"हिटलर को हराया है, पुतिन को भी हराएंगे", यूक्रेन ने विदेशी नागरिकों को सेना में भर्ती होने का दिया न्योता

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया कि यूक्रेन की रक्षा के लिए स्वयंसेवी सेना में शामिल होने के इच्छुक विदेशी नागरिक अपने-अपने देशों में यूक्रेन के राजनयिक मिशनों से संपर्क करें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनका देश विदेशी स्वयंसेवकों की एक "अंतर्राष्ट्रीय" सेना स्थापित कर रहा है.
कीव:

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelensky) ने रविवार को कहा कि उनका देश विदेशी स्वयंसेवकों की एक "अंतर्राष्ट्रीय" सेना स्थापित कर रहा है. समाचार एजेंसी Reuters के मुताबिक, ज़ेलेंस्की ने एक बयान में कहा, "यह हमारे देश के लिए आपके समर्थन का प्रमुख सबूत होगा."

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया कि यूक्रेन की रक्षा के लिए स्वयंसेवी सेना में शामिल होने के इच्छुक विदेशी नागरिक अपने-अपने देशों में यूक्रेन के राजनयिक मिशनों से संपर्क करें.

'दाएं जाएं या बाएं?' ...ताकि रूसी दुश्मन हो जाए कन्फ्यूज, यूक्रेन की कंपनी ने हटा दिए सभी 'रोड साइन'

उन्होंने ट्वीट किया, "यूक्रेन की अंतर्राष्ट्रीय सेना के क्षेत्रीय रक्षा के हिस्से के रूप में यूक्रेन और विश्व व्यवस्था की रक्षा करने के इच्छुक विदेशी नागरिकों, मैं आपको आपके संबंधित देशों में यूक्रेन के विदेशी राजनयिक मिशनों से संपर्क करने के लिए आमंत्रित करता हूं. हमने मिलकर हिटलर को हराया है और हम पुतिन को भी हराएंगे."

इस ट्वीट को यूक्रेन सरकार के आधिकारिक हैंडल से शेयर किया गया है.

वीडियो: Russia-Ukraine Crisis: जब सड़क पर आ रही कार को मिलिट्री टैंक ने रौंदा....- VIDEO

Featured Video Of The Day
30 Years In Prison For Murder: New DNA Evidence से साबित हुआ Innocent | Hawaii Shocking Story | USA