9/11 हमलों की त्रासदी बयान करने वाली तस्वीरें आई सामने, बदला-बदला सा दिखा नजारा

अमेरिका (America) पर 9/11 आतंकी हमलों की आज 20वीं बरसी (9/11 Terrorist Attack) है. मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने दुनिया को सदमा देने वाली उन तस्वीरों को कैद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लादेन को पनाह देने वाला तालिबान आज अफगानिस्तान पर शासन कर रहा है.
नई दिल्ली:

अमेरिका (America) पर 9/11 आतंकी हमलों की आज 20वीं बरसी (9/11 Terrorist Attack) है. मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने दुनिया को सदमा देने वाली उन तस्वीरों को कैद किया है. उस त्रासद दिन के बाद से दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है. हमले की योजना अफगानिस्तान (Afghanistan) में अलकायदा (Al Qaeda) ने बनाई थी, अमेरिका के चार यात्री विमानों को आत्मघाती हमले के लिए कब्जे में लिया गया था. उनमें से दो विमान न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center) के ट्विन टावर से टकराए थे.

वहीं एक अन्य विमान अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी के ठीक बाहर पेंटागन में गिर गया था, जबकि चौथा विमान यात्रियों के विरोध के बाद पेंसिल्वेनिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

बाद में अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन को मार गिराया गया. मैनहट्टन में ट्विन टावर्स की जगह पर विशाल इमारतों ने ले ली हैं. 

दो हफ्ते से भी कम समय पूर्व आखिरी अमेरिकी सैनिकों ने हमेशा के लिए युद्ध को समाप्त कर काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी है. 

हालांकि लादेन को पनाह देने वाला तालिबान आज अफगानिस्तान पर शासन कर रहा है. दुनिया में सबसे दुस्साहसी आतंकवादी हमले के पीछे की पूरी कहानी गुप्त रखी गई है.

पिछले हफ्ते बाइडेन ने अगले छह महीनों में एफबीआई जांच से वर्गीकृत दस्तावेजों को जारी करने का आदेश दिया था.

हमलों की बरसी की पूर्व संध्या पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से छह मिनट के संदेश में कहा, यह मेरे लिए 11 सितंबर की मुख्य शिक्षा है कि हमारी सबसे कमजोर स्थिति में भी जो चीज हमें मानव बनाती है, अमेरिका की आत्मा के लिए लड़ाई में एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?