यूक्रेन पर रूसी सेना के आक्रमण के खतरे के बीच ताजा सेटेलाइट तस्वीरों में यूक्रेन के बॉर्डर पर रूसी सेना की और तैनाती दिख रही है. बीते दिन रूसी संसद ने राष्ट्रपति पुतिन को यह अधिकार दे दिया था कि वो यूक्रेन के अलगाववादियों की मदद के लिए देश के बाहर बल का प्रयोग कर सकते हैं. अमेरिकी कंपनी मैक्ज़र की पिछले 24 घंटों की सेटेलाइट तस्वीरों में दिखता है कि दक्षिणी बेलारूस और पश्चिमी रूस में यूक्रेन की सीमा के पास संचालन व्यवस्था और आपूर्ती के लिए नया मूवमेंट हुआ है. नई गतिविधियों में 100 से अधिक वाहन और दर्जनों सैनिक टैंट दिख रहे हैं. बेलारूस में मोज़यर के पास के एयरफील्ड में यह गतिविधियां दिख रही हैं. यह एयरफील्ड यूक्रेन की सीमा से केवल 40 किलोमीटर दूर है.
पश्चिमी रूस में पोचेप (Pochep) के नजीक बड़ा इलाका नए डिप्लॉयमेंट के लिए साफ किया गया है. बेलगोरोद (Belgorod) के बाहरी इलाकों में एक नया फील्ड हॉस्पिटल बनाया गया है. बेलगोरोद (Belgorod) के दक्षिण-पश्चिम में ग्रामीण इलाकों के पास बहुत सी तैनाती की गई है. यह यूक्रेन के उत्तर-पश्चिम से केवल 20 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है.
भारी उपकरण ले जाने वाले वाहन (Heavy equipment transporters,HETs), जिनपर टैंक, हथियार और भारी उपकरण ले जाए जाते हैं, यूक्रेन के पूर्वी बॉर्डर से करीब 40 किलोमीटर दूर नजर आ रहे हैं.
रूस ने पिछले कुछ हफ्तों में यूक्रेन के बॉर्डर पर 150,000 से अधिक सेना की तैनाती की है. अमेरिका और पश्चिमी सहयोगियों का आकलन है कि यूक्रेन पर रूस का हमला होना निश्चित है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों दोनेत्सक और लुहांस्क को स्वतंत्र देशों का दर्जा दे दिया था और रूसी सेना को वहां जाने का आदेश दिया था. इसके जवाब में अमेरिका समेत कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका पूर्वी यूरोप के नाटो सदस्यों के देशों में अपनी सेनाएं भी भेज रहा है.
रूस ने अपने पश्चिमी पड़ोसी यूक्रेन पर हमले की योजना से इंकार करता है लेकिन यह गारंटी चाहता है कि यूक्रेन कभी भी नाटो में शामिल नहीं होगा और पश्चिमी देश अपनी सेना को पूर्वी यूरोप से हटा लेंगे.
यह भी देखें:- Explainer: यूक्रेन में रूस की 'बड़ी तोड़-फोड़' का क्या होगा नतीजा? US-NATO अब क्या देखते रहेंगे?