यूक्रेन के टेरनोपिल शहर पर रूस की भारी गोलाबारी में तीन बच्चों समेत कम से कम 25 लोग मारे गए और 73 घायल हुए रूस ने टेरनोपिल में नौ मंजिला दो अपार्टमेंट ब्लॉक पर मिसाइलों से हमला कर 66 लोगों को घायल किया. यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने 476 ठिकानों पर ड्रोन हमला और 48 मिसाइलें दागीं जिससे भारी नुकसान हुआ