हैं. दूसरी जगहों पर भी लगातार वोटों की गिनती चल रही है.

Nov 06, 2024 07:39 (IST)

US Election Results: न्यूयॉर्क से जीतीं कमला हैरिस, कई राज्यों में दे रही है कांटे की टक्कर

कमला हैरिस न्यूयॉर्क से जीत चुकी हैं. कई राज्यों में अभी ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अभी तक आए रुझानों में 99 सीटों पर कमला हैरिस जबकि 120 सीटों पर डोनॉल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं.

Nov 06, 2024 07:36 (IST)

US Election Results: 15 राज्यों में मतदान खत्म हो रहे हैं, जिनमें बैटलग्राउंड एरिज़ोना, मिशिगन और विस्कॉन्सिन भी शामिल ह

सीएनएन के अमेरिकी चुनाव के तहत 15 राज्यों में मतदान खत्म हो रहे हैं. इनमें राज्यों में बैटलग्राउंड एरिजोना, मिशिगन और विस्कॉन्सिन भी शामिल हैं. 

Nov 06, 2024 07:23 (IST)

US Election Results: के मतदाताओं ने साबित किया कि उनके लिए अहम है गर्भपात को वैध बनाने का कानून

सीएनएन के पोल में पेंसिल्वेनिया के मतदाताओं के एग्जिट पोल के शुरुआती परिणामों के अनुसार, पेंसिल्वेनिया के लगभग दो-तिहाई मतदाताओं का कहना है कि अधिकांश या सभी मामलों में गर्भपात कानूनी होना चाहिए.

बिग पिक्चर यह है कि पेंसिल्वेनिया के मतदाता अपने शीर्ष मुद्दे के रूप में अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की स्थिति के बीच विभाजित हैं, 10 में से लगभग 3 प्रत्येक को अपने शीर्ष मुद्दे के रूप में चुनते हैं. इसके बाद लगभग 15 प्रतिशत मतदाताओं ने गर्भपात को अपने शीर्ष मुद्दे के रूप में चुना, 12 प्रतिशत ने आप्रवासन और 5 प्रतिशत से कम ने विदेश नीति को चुना.

Nov 06, 2024 07:17 (IST)

US Election Results:: डोनाल्ड ट्रम्प और रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर एक साथ देख रहे हैं चुनाव परिणाम

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर मिलकर अमेरिकी चुनाव नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं. अभी तक आए नतीजों में ट्रंप कई सीटें जीत चुके हैं.  

Nov 06, 2024 07:13 (IST)

US Election Results:: ट्रम्प ने दक्षिण कैरोलिना में हासिल की जीत

CNN की खबर के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना में जीत हासिल कर ली है

Nov 06, 2024 07:01 (IST)

US Election Results:: ट्रम्प ने 2 और राज्यों - मिसौरी और ओक्लाहोमा में जीत हासिल की

CNN की खबर के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने मिसौरी और ओक्लाहोमा में भी जीत हासिल कर ली है.

Nov 06, 2024 06:54 (IST)

यूएस नेटवर्क ने ट्रम्प को 3 में जबकि कमला हैरिस को 1 राज्य में विजेता बताया है

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में नजीते आने का सिलसिला जारी है. अभी तक कई राज्यों से जो शुरुआती रुझान आए हैं उनके मुताबिक कमला हैरिस के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे चल रहे हैं. इन सब के बीच यूएस नेटवर्क ने डोनाल्ड ट्रंप को तीन राज्यों में जबकि कमला हैरिस को एक राज्य में विजेता बताया है. 

Nov 06, 2024 06:31 (IST)

ट्रंप को बढ़त का अनुमान

एनबीसी न्यूज के एग्जिट पोल के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप 54.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कमला हैरिस का 44.4 फीसदी वोटों के साथ रेस में पिछड़ती दिख रहीं हैं.

