7 minutes ago

US Presidential Elections: अमेरिका आज होने वाला राष्ट्रपति चुनाव (US Elections Updates) अनिश्चितता और ध्रुवीकरण के बीच हो रहा है. राष्ट्र, कमला हैरिस को चुनकर उन्हें पहली महिला राष्ट्रपति बनने का गौरव दे सकता है या फिर डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर व्हाइट हाउस में पहुंचा सकता है. ट्रंप 2020 में चुनाव हार गए थे. चुनाव से पहले का क्रूर अभियान हिंसा से भरा हुआ था. रिपब्लिकन ट्रंप दो बार हत्या के प्रयासों से बच गए, जिनमें से एक में वे घायल हो गए. उपराष्ट्रपति हैरिस महज तीन महीने पहले पार्टी की अप्रत्याशित उम्मीदवार बनीं. यह तब हुआ जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल बहस में बुरी तरह पिछड़ गए. उनकी बढ़ती उम्र उनके इरादों पर हावी हो गई. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने उस 'स्वर्ण युग' की वापसी का वादा किया है जब अमेरिका महान था. वहीं हैरिस ने वादा है कि वह सौहार्द और सहयोग की एक नई शुरुआत करेंगी. हालांकि, ट्रंप का रिकॉर्ड भले ही विवादास्पद रहा हो, लेकिन हैरिस को बाइडेन की छाया से उभरने के बाद केवल तीन महीनों के अभियान में खुद को अलग करने के सीमित अवसर मिले हैं. उन्हें मुद्रास्फीति और बढ़ते अवैध प्रवास के रिकॉर्ड के साथ बाइडेन प्रशासन से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ा. लगभग सभी सर्वों में दोनों उम्मीदवारों के बीच बराबरी की बात कही गई है जिससे लगता है कि इस बार मुकाबला बेहद कड़ा होने जा रहा है.

US President Election 2024 LIVE Updates in Hindi

Nov 05, 2024 16:20 (IST)

US इलेक्शन को लेकर हुए सर्वे में कौन आगे और कौन पीछे?

न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पोल सर्वे के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस 1% वोट ज्यादा पाती नजर आ रही हैं. उन्हें 49% वोट मिलता दिख रहा है. जबकि ट्रंप को 48% वोट मिलने का प्रिडिक्शन है.

Nov 05, 2024 16:18 (IST)

We will win... वोटिंग से पहले जोश में कमला हैरिस

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग को लेकर वोटर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपनी जीत की उम्मीद जताई है. उन्होंने X पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में हैरिस ने लिखा- वी विल विन, वी विल विन (हम जीतेंगे. हम जीतेंगे)."

Nov 05, 2024 16:00 (IST)

कमला हैरिस के चुनाव प्रचार की एक तस्वीर

Nov 05, 2024 15:36 (IST)

अमेरिका के इस हिंदू नेता ने कमला हैरिस को बताया पाकिस्तान समर्थक, डोनाल्ड ट्रंप को बताया...

अमेरिका में अब से कुछ देर बाद ही राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंश शुरू हो जाएगी.वोटिंग से पहले एक अमेरिकी नेता ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.अमेरिका में रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन के संस्थापक शलभ कुमार ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो वे भारत-अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में काम करेंगे. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

Nov 05, 2024 15:30 (IST)

यूएस चुनाव: किस दिशा में जाएगा अमेरिका? प्रमुख मुद्दों पर हैरिस और ट्रंप का रुख

अमेरिकी मतदाता 5 नंवबर को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना फैसला सुनाएंगे. मोक्रेट कमला हैरिस या रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप में कोई एक अगले चार वर्ष तक देश का नेतृत्व करेगा और इस दौरान प्रमुख मुद्दों पर सरकार की नीति को तय करेगा. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश के लिए दो बिल्कुल अलग-अलग नजरिए पेश करते हैं. आम आदमी की जेब से जुड़े आर्थिक मुद्दें और प्रजनन अधिकारों से लेकर विदेश नीति सभी पर दोनों नेताओं के विचार एक दूसरे से काफी अलग है. चुनावी अभियान में दोनों नेताओं ने भाषणों, विज्ञापनों और मीडिया इंटरव्यू के जरिए अपने विचार लोगों के सामने रखे हैं. जहां ट्रंप के कई वादे कानूनी सवाल उठाते हैं, वहीं हैरिस की कुछ योजनाओं के लिए संभवतः कांग्रेस पर डेमोक्रेटिक नियंत्रण की जरुरत पड़ेगी. हैरिस और ट्रंप दोनों के अनुसार, 2024 में 'देश का भविष्य' दांव पर है. हैरिस ने तर्क दिया है कि ट्रंप की फासीवादी प्रवृत्तियों और कानून के शासन की अवहेलना के कारण देश का संविधान खतरे में है.

