नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शन के कारण हजारों भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें वहां से निकालने के प्रयास जारी हैं. भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और भारतीयों के दस्तावेज़ों की कड़ी जांच की जा रही है. राजस्थान के करीब चार हजार लोग काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में फंसे हुए हैं.