Nov 06, 2024 06:30 (IST)

ट्रंप की इंडियाना, केंटकी और वेस्ट वर्जीनिया में जीत का अनुमान है

AP Vote Cast के एग्जिट पोल के अनुसार, ट्रंप की इंडियाना, केंटकी और वेस्ट वर्जीनिया में जीत का अनुमान है जबकि अभी तक कमला हैरिस को सिर्फ वर्मोंट में ही बढ़त मिलती दिख रही है.

Nov 06, 2024 06:07 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: CNN के एग्जिट पोल में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त

अमेरिका (America) में 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से भारतवंशी कमला हैरिस मैदान में हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एग्जिट पोल की शुरुआत हो गयी है.  इस बार के चुनाव में मतदाताओं ने लोकतंत्र को लेकर अपनी चिंताओं को बताया है साथ ही देश की आर्थिक हालत को लेकर भी वोटिंग की गई है. CNN के एग्जिट पोल में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त मिलता हुआ दिख रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर

Nov 06, 2024 05:33 (IST)

फिलाडेल्फिया में 182,000 वोटर्स ने इलेक्शन के शुरुआती दौर में किया वोट

अमेरिका चुनाव में फिलाडेल्फिया में 182,000 पंजीकृत मतदाताओं ने चुनाव के शुरुआती दौर में ही मतदान किया. सीएनएन की खबर के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि ये उन बचे हुए मतपत्रों के अलावा हैं जिन्हें शहर को अभी भी ड्रॉप-ऑफ स्थानों से उठाना है और मंगलवार को व्यक्तिगत रूप से डाले गए मतपत्र भी शामिल हैं.

Nov 06, 2024 04:59 (IST)

एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल में 70% से ज्यादा वोटर्स ने कहा- खतरे में है लोकतंत्र

एडिसन रिसर्च के नेशनल एग्जिट पोल के मुताबिक, पांच नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने वाले 73 फीसदी वोटर्स का मानना है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. एग्जिट पोल के नतीजों से पता चला है कि इस बार वोटर्स के लिए लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था प्रमुख मुद्दे रहे. 73 फीसदी वोटर्स ने माना कि लोकतंत्र को खतरा है जबकि 25 फीसदी का मानना है कि देश का लोकतंत्र सुरक्षित है.

Nov 06, 2024 04:18 (IST)

बहुमत का 270 का मैजिक नंबर मिलने पर भी कुर्सी से दूर रह सकते हैं कमला और ट्रंप, समझें कैसे

अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) भारत के आम चुनाव से बिल्कुल अलहदा है. इसमें कुछ ऐसे प्रावधान हैं, जो चौंकाते हैं. बहुमत मिलने के बाद भी 'पिक्चर बाकी है' का सीन है. मसलन अगर कहा जाए कि कोई बहुमत मिलने के बावजूद कुर्सी से दूर रह सकता है तो! चौंक गए ना. अमेरिकी चुनाव में ऐसा सीन बिल्कुल संभव है.अमेरिका के संविधान के मुताबिक जिस सियासी दल को निर्वाचक मंडल का 270 स्थान हासिल हो जाता है, उस दल के उम्मीदवार को राष्ट्रपति की कुर्सी मिल जाने की संभावना बढ़ जाती है. यहां जरा संभावना शब्द पर गौर फरमाइए. यानी बहुमत का आंकड़े तक पहुंचने के बाद भी राष्ट्रपति की कुर्सी पक्की नहीं हो जाती. आखिर ऐसी स्थिति बनती क्यों है, आइए इसे समझते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

Nov 06, 2024 03:45 (IST)

आयोवा काउंटी में वोटिंग मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. आयोवा के स्टोरी काउंटी में कुछ पोलिंग बूथ पर वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से नतीजों में कुछ विलंब हो सकता है. 

Nov 06, 2024 03:19 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे जो भी हों, हमारें रिश्ते आगे ही बढ़ेंगे : जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने अमेरिका के पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के दौरान उसके साथ अपने संबंधों में ‘‘लगातार प्रगति’’ देखी है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों, “अमेरिका के साथ उसके संबंध और मजबूत ही होंगे”.

यहां अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में जयशंकर ने क्वाड के भविष्य के बारे में भी आशा व्यक्त की। क्वाड में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं.

