पुतिन को यूक्रेन ने दिया सबसे बड़ा दर्द, रूस के केमिकल वेपन एक्सपर्ट जनरल को कैसे मारा, जानिए

रूसी जनरल किरिलोव 2017 से रूसी सेना के रेडियोलॉजिकल, केमिकल और बॉयोलॉजिकल डिफेंस फोर्स का नेतृत्व कर रहे थे.किरिलोव शादीशुदा थे, उनके दो बच्चे भी थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूक्रेन ने रूसी जनरल की मॉस्को में की हत्या

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर विकराल रूप ले सकता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है यूक्रेन के हमले में रूस के लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की मौत. इगोर किरिलोव की मौत मॉस्को में हुए स्कूटर ब्लास्ट में हुई है. बताया जा रहा है कि इस हमले में किरिलोव के सहयोगी की भी मौत हुई है. रूस के अनुसार इस स्कूटर को सोची समझी रणनीति के तहत किरिलोव के अपार्टमेंट के बाहर खड़ा कराया गया था. किरिलोव जब सुबह-सुबह अपनी बिल्डिंग से बाहर निकले तो इस स्कूटर में जोरधार धमाका कराया गया. इस धमाके को लेकर यूक्रेन ने कहा है कि ये हमला यूक्रेन की सेना ने किया है.


तो क्या इसलिए की गई हत्या

यूक्रेन ने रूसी जनरल की हत्या को लेकर कहा है कि किरिलोव 'प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों' के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए जिम्मेदार थे. यूक्रेन के एसबीयू सुरक्षा सेवा से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि रूस ने जनरल के नेतृत्व में पांच हजार के करीब रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, रूस ने इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. 


स्कूटर में धमाके से तबाह हुई इमारत

किरिलोव की हत्या को अंजाम देने के लिए यूक्रेन ने उनके घर के बाहर एक स्कूटर में बम को प्लांट किया था. उस स्कूटर में इतना विस्फोट था कि एक धमाके से आसपास की इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि इस धमाके के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बेहद चौकानें वाली हैं. आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं. कई जगह तो दीवार भी टूट गई है. 

Advertisement

कौन थे किरिलोव? 


रूसी सेना में कार्यरत किरिलोव इगोर एक लेफ्टिनेंट जनरल थे. किरिलोव 2017 से रूसी सेना के रेडियोलॉजिकल, केमिकल और बॉयोलॉजिकल डिफेंस फोर्स का नेतृत्व कर रहे थे.किरिलोव शादीशुदा थे, उनके दो बच्चे भी थे. वो अक्सर सरकारी टेलीविजय पर यूक्रेन पर परमाणु सुरक्षा मानकों को उल्लंघन करने समेत अलग-अलग घटनाओं के बारे में दोषी ठहराते हुए दिखाई देते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
One Nation One Election Bill पर Congress नेता Imran Masood ने उठाए बड़े सवाल | Parliament Session