टैरिफ की समय सीमा नजदीक आने पर ट्रंप का बयान, अमेरिका भारत के साथ समझौते के बहुत करीब

ट्रंप ने कहा कि हम 100 अरब डॉलर से ज़्यादा का निवेश कर चुके हैं. ऑटोमोबाइल और स्टील को छोड़कर, टैरिफ़ में कोई ख़ास बदलाव नहीं आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत के साथ डील को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक व्यापार समझौता होने के बेहद करीब हैं और बातचीत जारी है.
  • ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ने अब तक सौ अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.
  • उन्होंने कहा कि अगस्त के पहले दिन अमेरिका में बड़ी रकम आती है और कई देशों के साथ नए समझौते किए गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ डील को लेकर गुड न्यूज दी है. उन्होंने बुधवार को कहा कि हम भारत के साथ डील के बेहद करीब है. ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ एक समझौते के बहुत करीब हैं. हमने कई बेहतरीन देशों के साथ समझौते किए हैं.शायद भारत के साथ भी हमारा एक और समझौता होने वाला है. मुझे नहीं पता, हम बातचीत कर रहे हैं, जब मैं पत्र भेजूंगा तो वह समझौता हो जाएगा. 

ट्रंप ने आगे कहा कि हम 100 अरब डॉलर से ज़्यादा का निवेश कर चुके हैं. ऑटोमोबाइल और स्टील को छोड़कर, टैरिफ़ में कोई ख़ास बदलाव नहीं आया है. 1 अगस्त वह दिन है जब हमारे देश में काफ़ी बड़ी रकम आती है. हमने कई जगहों से समझौते किए हैं. कल एक समझौता हुआ. हमारा एक और सौदा होने वाला है, शायद भारत के साथ... हम बातचीत कर रहे हैं. जब मैं पत्र भेजता हूँ, तो वह सौदा हो जाता है... सबसे अच्छा सौदा जो हम कर सकते हैं वह है एक पत्र भेजना, और पत्र में लिखा हो कि आप 30%, 35%, 25%, 20% का भुगतान करेंगे. हमारे पास घोषणा करने के लिए कुछ बहुत अच्छे सौदे हैं. हम भारत के साथ एक ऐसे सौदे के बहुत करीब हैं जहाँ वे इसे खोलेंगे. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका एक ऐसे समझौते पर काम कर रहा है जिससे उसे भारतीय बाजारों तक पहुँच मिल सके. उन्होंने इंडोनेशिया के साथ एक नए व्यापार समझौते की भी घोषणा की, जिसके बाद इंडोनेशिया पर 19 प्रतिशत की कम टैरिफ दर लागू होगी. भारत के संबंध में प्रगति की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमें भारत तक पहुंच प्राप्त होगी. और आपको समझना होगा कि इनमें से किसी भी देश तक हमारी पहुंच नहीं थी. हमारे लोग वहां नहीं जा सकते थे. और अब टैरिफ के कारण हमें वहां तक पहुंच मिल रही है. 

Featured Video Of The Day
जिस Dead बहू के चक्कर में फंसे ससुराल वाले, 2 साल बाद मिली जिंदा! UP Police भी हैरान | Auraiya Case
Topics mentioned in this article