Nov 06, 2024 02:40 (IST)

कई मतदान केंद्रों पर बम की मिली धमकी

अमेरिका में कई मतदान स्थलों पर बम की धमकी मिली है. रूसी ईमेल डोमेन से मैसेज भेजे गए हैं. धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है. अटलांटा-क्षेत्र की कुछ जगहों पर बम की धमकियों के कारण मतदान के समय को बढ़ाने की मांग की गयी है. 

Nov 06, 2024 02:37 (IST)

कुछ ही समय में आने लगेंगे एग्जिट पोल

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान की समाप्ति के कुछ ही समय के बाद एग्जिट पोल की शुरुआत हो जाएगी. 

Nov 06, 2024 02:15 (IST)

US राष्ट्रपति चुनाव : मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाता

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाताओं का मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. सोमवार की रात दोनों उम्मीदवारों रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सात ‘स्विंग’ राज्यों में से सबसे बड़े इलेक्टोरल कॉलेज वाले पेंसिल्वेनिया में काफी समय बिताया.  विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा कराए गए सर्वेक्षणों में हैरिस (60) और ट्रंप (78) के बीच कड़ी टक्कर दिखी है, जबकि कुछ ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को मामूली बढ़त मिलने का अनुमान लगाया. पेंसिल्वेनिया के अलावा, अन्य महत्वपूर्ण राज्य एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना और विस्कॉन्सिन हैं.

Nov 06, 2024 02:13 (IST)

कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु के मंदिर में अभिषेक और पूजा अर्चना

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए मंगलवार को तमिलनाडु में उनके पैतृक गांव के एक मंदिर में चंदन और हल्दी से विशेष अभिषेक और खास तरह की पूजा-अर्चना की गई. स्थानीय पार्षद अरुलमोझी ने संवाददाताओं को बताया कि अगर वह (हैरिस) जीतती हैं तो गांव के नेता ‘अन्नदान’ (मुफ्त भोजन/सामुदायिक दोपहर भोज) का आयोजन करेंगे. इस बीच, हैरिस के तीन प्रशंसक यहां उनके ननिहाल पहुंचे और प्रार्थना में शामिल हुए.

Nov 06, 2024 02:12 (IST)

US राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे जो भी हों, हमारें रिश्ते आगे ही बढ़ेंगे : जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने अमेरिका के पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के दौरान उसके साथ अपने संबंधों में ‘‘लगातार प्रगति’’ देखी है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों, “अमेरिका के साथ उसके संबंध और मजबूत ही होंगे”.  

Nov 06, 2024 01:53 (IST)

फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में डोनाल्ड ट्रंप ने किया मतदान

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में मतदान किया। हैरिस ने ‘मेल-इन-बैलेट’ के जरिए मतदान किया, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ़्ते डेलावेयर में मतदान किया था.

Nov 06, 2024 01:53 (IST)

अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वपूर्ण दिन है: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान के दिन मंगलवार को कहा कि ‘‘अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है.’’मेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह देश के अधिकतर हिस्सों में मतदान शुरू हो गया. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. 

Nov 05, 2024 23:56 (IST)

हवाई स्टेट में सबसे आखिर में वोटिंग शुरू

US Election 2024: हवाई स्टेट में सबसे आखिर में वोटिंग शुरू हुई. भारतीय समयानुसार यहां मंगलवार देर रात 10:30 बजे वोटिंग शुरू हुई. इस चुनाव में करीब 8 करोड़ से ज्यादा यानी 39% वोटर्स पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए वोट कर चुके हैं. सबसे ज्यादा नॉर्थ कैरोलीना में 66% अर्ली वोटिंग हुई है.

Nov 05, 2024 23:42 (IST)

US इलेक्शन पर क्या कह रहा शेयर मार्केट?

