Ukraine के Sumy में 7 दिन से फंसे Indian Students का टूट रहा सब्र, कहा- कोई हमारी मदद नहीं कर रहा

Ukraine के Sumy में फंसे मेहताब ने कहा, "हमारे मां-बाप रो रहे हैं. सभी असहाय महसूस कर रहे हैं. सात दिन से हम यहां सुमी में फंसे हुए हैं लेकिन हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Ukraine के सुमी (Sumy) में फंसे हैं कई भारतीय छात्र

यू्क्रेन (Ukraine) की उत्तर-पूर्वी (North-Eastern) सीमा पर रूस से लगते इलाके सुमी (Sumy) में लगभग 600-700 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. जहां कीव और खारकीव से भारतीय छात्रों को निकालने पर भारतीय दूतावास के अधिकारियों का ज़ोर रहा, वहीं सुमी में फंसे हुए छात्र रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच खुद को बेहद असहाय महसूस कर रहे हैं. सुमी में फंसे हुए छात्र मेहताब ने NDTV से बात करते हुए कहा, "यहां पर कैसा माहौल है केवल हम जानते हैं. मेरे बहुत से दोस्त मुझे रोते हुए कॉल कर रहे हैं. यहां माइनस का तापमान है. यहां ऐसे माहौल में 15-20 किलोमीटर चलकर जाना बहुत मुश्किल है. यह कैसे संभव है? कोई नहीं समझ रहा है कि यहां कैसे हालात हैं? मैंने कई बार दूतावास को कॉल किया लेकिन कोई उत्तर नहीं है."

यह भी पढ़ें:- Ukraine Crisis: "Kharkiv में Update लेकिन Sumy में फंसे Indian Students को कौन बचाएगा?"

मेहताब ने कहा, "हमारे मां-बाप रो रहे हैं. सभी असहाय महसूस कर रहे हैं. सात दिन से हम यहां सुमी में फंसे हुए हैं लेकिन हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है."

इससे पहले मेहताब ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि सुमी में पिछले 6 दिन से बहुत से छात्र फंसे हुए हैं. जो अलग-अलग राज्यों से हैं. यहां से हंगरी और पोलैंड 1200 किमी दूर हैं. यहां से रेलवे के ट्रैक भी खराब हैं. सुमी के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं है. यहां हमने सुना है कि सड़क पर बारूदी सुरंगे बिछाई हुई हैं जिसे सुन कर हम बहुत डर गए हैं."

Advertisement

सुमी स्टेट यूनीवर्सिटी के हॉस्टल के बंकर में फंसे कुछ  और स्टूडेंट्स की भी NDTV की बात हुई थी. केरल (Kerala) के तीन छात्रों ने बताया था कि सुबह बम की आवाज़ से नींद खुलती है. एक छात्र आकाश ने बताया कि हर जगह फायरिंग और बम की आवाज है. निगरानी के लिए एक जगता है तो एक सोता है.यहां सिविलियन के पास भी बंदूकें हैं और  यहां स्ट्रीट फाइट भी होती है. खिड़की से बाहर देख कर डर लगता है. यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमले के बीच सुमी इलाके को रूसी सेना ने घेरा रखा है और बाहर निकलने का हर रास्ता ब्लॉक है. 

Advertisement

सुमी की स्टेट यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्टूडेंट जल्द से जल्द अपने घर वापस जाना चाहते हैं. इनके अभिभावक भी काफी चिंतित हैं. केरल से एक और छात्र मुट्टुथरा ने कहा कि अधिकतर बार दूतावास के नंबर से कनेक्ट करना बहुत मुश्किल है. 

Advertisement

अभिनव कहते हैं, "दूतावास ने कहा कि आप जहां हैं वहां रहिए. जितना जल्दी हो सकेगा हम आपको निकालने की कोशिश करेंगे."

Advertisement

आकाश ने हमें बताया गया कि दूतावास की तरफ से उन्हें जानकारी दी गई है कि शायद 1-2 दिन में उन्हें निकाला जाएगा. लेकिन यही डर है कि यहां बम ना फटे.  

Topics mentioned in this article