अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान (Taliban) के काबिज होने के बाद से अब तक वहां हालात सामान्य नहीं हो सके हैं. कई देशों को अफगानिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों की चिंता सता रही है. इस बीच, अमेरिका और ब्रिटेन ने सोमवार को अपने नागरिकों को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के होटलों से दूर रहने की चेतावनी दी, खासकर प्रसिद्ध सेरेना होटल (Serena Hotel) से.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने क्षेत्र में "सुरक्षा खतरों" का हवाला देते हुए कहा, "अमेरिकी नागरिक, जो सेरेना होटल में या उसके आसपास हैं, उन्हें तुरंत उस जगह को छोड़ देना चाहिए."
ब्रिटेन के विदेश विभाग ने अफगानिस्तान की यात्रा नहीं करने अपनी सलाह के अपडेट में कहा, "बढ़ते हुए जोखिम को देखते हुए आपको (नागरिकों को) होटलों से दूर रहने की सलाह दी जाती है (खासकर जैसे काबुल के सेरेना होटल)."
सेरेना होटल काबुल का सबसे फेमस लक्जरी होटल है, जो आठ सप्ताह पहले तालिबान के काबुल में कब्जे से पूर्व विदेशियों की पहली पसंद हुआ करता था. यह दो बार चरमपंथी हमलों का निशाना रहा है.
वीडियो: पेट्रोल पंप और पेट्रोल टैंकरों पर हमला कर सकते हैं आतंकी, दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा