पश्चिमी यूक्रेन में रूस का भीषण ड्रोन-मिसाइल हमला: 20 नागरिकों की मौत, जेलेंस्की तुर्की रवाना

जेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने और उनपर अधिक अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने के अपने प्रयासों के तहत बुधवार को तुर्किये के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोआन से मुलाकात करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूक्रेन के टेरनोपिल शहर पर रूस की भारी गोलाबारी में तीन बच्चों समेत कम से कम 25 लोग मारे गए और 73 घायल हुए
  • रूस ने टेरनोपिल में नौ मंजिला दो अपार्टमेंट ब्लॉक पर मिसाइलों से हमला कर 66 लोगों को घायल किया.
  • यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने 476 ठिकानों पर ड्रोन हमला और 48 मिसाइलें दागीं जिससे भारी नुकसान हुआ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मॉस्‍को:

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध फिलहाल थमता हुआ तो दूर, इसमें किसी तरह की नरमी के भी कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पश्चिमी यूक्रेनी शहर टेरनोपिल पर रूस की सेना की तरफ से भारी गोलाबारी में तीन बच्चों समेत कम से कम 25 लोग मारे गए और 73 अन्य घायल हो गए. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस पर दबाव बनाने के प्रयासों के तहत तुर्किये में वार्ता करने गए हैं. 

रूस ने दागीं 38 मिसाइलें 

गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको के अनुसार, पश्चिमी यूक्रेन के शहर टेरनोपिल में नौ मंजिला दो अपार्टमेंट ब्लॉक पर रात में हमले हुए. हमले में कम से कम 66 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 16 बच्चे भी शामिल हैं. यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने रात भर 476 यूक्रेनी ठिकानों पर डिकॉय ड्रोन से हमले किये और अलग-अलग तरह की 48 मिसाइलें दागीं. जेलेंस्की ने मैसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम' पर लिखा, 'आम जीवन के खिलाफ हर बेशर्म हमला यह दर्शाता है कि रूस पर (युद्ध रोकने के लिए) दबाव अपर्याप्त है.' 

यह भी पढ़ें- बोटी-बोटी किया, 3 दिनों तक भट्टी में जलाया... 7 साल पहले अमेरिकी पत्रकार की हुई थी हत्या

स्‍कूलों को भी बनाया निशाना 

जेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने और उनपर अधिक अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने के अपने प्रयासों के तहत बुधवार को तुर्किये के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोआन से मुलाकात करेंगे. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर, उत्तर-पूर्वी खारकीव में, रूसी ड्रोन हमलों में दो लड़कियों समेत 46 लोग घायल हो गए. खारकीव के क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने टेलीग्राम पर कहा कि ड्रोन हमलों ने कम से कम 16 रेजीडेंशियल बिल्डिंग्‍स, एक एंबुलेंस स्टेशन, स्कूल और अन्य नागरिक ढांचों को निशाना बनाया. 

इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन ने मंगलवार को रूसी शहर वोरोनिश पर अमेरिका द्वारा निर्मित चार एटीएसीएमएस मिसाइलें दागीं. मंत्रालय ने बताया कि चारों मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया, लेकिन मलबे से एक अनाथालय और एक ओल्‍ड एज होम को नुकसान पहुंचा. मंत्रालय ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. 

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन ने राफेल के खिलाफ अभियान चलाया, एक देश में रुकवा दी बिक्री

Featured Video Of The Day
Delhi Blast में जैश का रोल क्या? फिदायीन फोर्स मसूद का आतंकी कोर्स! कर रहा चंदे की डिमांड