US में भारतवंशी हिंमाशु बी. पटेल को मिली Crypto तकनीक से जुड़ी बड़ी ज़िम्मेदारी

अमेरिकी सांसद (US Congressman) पीट सेशंस ( Pete Sessions) ने कहा ‘‘मैं हिमांशु पटेल के साथ निकटता से काम करने को लेकर उत्साहित हूं. उधर हिंमाशु पटेल ने कहा कि सेशंस की टीम क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर चर्चा का मार्ग प्रशस्त करेगी."

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भारतवंशी हिंमांशु अमेरिका में संभालेंगे क्रिप्टो से जुड़ी बड़ी ज़िम्मेदारी
वॉशिंगटन:

अमेरिका (US) में भारतवंशियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. भारतीय मूल के अधिकारियों को बड़ी-बड़ी ज़िम्मेदारियां दी जा रही हैं. अब एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद पीट सेशंस (Pete Sessions) ने भारतीय-अमेरिकी हिमांशु बी. पटेल (Himanshu B Patel) को अपने क्रिप्टो तकनीक (Crypto Technique) के कार्य समूह के लिए अपना प्रमुख आर्थिक विकास एवं ऊर्जा ढांचागत विकास सलाहकार (Chief Economic Development and Energy Infrastructure) नियुक्त किया है. सेशंस (Sessions) ने एक बयान में बताया कि यह अहम है कि अमेरिका (US) और भारत (India), वित्तीय डिजिटल प्रौद्योगिकी तथा ऊर्जा ढांचागत विकास के क्षेत्रों में नवोन्मेष के मोर्चे पर मानक तय करने के लिए वैश्विक स्तर पर नेतृत्व करें.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हिमांशु पटेल के साथ निकटता से काम करने को लेकर उत्साहित हूं. उनकी सलाह मेरे और मेरी टीम के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम वैश्विक व्यापार समुदाय के अन्य नीति निर्माताओं को और बेहतर तरीके से शिक्षित करना चाहते हैं.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि जानकार विशेषज्ञों और विश्व स्तरीय नेताओं के बीच बढ़े हुए सहयोग से आपस में लाभकारी प्रयासों को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा.''

Advertisement

उधर पटेल ने एक बयान में कहा कि सेशंस की टीम और क्रिप्टो तकनीकी कार्य समूह में उनकी नियुक्ति डिजिटल मुद्रा और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सहयोगात्मक चर्चा का मार्ग प्रशस्त करेगी.

Advertisement

पटेल ‘ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स' के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं.

Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Supreme Court का बड़ा स्टेटमेंट | अगली सुनवाई तक क्या नहीं बदलेगा? | Waqf Amendment Case
Topics mentioned in this article