यूक्रेन : कॉफी शॉप पर कई मीटर दूर हुए रूसी मिसाइल हमले का दिखा असर, वीडियो वायरल

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में अपने सैनिकों का समर्थन करने के लिए पिछले महीने आंशिक लामबंदी की घोषणा की, जहां रूस को हाल ही में जमीनी हार का सामना करना पड़ा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(स्क्रीनग्रैब)

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को 247 दिन हो चुके हैं. रूसी आक्रम के कारण देश को बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का नुकसान हुआ है. युद्ध के कारण लाखों यूक्रेनियन उजड़ गए और रिफ्यूजी का जीवन जी रहे हैं. गार्जियन के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि उनके देश ने रूस को 8,000 से अधिक हवाई हमले और 4,500 मिसाइलों को दागते हुए देखा है. 

मिसाइल और ड्रोन हमलों ने यूक्रेन के इलेक्ट्रीसिटी नेटवर्क को नुकसान पहुंचाया है, जिससे पिछले दो हफ्तों में व्यापक पावर कट हुई है. ऐसा ही एक मिसाइल हमला कॉफी शॉप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

इस बीच, समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि रूस ने यूक्रेन में मास्को के आक्रमण में शामिल होने के लिए सिर्फ एक महीने में 300,000 जलाशयों को जुटाया, एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को एक कॉल-अप के बाद कहा, जिसने लड़ने के लिए अनिच्छुक पुरुषों के पलायन को गति दी. 

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में अपने सैनिकों का समर्थन करने के लिए पिछले महीने आंशिक लामबंदी की घोषणा की, जहां रूस को हाल ही में जमीनी हार का सामना करना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें -
-- "स्‍टांप पेपर पर लड़कियों की नीलामी" : राजस्‍थान की घटना की जांच करेगी NCW की टीम
-- एलन मस्क के ट्विटर खरीदने पर भारत ने कहा- हमारे कानून का पालना करना होगा

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake BREAKING: काठमांडू में कैसी हिली धरती? CCTV में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक मंजर
Topics mentioned in this article