अमेरिका ने चीनी ड्रिल के कारण इंटरकांटिनेंटल मिसाइल परीक्षण में देरी की

वायु सेना ग्लोबल स्ट्राइक कमांड ने स्थानीय समयानुसार आधी रात के बाद कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से प्रशांत क्षेत्र के ऊपर हथियार विहीन माइनुटमैन III अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमेरिका ने इंटरकांटिनेंटल परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया.
वाशिंगटन:

अमेरिका (United States) ने यूक्रेन (Ukraine) और ताइवान (Taiwan) पर तनाव से बचने के लिए प्रक्षेपण को दो बार स्थगित करने के बाद आखिरकार मंगलवार को लंबी दूरी की परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल (Nuclear-capable Ballistic Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. वायु सेना ने इसकी घोषणा की. वायु सेना ग्लोबल स्ट्राइक कमांड ने स्थानीय समयानुसार आधी रात के बाद कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से प्रशांत क्षेत्र के ऊपर हथियार विहीन माइनुटमैन III अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया.

यह मिसाइल रणनीतिक संघर्ष में परमाणु हथियार से लैस हो सकती है. पश्चिमी प्रशांत में मार्शल द्वीप समूह में क्वाजालीन एटोल तक मिसाइल के रीएंट्री वाहन ने लगभग 4,200 मील (6,760 किलोमीटर) की यात्रा की.

वायु सेना ने एक बयान में कहा, "यह परीक्षण प्रक्षेपण नियमित और निय आवधि की गतिविधियों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यह जताना है कि अमेरिका का परमाणु निवारक सुरक्षित, विश्वसनीय और प्रभावी है." वायु सेना ने कहा कि, "इस तरह के परीक्षण पहले 300 से अधिक बार हुए हैं, और यह परीक्षण वर्तमान दुनिया की मौजूदा घटनाओं का परिणाम नहीं है."

मिसाइल परीक्षण मूल रूप से मार्च में तय किया गया था, लेकिन रूस के यूक्रेन पर 24 फरवरी के हमले के तनाव के चलते इसे रोक दिया गया था. अगस्त की शुरुआत में इसे दूसरी बार स्थगित कर दिया गया था क्योंकि शीर्ष अमेरिकी सांसद नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा की प्रतिक्रिया में चीन द्वारा कई बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण लॉन्च और लाइव-फायर अभ्यास पर सैन्य तनाव बढ़ गया था.

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, "चूंकि चीन ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास को अस्थिर करने में संलग्न है, अमेरिका गलत अनुमान और गलत धारणा के जोखिम को कम करके एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति के व्यवहार का प्रदर्शन कर रहा है."

अब्दुल रऊफ अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव को चीन ने किया बाधित

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL Auction 2025: Rishabh Pant से लेकर Jos Buttler तक, सभी 12 Marquee Player इन टीमों में पहुंचे
Topics mentioned in this article