Russia का गंभीर आरोप, कहा- "Ukraine ने रचा नागरिक मौतों का नाटक, झूठी हैं नई वीडियो"

Russia Ukraine War: रूस ने कहा कि राजधानी कीव से करीब 20 किलोमीटर दूर  मोसचुन ( Moshchun)से सोमवार शाम को सामने आया आया वीडियो पश्चिमी मीडिया (Western Media) में प्रसारित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Russia Ukraine War: Bucha से मिले थे कई नागरिकों के शव

रूस (Russia) ने मंगवार को यूक्रेन (Ukraine) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रूस ने कहा है कि यूक्रेन ने कई जगहों पर नई नागरिक मौतों (Civilian Deaths) का झूठा प्रदर्शन किया ताकि रूस पर दोष डाला जा सके. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) ने बूचा नरसंहार के बाद रूस  पर और सख्त अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. बूचा नरसंहार की दुनियाभर में आलोचना हुई थई. रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसके बाद ज़ोर देकर कहा कि यूक्रेन ने नागरिक मौतों का नाटक किया है.  

रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन की सेना ने  नकली वीडियो रिकॉर्ड की थी जिससे ये दिखाया जा सके कि "शांतिपूर्ण नागरिकों को कथित तौर पर रूसी सेना ने मार डाला."

रूस ने कहा कि राजधानी कीव से करीब 20 किलोमीटर दूर  मोसचुन ( Moshchun)से सोमवार शाम को सामने आया आया वीडियो पश्चिमी मीडिया में प्रसारित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था. 

Advertisement

यूक्रेन की स्पेशल सर्विसेज़ पर आरोप 

रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के उत्तरीपूर्वी शहरों का हवाला देकर  कहा," ऐसी ही घटनाएं सूमी, कोनोटॉप और दूसरे शहरों में यूक्रेन की स्पेशल सर्विसेज़ की तरफ से रचे जा रहे हैं."

Advertisement

हालांकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि उनका यह बयान किस जानकारी पर आधारित है या उन्हें यह जानकारी कहां मिली?

Advertisement

उत्तर-पश्चिम में सैकड़ों लोगों की सामूहिक कब्रें मिलने के बाद, फ्रांस के इंटर ब्रॉडकास्टर से कहा था कि "वहां युद्ध अपराधों का साफ संकेत मिलता है."

Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां ने कहा, " उन दृष्यों को देखना मुश्किल है. अंतरराष्ट्रीय न्याय को काम करना होगा. इन अपराधों के पीछे जो भी हैं उन्हें जवाब देना होगा."

स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें सड़कों पर मरे पड़े लोगों को दफनाने के लिए सामूहिक कब्र खोदने पर मजबूर किया गया. कुछ मृतकों के हाथ पीछे बंधे मिले. यूक्रेन में रूसी आक्रमण के एक महीने बाद इस घटना से पूरी दुनिया विचलित है.  

मैक्रां ने यूरोपीय संघ के स्तर पर प्रतबंधों की वकालत की और कहा कि यह प्रतिबंध रूसी तेल और कोयला उद्योग को प्रभावित कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
COVID 19 Today's New Update: कोविड से बचने के लिए क्या खाएं? डॉ. एम वली ने बताया | Corona
Topics mentioned in this article