आयोवा पोल के सर्वे में आने के बाद शेयर मार्केट के प्रिडिक्शन ट्रंप से हटकर कमला हैरिस की तरफ झुके हैं. कमला हैरिस ने हाल की अपनी रैलियों में कई ऐसे वादे किए हैं, जिनपर अमेरिका के लोग भरोसा करना चाहते हैं. जैसे हैरिस ने फूड और हाउसिंग कॉस्ट को कम करने की बात कही है.

Nov 05, 2024 23:05 (IST)

US इलेक्शन में मेरी जीत पक्की

रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में वोट डाल दिया है. वोटिंग के बाद ट्रंप ने अपनी जीत को लेकर भरोसा जताया. उन्होंने कहा, "ये अब तक का सबसे शानदार कैंपेन रहा. निश्चित रूप से मेरी जीत पक्की है.

Nov 05, 2024 22:12 (IST)

दोषी पाए जाने के बाद भी वोट करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

यूएस इलेक्शन में रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद भी वोट देंगे. उन्हें इसी साल जॉर्जिया के चुनावी नतीजों को पलटने, धमकी देने और जालसाजी के मामले में दोषी पाया गया था. वह पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बने जिन्हें किसी अपराध में दोषी पाया गया. वैसे फ्लोरिडा में गंभीर अपराधों में दोषी पाए गए लोगों को वोट करने में कई कठिनाइयां होती हैं, लेकिन ट्रंप को इससे कोई दिक्कत नहीं होने की बात कही जा रही है.

Nov 05, 2024 21:41 (IST)

न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में आ गया रिजल्ट

न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में नतीजे सामने आ गए. यहां सिर्फ 6 वोट थे. इनमें 4 रिपब्लिकन पार्टी के रजिस्टर्ड वोटर हैं. हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी को 3 और डेमोक्रेटिक पार्टी को 3 वोट मिले. रिपब्लिकन का एक वोटर पलट गया.

Nov 05, 2024 21:35 (IST)

फ्लोरिडा में मंगलवार की रात को आ सकता है रिजल्ट

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कॉर्ड बायर्ड के मुताबिक, यहां मंगलवार देर रात को चुनाव के नतीजे आ सकते हैं. 8.3 मिलियन लोगों ने अर्ली वोटिंग की थी. जबकि 560,000 लोगों ने मंगलवार सुबह बैलेट बॉक्स के जरिए वोट डाला है.

Nov 05, 2024 21:29 (IST)

US इलेक्शन में टाई हो जाए तो?

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टाई हो जाए तो कैसे होगा राष्ट्रपति का चयन?

Nov 05, 2024 21:26 (IST)

US Election 2024: चुनाव में ट्रंप और कमला हैरिस ने किए कौन से वादे?

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने इलिगल इमिग्रेंट्स को रोकने के लिए बॉर्डर सील करने और टैक्स में कटौती का वादा किया है. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया है कि राष्ट्रपति बनने के बाद वो रूस-यूक्रेन जंग को रोक देंगे. जबकि कमला हैरिस ने अबॉर्शन लॉ को खत्म करने और अबॉर्शन पर लगा बैन हटाने का वादा किया है. हैरिस ने इसके साथ ही फूड और हाउसिंग कॉस्ट को कम करने का वादा भी अमेरिका से किया है.

Nov 05, 2024 21:00 (IST)

अमेरिकी चुनाव की वजह से शेयर मार्केट में उछाल, डॉलर में गिरावट

मंगलवार को अमेरिकी चुनाव की वजह से प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी रही. जबकि डॉलर में गिरावट दर्ज की गई है.  वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक में वोटिंग शुरू होने के बाद फिर से उछाल आया. चीन के शंघाई और हांगकांग के शेयरों में भी मजबूती आई. जबकि यूरो, ब्रिटिश पाउंड और येन के मुकाबले डॉलर कमजोर हुआ.

Nov 05, 2024 20:25 (IST)

रिपब्लिकन पार्टी से उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने डाला वोट

रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने ओहायो के सिनसिनाटी के बूथ पर वोट डाला. वोटिंग से पहले वे अपनी भारतवंशी पत्नी ऊषा और बच्चों के साथ चर्च गए थे. वेंस ने अपनी जीत की उम्मीद जताई है.