Nov 05, 2024 15:00 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में यदि डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में हुआ टाई तब क्या होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में टाई मतलब न तो कमला हैरिस और न ही डोनाल्ड ट्रम्प जीत के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोटों तक पहुंच पाए. ऐसा होना लगभग असंभव है. फिर भी यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, जिसके घटित होने की संभावना न के बराबर है, तो क्या होगा. अमेरिका में ऐसी स्थिति को इलेक्टोरल कॉलेज डेडलॉक कहा जाता है. चुनाव परिणाम के लिए इसका क्या मतलब है इसे समझना जरूरी है. 

Advertisement
Nov 05, 2024 14:42 (IST)

US Elections 2024 LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की घड़ी आई करीब

अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के. बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. 

जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल के वोट दिए जाते हैं. कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है.

Nov 05, 2024 14:28 (IST)

उपराष्ट्रपति  कमला हैरिस महज तीन महीने पहले पार्टी की अप्रत्याशित उम्मीदवार बनीं. यह तब हुआ जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल बहस में बुरी तरह पिछड़ गए. उनकी बढ़ती उम्र उनके इरादों पर हावी हो गई.

Advertisement
Nov 05, 2024 14:12 (IST)

Trump vs Harris: अमेरिकी चुनाव के दौरान सुर्खियों में 'समोसा कॉकस', कौन-कौन हैं इसके मेंबर?

भारतीय-अमेरिकियों की नजर अमेरिकी कांग्रेस में सीट पाने या फिर दोबारा चुनाव जीतने पर है, ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में 'समोसा कॉकस' की संख्या बढ़ सकती है. 'समोसा कॉकस' अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय-अमेरिकी सांसदों के ग्रुप को दिया गया एक निकनेम है. यह दक्षिण एशियाई मूल के लेजिस्लेचर की बढ़ती संख्या को संदर्भित करता है, विशेष रूप से भारतीय मूल के.

Nov 05, 2024 14:08 (IST)

आपको बाहर निकलकर मतदान करना ही होगा: डोनाल्ड ट्रंप की वोटरों से अपील

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम अपने देश के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना से सिर्फ एक दिन दूर हैं, लेकिन इसके लिए आपको बाहर निकलकर मतदान करना ही होगा. साथ मिलकर हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.’’

वहीं, चुनाव के दिन से पहले अपनी अंतिम रैलियों में हैरिस ने विभाजन को समाप्त करने का संकल्प लिया और देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।

Advertisement
Nov 05, 2024 13:59 (IST)

कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में हुई पूजा

तमिलनाडु में अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव में विशेष प्रार्थना की गई. लोगों ने उनके जीतने की कामना की है.

Nov 05, 2024 13:45 (IST)

हम चुनाव जीतेंगे : डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रचार के अंतिम चुनावी भाषण में कहा कि बाइडेन प्रशासन की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंची है. हम चुनाव जीत रहे हैं.

Advertisement
Nov 05, 2024 13:41 (IST)

अमेरिकी अधिकारियों ने नतीजों को लेकर धैर्य रखने की बात कही

चुनाव अमेरिका के चुनाव अधिकारी अभी से धैर्य रखने की बात कर रहे हैं क्योंकि वे ऐतिहासिक रूप से करीबी राष्ट्रपति पद की दौड़ में मतपत्रों के मिलान की प्रक्रिया में पहले से ही लगे हुए हैं. ये अधिकारी यह बता रहे हैं कि यह पता लगाने में कई दिन लग सकते हैं कि कौन जीता है. हालांकि नतीजे कल सुबह से आने शुरू हो जाएंगे.

Nov 05, 2024 13:39 (IST)

ट्रंप या कमला? देखें जरा हिप्पो कर रहा किसकी जीत की भविष्यवाणी

अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है और ऐसे में सभी देशों की नज़रें अमेरिका पर टिकी हुई हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इसी बीच थाईलैंड के एक बेबी पिग्मी हिप्पोपोटामस मू डेंग ने अपनी भविष्यवाणी कर दी है और बताया है कि अमेरिका की जनता एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को अपना राष्ट्रपति चुनने वाली है.(पूरी खबर पढ़ें)

Nov 05, 2024 13:34 (IST)

7 स्विंग स्टेट का रुख क्या रहेगा ये देखना दिलचस्प रहेगा

Nov 05, 2024 11:59 (IST)

चुनाव प्रचार की अंतिम रैली ने कमला हैरिस ने कही ये बात

चुनाव के दिन से पहले अपनी अंतिम रैलियों में हैरिस ने विभाजन को समाप्त करने का संकल्प लिया और देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया.

Nov 05, 2024 11:47 (IST)

हैरिस चुनाव जीतीं तो बन जाएगा ये रिकॉर्ड

अगर हैरिस यह चुनाव जीत जाती हैं, तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और दक्षिण एशियाई मूल की पहली व्यक्ति बन जाएंगी.

Nov 05, 2024 11:46 (IST)

7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं

अपनी आक्रामक बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं, जबकि हैरिस ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में समर्थकों को संबोधित किया. अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?