यूक्रेन ने हाल ही में दो उत्तर कोरियाई सैनिकों को बंधक बनाया था. यूक्रेन का दावा है कि ये दोनों सैनिक रूस की ओर से लड़ाई लड़ रहे थे. वहीं अब राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इन सैनिकों को वापस करने के लिए एक शर्त उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग-उन के सामने रखी है. जेलेंस्की की शर्त के अनुसार वो तभी उत्तर कोरियाई के इन दो सैनिकों को रिहा करेंगे. जब रूस में बंदी बनाए गए यूक्रेनियों को रिहा किया जाएगा.
कीव की सुरक्षा सेवा ने बताया कि यूक्रेन द्वारा पकड़े गए दो उत्तर कोरियाई सैनिकों में से एक ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि उसे लगा था कि वह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए नहीं बल्कि प्रशिक्षण के लिए जा रहा है. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सिक्योरिटी सर्विस ऑफ यूक्रेन (एसबीयू) ने कहा कि उसने दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा के दुभाषियों की मदद से पूछताछ की. इनकी उम्र कथित तौर पर 20 वर्ष के आसपास है. वे यूक्रेनी, रूसी या अंग्रेजी नहीं बोलते हैं.
वोलोदिमिर जेलेंस्की
रूसी सैन्य पहचान पत्र मिला
पकड़े गए सैनिकों में से एक के पास रूस में पंजीकृत किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रूसी सैन्य पहचान पत्र था. सैनिक ने बताया है कि कुछ उत्तर कोरियाई इकाइयों ने रूसी सेना के साथ एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया था. एसबीयू ने एक विज्ञप्ति में कहा, "यह उल्लेखनीय है कि कैदी ने इस बात पर जोर दिया है कि वह कथित तौर पर प्रशिक्षण के लिए जा रहा था, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए नहीं."
रूसी सैन्य आईडी वाले उत्तर कोरियाई ने कहा कि वह 2005 में पैदा हुआ था और 2021 से उत्तर कोरियाई सेना में सेवा कर रहा है. एसबीयू ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि दूसरे का जन्म 1999 में हुआ था और वह 2016 से स्काउट स्नाइपर के रूप में सेवा कर रहा है. एसबीयू ने वीडियो फुटेज भी जारी किया है, जिसमें पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को दिखाया गया है- दोनों के शरीर पर घाव के कारण पट्टियां बंधी हुई हैं.
रूस में भेजे हैं हजारों सैनिक
दक्षिण कोरिया और अमेरिका यह दावा करते रहे हैं कि प्योंगयांग ने हजारों की संख्या में यूक्रेन में सैनिक तैनात किए हैं. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के अनुसार, अनुमान है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की सहायता के लिए लगभग 11,000 सैनिक भेजे हैं.
ये भी पढ़ें- लॉस एंजिल्स में लगी आग हुई और खतरनाक, अधिकारियों ने दी चेतावनी, जानिए ट्रंप क्यों भड़के