Video: मलेशिया में ट्रेनिंग के दौरान आपस में टकराए नौसेना के दो चॉपर, 10 की मौत

मलेशिया के लुमुट नेवल बेस के पास नौसेना का अभ्यास चल रहा था. मलेशियन नेवी के पास दो हेलीकॉप्टरों के आपस में टकराने (Malaysia Helicopter Crash) से बड़ा हादसा हुआ है.

Advertisement
Read Time: 1 min
मलेशिया में नेवल बेस के पास हेलीकॉप्टर क्रैश.

मलेशिया में नेवल बेस के पास बड़ा हादसा हुआ है. ट्रेनिंग के दौरान नौसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश (Malaysia Helicopter Crash) होने से 10 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा मलेशियन नेवी के पास दो हेलीकॉप्टरों के आपस में टकराने से हुआ है. मलेशिया के लुमुट नेवल बेस के पास नौसेना का अभ्यास चल रहा था.

नौसेना ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए. इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई. नौसेना ने कहा कि हादसे के समय हेलीकॉप्टर में 10 चालक दल के सदस्य मौजूद थे. चॉपर मंगलवार सुबह 9.32 बजे (0132 GMT) पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे पर आपस में टकरा गए.

नौसेना ने कहा, "चालक दल के 10  सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया है."
 

ये भी पढ़ें-ताइवान में आए दर्जनों भूकंप, 6.3 तक पहुंची तीव्रता

Featured Video Of The Day
BRS के 6 MLC Congress में गए तो Rahul Gandhi पर बरसे KT Rama Rao, कहा- ऐसे बचाएंगे संविधान?
Topics mentioned in this article