Nov 05, 2024 19:39 (IST)

एलन मस्क बोले- ट्रंप हारे तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव

टेस्ला, स्पेसएक्स और X के मालिक एलन मस्क इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट कर रहे हैं. मस्क ने कहा कि अगर चुनाव में ट्रंप हारते हैं, तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम ट्रंप को नहीं चुनेंगे, तो देश में लोकतांत्रिक सिस्टम खत्म हो जाएगा और सिर्फ एक ही डेमोक्रेटिक पार्टी बचेगी.

Nov 05, 2024 19:36 (IST)

वोटिंग के दौरान 3 बड़े स्विंग स्टेट्स में बारिश

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिका में वोटिंग के दौरान 3 बड़े स्विंग स्टेट्स- पेन्सिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन में बारिश हो रही है. ऐसे में वोटिंग लाइन में लोगों की संख्या कम हो गई है.

Nov 05, 2024 19:22 (IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने US इलेक्शन रिजल्ट का क्वॉड ग्रुप पर नहीं पड़ेगा असर 

ऑस्ट्रेलिया और भारत ने कहा कि US इलेक्शन रिजल्ट का क्वॉड ग्रुप पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्वॉड भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान का ग्रुप है. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि ट्रंप जीते या हैरिस... क्वॉड के सदस्य देश साथ मिलकर काम करते रहेंगे.

Nov 05, 2024 19:05 (IST)

10 राज्यों में सुबह 8 बजे वोटिंग 

अमेरिका के समय के हिसाब से 10 राज्यों में सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई है. एरिजोना, आइओवा, लुसियाना, मिनेससोटा, साउथ डकोटा, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, टेक्सास और विसकॉन्सिन में सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई है. 

Nov 05, 2024 19:02 (IST)

US Election 2024: Red Mirage और Blue Shift का मतलब जानते हैं आप?

अमेरिका के चुनाव में Red Mirage और Blue Shift शब्द बहुत चर्चा में रहता है. अर्ली वोटिंग की स्थिति में ये शब्द बहुत चलन में होते हैं. अर्ली वोट अक्सर रिपब्लिकन के पक्ष में होता है.

Nov 05, 2024 18:27 (IST)

जीतने के लिए 270 वोटों की जरूरत

US इलेक्शन जीतने के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिलवेनिया और विस्कॉन्सिन में कड़ा मुकाबला है.

Nov 05, 2024 18:17 (IST)

अपनी आवाज सुनें और वोट करें- कमला हैरिस 

डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस ने आखिरी समय में वोटर्स से खास अपील की है. हैरिस ने कहा, "चुनाव का दिन आ गया है. आज, हम मतदान करते हैं, क्योंकि हम अपने देश से प्यार करते हैं. हम अमेरिका के वादे पर विश्वास करते हैं. अपनी आवाज सुनें और वोट करें."

Nov 05, 2024 17:59 (IST)

अमेरिका में अलग-अलग स्टेट में अलग टाइम पर वोटिंग

अमेरिका के 50 में 25 शहर में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है. अल्बामा, डेलावेयर, फ्लोरिडा, इलियॉनिस, जॉर्जिया, मैसाचुसेट्स, मैरीलैंड, मिशिगन, मिसुरी, साउथ कैरोलिना, पेंसिलवेनिया, केन्सास और टेनिसी में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई है.

 

Nov 05, 2024 17:30 (IST)

US Elections 2024 में क्या है हाथी और गधे का कनेक्शन

5 नवंबर 2024 (मंगलवार) को अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव हो रहे हैं. भारत और अमेरिका के टाइम में फर्क है. लिहाजा इस दिन हमारे यहां 6 नवंबर हो जाएगा. वहां सरकार का कार्यकाल 4 साल का होता है, जो जनवरी 2025 से शुरू होगा. 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

Nov 05, 2024 17:29 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस? किसका साथ देंगे स्विंग स्टेट्स के भारतीय

अमेरिका में भारतीयों की आबादी करीब 52 लाख है. इनमें करीब 23 लाख वोटर हैं. ये दूसरा सबसे बड़ा अप्रवासी समूह है.'स्विंग स्टेट्स' जैसे पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, मिशिगन में भारतीयों की अच्छी तादात है.

