यूक्रेन (Ukraine) के मेटर्निटी वॉर्ड पर हुए रूसी हमले (Russian Attack) में एक नवजात शिशु की मौत हो गई. रूस ने यूक्रेन के दो और नागरिक ठिकानों पर हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (President Zelensky) ने रूस को "आंतकवाद" और "हत्या" का दोषी ठहराया. यूक्रेन की आपात सेवाओं ने बताया कि रूसी रॉकेट रात को दक्षिणी जापोरिझझिया क्षेत्र में विलनियांस्क क्षेत्र में एक इमारत से जाकर टकराए. इस ताजा हमले में एक मेडिकल फेसिलिटी को भी नुकसान पहुंचा. रूस यूक्रेन की जंग को अब 9 महीने बीत चुके हैं.
यूक्रेन की आपात सेवाओं ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दिख रहा है कि वो एक कमर तक मलबे में धंसे व्यक्ति को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेनी आपात सेवाओं के बयान में कहा गया, एक अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले में मेटर्निटी वॉर्ड की दुमंजिला इमारत ध्वस्त हो गई."
आगे उन्होंने बताया कि, जिस समय यह हमला हुआ, इमारत में, एक नवजात शिशु, एक महिला और एक डॉक्टर मौजूद थे. हमले में बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला और डॉक्टर को मलबे से बचा लिया गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, और कोई इस मलबे में नहीं दबा है.
24 फरवरी को यूक्रेन में रूस का आक्रमण शुरू होने के बाद रूसी हमलों ने कई बार यूक्रेन के अस्पतालों को निशाना बनाया है.