Ukraine के Sumy में 'डर से गला सूखा' और पानी भी खत्म, 600 Indian Students की जान खतरे में

यूक्रेन (Ukraine) की रूस (Russia) से लगते उत्तर-पूर्वी इलाके सुमी (Sumy) में करीब 600-700 भारतीय छात्र (Indian Students) फंसे हुए हैं. यहां छात्रों के पास खाने-पीने का सामान ख़त्म होता जा रहा है. भारी गोलाबारी (Heavy Shelling) के बाद नलों में पानी (Water) आना बंद हो चुका है. ऐसे में मेडिकल के छात्रों ने बाहर गिर रही बर्फ जमा कर पीने के पानी का इंतजाम करना शुरु कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Sumy में फंसे Indian Students ने मोदी सरकार से जान बचाने की अपील की है

सुमी, यूक्रेन:

यूक्रेन (Ukraine) जिस सुमी (Sumy) इलाके में पिछले 8-9 दिनों से भारतीय छात्र (Indian Students) मदद की आस लगाए बैठे थे वहां अब भारी गोलाबारी (Shelling) हो रही है. रूस (Russia) के हमले के बीच सुमी में कल रात लाइट (Light) चली गई थी और पूरा ब्लैक आउट हो गया था और आज फिर वहां लाइट चली गई है. अधिकतर छात्रों के फोन में बैटरी डाउन है तो जिनका फोन चल रहा है, उनके फोन में नेटवर्क की दिक्कत आ रही है. यूक्रेन की रूस से लगते उत्तर-पूर्वी इलाके सुमी में करीब 600-700 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. यहां रेलवे लाइनें एयर स्ट्राइक के कारण टूट गई हैं और छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं. इस बीच छात्रों के पास खाने-पीने का सामान ख़त्म होता जा रहा है.

भारी गोलाबारी के बाद नलों में पानी आना बंद हो चुका है. छात्रों के लिए पीने के पानी की भी दिक्कत हो रही है. ऐसे में मेडिकल के छात्रों ने बाहर गिर रही बर्फ जमा कर पीने के पानी का इंतजाम करना शुरु कर दिया है. लेकिन छात्रों के पास पर्याप्त पानी जमा करने के साधन भी नहीं हैं. सुमी में मौजद भारतीय छात्र बेहद घबराए हुए हैं. कई दिनों बाद भी मदद ना मिल पाने पर उनका सब्र टूटता जा रहा है. सुमी से अगर छात्र अपने आप निकलना चाहें तो उनके पास पैसा नहीं है और बाहर एटीएम में कैश नहीं है. सुमी में मौजूद छात्रों तक अभी कोई मदद नहीं पहुंच पाई है.

सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के बंकर में फंसे केरल के मुट्टूथरा अखिलेसन आदित्यन ने बाताया कि, "यहां दोबारा से भारी गोलाबारी जारी हो गई है."

इससे पहले उन्होंने एक वीडियो भेज यह बताया था कि कैसे भारतीय छात्र माइनस के तापमान में बाहर निकलकर बर्फ इकठ्ठा कर रहे थे, ताकि उनके पानी का इंतज़ाम हो पाए.

यह दिखाता है कि भारतीय छात्र अपने हालात से निपटने के लिए किस हद तक जा रहे हैं. 

यह भी देखें:- Sumy के नलों में पानी हुआ खत्म