Nov 05, 2024 17:10 (IST)

कमला हैरिस के पैतृक गांव के लोग US राष्ट्रपति चुनाव में हैरिस की जीत की कर रहे कामना

तिरुवरुर जिले के थुलसेंद्रपुरम गांव में उत्साह और उम्मीद का माहौल बना हुआ है एवं लोगों को आस है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करेंगी.

हैरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में ग्रामीणों ने श्री धर्म संस्था मंदिर में इस उम्मीद से प्रार्थना की है कि वह पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को हराकर विजयी होंगी. अमेरिकी आज अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं.

थुलसेंद्रपुरम कमला के नाना और पूर्व भारतीय राजनयिक पी.वी. गोपालन का पैतृक गांव है. कमला की मां श्यामला पूर्व भारतीय राजनयिक गोपालन की बेटी थीं.

अगस्त 2020 में यह गांव तब सुर्खियों में आया जब कमला को उपराष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था और बाद में उसी साल इस गांव में उनकी जीत का जश्न मनाया गया.

Nov 05, 2024 16:52 (IST)

कमला हैरिस और ट्रंप ने कहां की आखिरी रैली?

अमेरिकी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं. वहीं, कमला हैरिस ने पेंसिल्वेनिया के फिलाडेलफिया और पिट्सबर्ग में अपनी आखिरी रैली की. दोनों उम्मीदवार स्विंग स्टेट्स में डेरा जमाए हुए हैं.

Nov 05, 2024 16:51 (IST)

कमला और ट्रंप को मिल चुके 3-3 वोट

अमेरिका में चुनावी नियमों के तहत 100 से कम आबादी वाले क्षेत्रों में आधीरात को पोलिंग शुरू कर दी जाती है. कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधी रात को वोटिंग शुरू हो गई थी. इसके बाद अब न्यू हैम्पशायर के डिक्सविले नॉच में काउंटिंग शुरू हो गई है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को 3-3 वोट मिल चुके हैं. 

Nov 05, 2024 16:47 (IST)

न्यू जर्सी, न्यू यॉर्क, न्यू हैंपशायर में सुबह 6 बजे वोटिंग 

अमेरिका के न्यू जर्सी, न्यू यॉर्क, न्यू हैंपशायर और वर्जिनिया में भारतीय समय के हिसाब से शाम 4:30 बजे और अमेरिका के समय के हिसाब से सुबह 6 बजे वोटिंग शुरू हुई है. इंडियाना और केंटकी में भी 6 बजे वोटिंग शुरू हुई है.

Nov 05, 2024 16:45 (IST)

अमेरिका में वोटिंग शुरू

US में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है. अमेरिका के 50 राज्यों में वोटिंग की अलग-अलग टाइमिंग है. वोटिंग भारत के समय के हिसाब से 6 नवंबर की सुबह 6:30 बजे तक चलेगी. 

Nov 05, 2024 16:36 (IST)

कैसे चुना जाता है अमेरिकी राष्ट्रपति

Nov 05, 2024 16:36 (IST)

कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप? 7 स्विंग स्टेट्स में कौन मार रहा बाजी

Nov 05, 2024 16:30 (IST)

कब आएगा US इलेक्शन का रिजल्ट?

अमेरिका के समय के हिसाब से 5 नवंबर को सुबह 6 बजे से वोटिंग शुरू हुई है. ये रात 8 बजे तक चलेगी. भारतीय समयानुसार 6 नवंबर सुबह 4:30 बजे तक वोटिंग पूरी हो जाएगी. फिर काउंटिंग शुरू होगी. काउंटिंग के एक दिन बाद से ही नतीजे आने लगते हैं. फाइनल नतीजे आने में एक या दो दिन लगते हैं. कई बार तो एक हफ्ता भी लग सकता है. US में EVM से नहीं, बल्कि बैलेट पेपर पर वोटिंग होती है.

