अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन से कीव में मिले राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की : यूक्रेन

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की है. राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने रविवार को ये जानकारी दी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद से ज़ेलेंस्की और अमेरिकी अधिकारियों के बीच ये पहली बैठक थी.
कीव:

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की है. राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने रविवार को ये जानकारी दी. 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से ज़ेलेंस्की और अमेरिकी अधिकारियों के बीच ये पहली बैठक थी, जो कि कीव में हुई है. वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट कर इस मुलाकात के बारे में लिखा कि "आज यूक्रेनी लोग एकजुट और मजबूत हैं, और यूक्रेन-अमेरिका की दोस्ती और साझेदारी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है!" 

वहीं राष्ट्रपति के सहयोगी ओलेक्सी एरेस्टोविच ने रविवार को YouTube पर एक साक्षात्कार के दौरान बैठक की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था कि "राष्ट्रपति से बात कर रहे हैं, शायद वे मदद कर सकते हैं." जबकि ज़ेलेंस्की ने शनिवार को कहा था कि वे यूक्रेन को अब तक वाशिंगटन द्वारा प्रदान की गई मदद के लिए आभारी है. भले ही वह रूसी सेना के खिलाफ उपयोग करने के लिए भारी, अधिक शक्तिशाली हथियार चाहता था.

व्लादिमीर पुतिन से करना चाहते हैं मुलाकात

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने शनिवार को "युद्ध को समाप्त करने" के लिए रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन से मिलने की बात कही है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने मेट्रो स्टेशन पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि जिसने भी इस युद्ध को शुरू किया है. वे इसे समाप्त करने में सक्षम होगा." उन्होंने कहा कि अगर पुतिन से रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता होता है, तो वह "मिलने से नहीं डरते." जेलेंस्की ने कहा, "शुरू से ही मैंने रूसी राष्ट्रपति के साथ बातचीत पर जोर दिया है.

VIDEO: 'पेंटिंग खरीदने को किया गया था मजबूर'- ED की चार्जशीट में राणा कपूर का दावा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP के 8 विधायक BJP में शामिल हुए | 12 लाख तक की Income Tax Free | Top 25 Headlines of The Day
Topics mentioned in this article