Twitter 2021 से 'Edit Button' पर कर रहा है काम, Elon Musk के ट्वीट के बाद किया खुलासा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बुधवार को कहा कि वे पिछले साल से अपने प्लेटफॉर्म के लिए एक एडिट फीचर विकसित करने पर काम कर रहा है. आने वाले महीनों में यूजर्स के बीच इसका परीक्षण शुरू किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस नए फीचर का परीक्षण तथाकथित ट्विटर ब्लू ग्राहक के साथ शुरू किया जाएगा.
कैलिफोर्निया:

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बुधवार को कहा कि वे पिछले साल से अपने प्लेटफॉर्म के लिए एक एडिट फीचर विकसित करने पर काम कर रहा है. आने वाले महीनों में यूजर्स के बीच इसका परीक्षण शुरू किया जाएगा. कंपनी ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "अब जब हर कोई पूछ रहा है... हां, हम पिछले साल से एक एडिट फीचर पर काम कर रहे हैं."

कंपनी ने कहा कि वे उन उपयोगकर्ताओं के साथ संपादन सुविधा का परीक्षण शुरू करेंगे जो तथाकथित ट्विटर ब्लू ग्राहक हैं. कंपनी ने आगे कहा कि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर आने वाले महीनों में एडिट फीचर का परीक्षण कर सकेंगे और कंपनी ये जानेगी कि ये फीचर क्या काम करता है, क्या काम नहीं करता और और क्या संभव हो सकता है.

ये भी पढ़ें- “आपने सब कुछ चीन को बेच डाला”: श्रीलंका के आर्थिक संकट पर व्यापारियों ने सरकार को घेरा

ट्विटर ने मंगलवार को ही टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क को कंपनी के निदेशक मंडल में नियुक्त करने की घोषणा की है. एलन मस्क ने बाद में एक ट्विटर पोल शुरू किया, जिसमें उपयोगकर्ताओं से पूछा गया कि क्या वे एक संपादन बटन चाहते हैं. ये ट्वीट एलन मस्क की ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बाद आया था. इनके हिस्सेदार बनते ही सोमवार को प्री-मार्केट ट्रेडिंग सेशन में ट्विटर के शेयरों में 28 फीसदी का उछाल आया था.

VIDEO: जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस पर नरसंहार का आरोप लगाया


Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Bhilai में Digital Arrest कर ठगों ने लूटे 49 लाख रुपये, जानें पूरा मामला
Topics mentioned in this article