Nov 05, 2024 16:20 (IST)

US इलेक्शन को लेकर हुए सर्वे में कौन आगे और कौन पीछे?

न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पोल सर्वे के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस 1% वोट ज्यादा पाती नजर आ रही हैं. उन्हें 49% वोट मिलता दिख रहा है. जबकि ट्रंप को 48% वोट मिलने का प्रिडिक्शन है.

Nov 05, 2024 16:18 (IST)

We will win... वोटिंग से पहले जोश में कमला हैरिस

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग को लेकर वोटर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपनी जीत की उम्मीद जताई है. उन्होंने X पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में हैरिस ने लिखा- वी विल विन, वी विल विन (हम जीतेंगे. हम जीतेंगे)."

Nov 05, 2024 16:00 (IST)

कमला हैरिस के चुनाव प्रचार की एक तस्वीर

Nov 05, 2024 15:36 (IST)

अमेरिका के इस हिंदू नेता ने कमला हैरिस को बताया पाकिस्तान समर्थक, डोनाल्ड ट्रंप को बताया...

अमेरिका में अब से कुछ देर बाद ही राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंश शुरू हो जाएगी.वोटिंग से पहले एक अमेरिकी नेता ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.अमेरिका में रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन के संस्थापक शलभ कुमार ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो वे भारत-अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में काम करेंगे. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

Nov 05, 2024 15:30 (IST)

यूएस चुनाव: किस दिशा में जाएगा अमेरिका? प्रमुख मुद्दों पर हैरिस और ट्रंप का रुख

अमेरिकी मतदाता 5 नंवबर को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना फैसला सुनाएंगे. मोक्रेट कमला हैरिस या रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप में कोई एक अगले चार वर्ष तक देश का नेतृत्व करेगा और इस दौरान प्रमुख मुद्दों पर सरकार की नीति को तय करेगा. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश के लिए दो बिल्कुल अलग-अलग नजरिए पेश करते हैं. आम आदमी की जेब से जुड़े आर्थिक मुद्दें और प्रजनन अधिकारों से लेकर विदेश नीति सभी पर दोनों नेताओं के विचार एक दूसरे से काफी अलग है. चुनावी अभियान में दोनों नेताओं ने भाषणों, विज्ञापनों और मीडिया इंटरव्यू के जरिए अपने विचार लोगों के सामने रखे हैं. जहां ट्रंप के कई वादे कानूनी सवाल उठाते हैं, वहीं हैरिस की कुछ योजनाओं के लिए संभवतः कांग्रेस पर डेमोक्रेटिक नियंत्रण की जरुरत पड़ेगी. हैरिस और ट्रंप दोनों के अनुसार, 2024 में 'देश का भविष्य' दांव पर है. हैरिस ने तर्क दिया है कि ट्रंप की फासीवादी प्रवृत्तियों और कानून के शासन की अवहेलना के कारण देश का संविधान खतरे में है.

Nov 05, 2024 15:00 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में यदि डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में हुआ टाई तब क्या होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में टाई मतलब न तो कमला हैरिस और न ही डोनाल्ड ट्रम्प जीत के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोटों तक पहुंच पाए. ऐसा होना लगभग असंभव है. फिर भी यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, जिसके घटित होने की संभावना न के बराबर है, तो क्या होगा. अमेरिका में ऐसी स्थिति को इलेक्टोरल कॉलेज डेडलॉक कहा जाता है. चुनाव परिणाम के लिए इसका क्या मतलब है इसे समझना जरूरी है. 

Nov 05, 2024 14:42 (IST)

US Elections 2024 LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की घड़ी आई करीब

अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के. बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. 

जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल के वोट दिए जाते हैं. कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है.

Nov 05, 2024 14:28 (IST)

उपराष्ट्रपति  कमला हैरिस महज तीन महीने पहले पार्टी की अप्रत्याशित उम्मीदवार बनीं. यह तब हुआ जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल बहस में बुरी तरह पिछड़ गए. उनकी बढ़ती उम्र उनके इरादों पर हावी हो गई.

