ब्रिटेन : PM सुनक ने चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह को एक नये युग की शुरुआत बताया

सुनक ने ऐतिहासिक घटना की पूर्व संध्या पर एक बयान में कहा, “एबे में, जहां लगभग एक हजार वर्षों से राजाओं की ताजपोशी होती रही है, हर धर्म के प्रतिनिधि पहली बार केंद्रीय भूमिका निभाएंगे.”

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुनक ने कहा कि महाराजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला का राज्याभिषेक राष्ट्रीय गौरव का क्षण होगा. (फाइल)
लंदन  :

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह के लिए एक विशेष संदेश जारी करते हुए इसे ‘एक नये युग की शुरुआत' बताया. उन्होंने हजार वर्षों से अधिक पुरानी एक धार्मिक रस्म में सभी धर्मों द्वारा एक प्रमुख भूमिका निभाये जाने का भी उल्लेख किया. सुनक, शनिवार को वेस्टमिंस्टर एबे में आयोजित समारोह में उस वक्त एक सक्रिय भूमिका निभाएंगे, जब वह राजकीय रस्मों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों द्वारा निभाई जाने वाली हालिया परंपरा का अनुसरण करते हुए ‘कुलस्सियों की बाइबिल' पुस्तक से संदेश पढ़ेंगे. 

ब्रिटेन के ध्वज को ‘रॉयल एयर फोर्स' के एक कैडेट द्वारा एबे ले जाने के दौरान सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी ध्वजवाहकों के एक दल का नेतृत्व किया. अक्षता मूर्ति, इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. 

सुनक ने ऐतिहासिक घटना की पूर्व संध्या पर एक बयान में कहा, “एबे में, जहां लगभग एक हजार वर्षों से राजाओं की ताजपोशी होती रही है, हर धर्म के प्रतिनिधि पहली बार केंद्रीय भूमिका निभाएंगे.”

उन्होंने कहा, “महाराजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला का राज्याभिषेक राष्ट्रीय गौरव का क्षण होगा.”

सुनक ने ट्वीट किया, ‘ईश्वर महाराजा की रक्षा करे.''

70 सालों बाद हो रहा समारोह 

उन्होंने राज्याभिषेक समारोह के बारे में कहा, “जून 1953 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के बाद 70 वर्षों में पहली बार हो रहा यह समारोह महज एक आडंबर नहीं है, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपराओं की एक गौरवपूर्ण अभिव्यक्ति है.”

ये भी पढ़ें :

* ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति का बयान, "मेरी बेटी ने अपने पति को बनाया पीएम "
* 'परेशान' करने के आरोपों के बाद ऋषि सुनक के डिप्टी, डोमिनिक राब ने दिया इस्तीफा
* ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को हुआ 61 मिलियन डॉलर का नुकसान, जानें क्या है वजह?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10