UK में चप्पू चला कर दफ्तर जाता है ये आदमी ताकि बचें पेट्रोल और पार्किंग के इतने पैसे...

"इस कारण मुझे वो सोचने का समय मिल पाता है जो एक व्यापार के मालिक को चाहिए होता है, साथ ही दफ्तर के एक तनाव भरे से दिन से निपटने में भी यह मदद करता है." :- पैडलबोर्ड से दफ्तर जाने वाले एलेक्स

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UK में paddleboard से दफ्तर जाता है एक व्यक्ति ताकि बचें पैट्रोल और पार्किंग के पैसे

ब्रिटेन (Britain) में एक आदमी उन लोगों के लिए एक बेहतरीन उपाय लेकर आया है जो घर से ऑफिस जाने के लिए बहुत सा पैसा और समय खर्च करते हैं. एलेक्स केल (Alex Kell) ग्लोउसेस्टर( Gloucester) के एक वित्तीय योजनाकार हैं जो हर दिन दफ्तर से घर एक खास पैडलबोर्ड का प्रयोग करते हैं. एलेक्स ने यूरो न्यूज़ को बताया मैं पिछले पांच से 6 साल से पैडलबोर्ड प्रयोग कर रहा हूं और इससे हर साल उन्हें 2,500  पेट्रोल और पार्किंग का खर्च बचाने में मदद मिलती है. 

38 साल के एलेक्स कहते हैं, "मैं कुछ साल पहले इस जगह पर आया था जो बिल्कुल पानी के सामने थी. तो इसने मुझे ना केवल आराम के समय पैडलबोर्ड करने की इजाज़त दी बल्कि अब मैं आता-जाता भी इसी से ही हूं.  Quayside Wealth Management के मालिक केल अपने घर के बाहर पैडलबोर्ड खड़ी रखते हैं और Gloucester-Sharpness Canal में पैडलबोर्ड से दफ्तर जाते हैं. 

उन्होंने कहा कि इस कारण मुझे वो सोचने का समय मिल पाता है जो एक व्यापार के मालिक को चाहिए होता है, साथ ही दफ्तर के एक तनाव भरे से दिन से निपटने में भी यह मदद करता है.  एलेक्स लगातार अपने पैडलबोर्डिंग एडवेंचर के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं.  

केल ने अपने आने-जाने के तरीके के बारे में लिंक्डइन पर भी बताया है जहां वो उन लोगों को एडवाइज़ देते हैं, जिन्हें चाहिए होती है.  

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: ढाका की सड़कों पर हादी समर्थकों का हुजूम | Bangladesh Protest | Muhammad Yunus
Topics mentioned in this article