रूस में युद्ध विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने पर 3000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

रूस में हजारों की संख्या में लोग यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
करीब 3000 लोग पुलिस हिरासत में.
मॉस्को:

रूस में पिछले तीन दिनों में युद्ध विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने पर 3000 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. एक निगरानी समूह ने यह दावा किया है. पूरे रूस में विरोध प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तारी पर नज़र रखने वाले समूह  'OVD-Info Monitor' ने ट्वीट किया, "पिछले तीन दिनों में, पूरे रूस से युद्ध-विरोधी विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने पर कम से कम 3093 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.'

साथ ही बताया, पुलिस ने 24 फरवरी को कम से कम 1967, 25 फरवरी को 634 और 26 फरवरी को 492 लोगों को हिरासत में लिया.

रूस का कीव पर चौतरफा हमले का आदेश, US समेत पश्चिमी देशों ने रूसी बैंकों को वैश्विक भुगतान प्रणाली से किया बाहर: 10 बड़ी बातें

रूस के शहरों में विरोध प्रदर्शन देखा गया, जहां हजारों लोगों ने पुलिस की निर्देशों को दरकिनार करते हुए गुरुवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित सैन्य अभियानों के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर एकत्र होकर भी रैली की और उसके बाद पूरे दिन रूसी दूतावास के बाहर घंटों प्रदर्शन हुए.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वीडियो संदेश जारी करके शांति वार्ता के प्रस्तावों का स्वागत किया

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, 'राष्ट्रपति पुतिन और उनके युद्ध के खिलाफ सार्वजनिक रूप से विरोध करना एक बहुत ही साहसी कार्य है. उससे दुनिया को पता चलता है कि यूक्रेन में वह (पुतिन) जो कर रहे हैं, उससे ऐसे रूसी भी हैं जो पूरी तरह असहमत हैं.'

Ukraine Russia Crisis : रूस ने हमले तेज करने का दिया आदेश, यूक्रेन संकट से जुड़ीं 10 बड़ी बातें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article