Nov 05, 2024 14:12 (IST)

Trump vs Harris: अमेरिकी चुनाव के दौरान सुर्खियों में 'समोसा कॉकस', कौन-कौन हैं इसके मेंबर?

भारतीय-अमेरिकियों की नजर अमेरिकी कांग्रेस में सीट पाने या फिर दोबारा चुनाव जीतने पर है, ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में 'समोसा कॉकस' की संख्या बढ़ सकती है. 'समोसा कॉकस' अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय-अमेरिकी सांसदों के ग्रुप को दिया गया एक निकनेम है. यह दक्षिण एशियाई मूल के लेजिस्लेचर की बढ़ती संख्या को संदर्भित करता है, विशेष रूप से भारतीय मूल के.

Nov 05, 2024 14:08 (IST)

आपको बाहर निकलकर मतदान करना ही होगा: डोनाल्ड ट्रंप की वोटरों से अपील

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम अपने देश के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना से सिर्फ एक दिन दूर हैं, लेकिन इसके लिए आपको बाहर निकलकर मतदान करना ही होगा. साथ मिलकर हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.’’

वहीं, चुनाव के दिन से पहले अपनी अंतिम रैलियों में हैरिस ने विभाजन को समाप्त करने का संकल्प लिया और देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।

Nov 05, 2024 13:59 (IST)

कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में हुई पूजा

तमिलनाडु में अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव में विशेष प्रार्थना की गई. लोगों ने उनके जीतने की कामना की है.

Nov 05, 2024 13:45 (IST)

हम चुनाव जीतेंगे : डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रचार के अंतिम चुनावी भाषण में कहा कि बाइडेन प्रशासन की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंची है. हम चुनाव जीत रहे हैं.

Nov 05, 2024 13:41 (IST)

अमेरिकी अधिकारियों ने नतीजों को लेकर धैर्य रखने की बात कही

चुनाव अमेरिका के चुनाव अधिकारी अभी से धैर्य रखने की बात कर रहे हैं क्योंकि वे ऐतिहासिक रूप से करीबी राष्ट्रपति पद की दौड़ में मतपत्रों के मिलान की प्रक्रिया में पहले से ही लगे हुए हैं. ये अधिकारी यह बता रहे हैं कि यह पता लगाने में कई दिन लग सकते हैं कि कौन जीता है. हालांकि नतीजे कल सुबह से आने शुरू हो जाएंगे.

Nov 05, 2024 13:39 (IST)

ट्रंप या कमला? देखें जरा हिप्पो कर रहा किसकी जीत की भविष्यवाणी

अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है और ऐसे में सभी देशों की नज़रें अमेरिका पर टिकी हुई हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इसी बीच थाईलैंड के एक बेबी पिग्मी हिप्पोपोटामस मू डेंग ने अपनी भविष्यवाणी कर दी है और बताया है कि अमेरिका की जनता एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को अपना राष्ट्रपति चुनने वाली है.(पूरी खबर पढ़ें)

Nov 05, 2024 13:34 (IST)

7 स्विंग स्टेट का रुख क्या रहेगा ये देखना दिलचस्प रहेगा

Nov 05, 2024 11:59 (IST)

चुनाव प्रचार की अंतिम रैली ने कमला हैरिस ने कही ये बात

चुनाव के दिन से पहले अपनी अंतिम रैलियों में हैरिस ने विभाजन को समाप्त करने का संकल्प लिया और देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया.

Nov 05, 2024 11:47 (IST)

हैरिस चुनाव जीतीं तो बन जाएगा ये रिकॉर्ड

अगर हैरिस यह चुनाव जीत जाती हैं, तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और दक्षिण एशियाई मूल की पहली व्यक्ति बन जाएंगी.

Nov 05, 2024 11:46 (IST)

7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं

अपनी आक्रामक बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं, जबकि हैरिस ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में समर्थकों को संबोधित किया. अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं.

Topics mentioned in this article