Ukraine के Bucha नरसंहार की India ने की निंदा तो US से ऐसे मिली तारीफ...

संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत (India) के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti ) ने यूक्रेन (Ukraine) पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में कहा कि बूचा (Bucha) में नागरिकों के मारे जाने संबंधी हालिया खबरें काफी परेशान करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि भारत बूचा हत्याओं की निंदा करता है और एक स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन करता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अमेरिकी (US) संसद सीनेट में इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष सीनेटर जॉन कोर्निन ने की भारत की तारीफ

यूक्रेन (Ukraine) के बूचा (Bucha) में नरसंहार (Mass Killings) की भारत (India) द्वारा निंदा किए जाने का बुधवार को अमेरिका (US) के रिपब्लिकन पार्टी के एक प्रभावशाली सीनेटर ने स्वागत किया और इसे देश का ‘‘सख्त होता रुख'' बताया. यूक्रेन ने इन हत्याओं के पीछे रूसी सेना (Russian Army) का हाथ बताया था. अमेरिकी संसद सीनेट में इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष सीनेटर जॉन कोर्निन (John Cornyn) ने इस मुद्दे पर भारत की टिप्पणियां का स्वागत किया. वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में मतदान से भारत के दूर रहने की आलोचना करते रहे हैं.

कोर्निन ने अमेरिका में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti ) की टिप्पणियों को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हमारे दोस्तों की प्रतिक्रिया का स्वागत करता हूं : भारत का यूक्रेन के बुचा में हत्याओं की निंदा करना उसके कड़े होते रुख को दिखाता है.''

Advertisement

गौरतलब है कि तिरुमूर्ति ने यूक्रेन के बुचा शहर में रूस द्वारा की गयी हत्याओं की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि बूचा में नागरिकों के मारे जाने संबंधी हालिया खबरें काफी परेशान करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि भारत बूचा हत्याओं की निंदा करता है और एक स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन करता है.

Advertisement

विदेश मत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने भी लोकसभा में बूचा में हत्याओं की निंदा की. यूक्रेन के बुचा में काफी संख्या में शव मिलने से जुड़ी घटना पर जयशंकर ने कहा, ‘‘हम इस रिपोर्ट से काफी परेशान हैं. हम इन हत्याओं की निंदा करते हैं. हम इस घटना की स्वतंत्र जांच कराने के आह्वान का समर्थन करते हैं.''

Advertisement

इस बीच, अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने अमेरिकी सांसदों के साथ अपनी भागीदारी तेज कर दी है. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने एक कई प्रभावशाली सांसदों से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन पर भारत के रुख के बारे में बताया.

Advertisement

कांग्रेस सदस्य डीना टिटस ने कहा, ‘‘कल, मैंने राजदूत संधू से भारत-अमेरिका द्वीपक्षीय रिश्ते, यूक्रेन में स्थिति और भारत में धार्मिक सहिष्णुता की महत्ता पर चर्चा करने के लिए राजदूत संधू से मुलाकात की.''

Featured Video Of The Day
Lucknow: Rajnath Singh ने Brahmos Plant का किया उद्घाटन, 300 करोड़ है लागत | Defence Project