बाइडन की अमेरिकी नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की चेतावनी, कहा- सेना भेजने का मतलब 'वर्ल्ड वॉर'

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने की चेतावनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिकियों को निकालने के लिए अमेरिकी सैनिकों को भेजने का मतलब "विश्व युद्ध" : बाइडन (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर की निगाहें इस पर टिकी हैं. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अमेरिकी नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को निकालने के लिए अमेरिकी सैनिकों को भेजने का मतलब "विश्व युद्ध" होगा. 

एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान बाइडन ने कहा, "अमेरिकी नागरिकों को अब वहां से निकल जाना चाहिए."

उन्होंने कहा, "यह ऐसा नहीं है कि हम एक आतंकी संगठन के साथ डीलिंग कर रहे हैं. हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक का सामना कर रहे हैं. यह एक बहुत ही अलग स्थिति है और चीजें कभी बदल सकती हैं."

यह पूछे जाने पर कि किस परिस्थिति में अमेरिकी सैनिकों को अमेरिकियों को निकालने के लिए यूक्रेन में प्रवेश करने की जरूरत होगी, बिडेन ने जवाब दिया: "ऐसा नहीं है. अमेरिका और रूस एक-दूसरे पर गोलीबारी करना शुरू करते हैं, तो यह एक विश्व युद्ध की तरह होगा."

इस बीच, अमेरिका के विदेश विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यूक्रेन में अमेरिकियों से जल्द से जल्द देश छोड़ने का आग्रह किया गया है, जो पहले की चेतावनियों को और मजबूत करता है, जिसमें अपने नागरिकों से इस तरह की कार्रवाई पर "विचार" करने का आग्रह किया गया था.

गुरुवार को जारी एडवाइजरी में कहा, "रूसी सैन्य कार्रवाई और कोविड-19 के बढ़ते खतरों के कारण यूक्रेन की यात्रा न करें; जो लोग यूक्रेन में हैं, उन्हें अब कॉमर्शियल या प्राइवेट माध्यमों से प्रस्थान करना चाहिए. कुछ इलाकों में जोखिम बढ़ा है."

वीडियो: पहले चरण के मतदान में क्यों नहीं दिखा ध्रुवीकरण का असर?

Featured Video Of The Day
Caught On Camera: Delhi में Traffic Police को कार चालक ने 20 मीटर तक घसीटा...
Topics mentioned in this article