हाई टैरिफ को लेकर ट्रंप की चीन, भारत को चेतावनी, जानें अब क्या कहा

ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान भी हाई टैरिफ को मुद्दा बनाया था. अब राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप हाई टैरिफ के मुद्दे पर भारत और चीन के प्रति नरमी नहीं बरतने का मैसेज दे चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उठाया हाई टैरिफ का मुद्दा
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि वह उन देशों पर शुल्क लगाएंगे जो अमेरिका को ‘नुकसान' पहुंचाते हैं. उन्होंने चीन, भारत और ब्राजील को उच्च शुल्क (India-China Tarrif) वाले देशों में शामिल किया. ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा में कहा, ‘‘हम उन बाहरी देशों और बाहरी लोगों पर शुल्क लगाने जा रहे हैं जो वास्तव में हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उनका इरादा भले ही हमें नुकसान पहुंचाना है, लेकिन वे खासतौर से अपने देश को अच्छा बनाना चाहते हैं.''

ये भी पढ़ें: भारत वही करेगा, जो सही... पीएम मोदी संग फोन कॉल के बाद प्रवासियों के मुद्दे पर बोले ट्रंप

चीन बहुत अधिक शुल्क लेता है और भारत...

उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, दूसरे क्या करते हैं. चीन बहुत अधिक शुल्क लेता है और भारत, ब्राजील तथा कई अन्य देशों की भी यही स्थिति है. इसलिए अब हम और ऐसा नहीं होने देंगे और हम अमेरिका को सबसे आगे ले जाएंगे.'' उन्होंने कहा कि अमेरिका एक ‘‘बहुत निष्पक्ष प्रणाली स्थापित करेगा, जहां हमारे खजाने में धन आएगा और अमेरिका पुनः बहुत समृद्ध हो जाएगा.'' उन्होंने कहा कि यह सब बहुत जल्द होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी फरवरी में कर सकते हैं अमेरिका का दौरा : राष्ट्रपति ट्रंप

ट्रंप की कंपनियों को क्या सलाह

पिछले सप्ताह दिए गए अपने उद्घाटन भाषण का उल्लेख करते हुए ट्रंप ने कहा ‘‘दूसरे देशों को समृद्ध बनाने के लिए अपने नागरिकों पर कर लगाने के बजाय, हमें अपने नागरिकों को समृद्ध बनाने के मकसद से उन देशों पर शुल्क लगाना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे अन्य देशों पर शुल्क बढ़ेगा तो अमेरिकी श्रमिकों और व्यवसायों पर कर कम हो जाएगा. संबोधन के दौरान ट्रंप ने कंपनियों से कहा कि अगर वे शुल्क से बचना चाहती हैं तो वे अमेरिका में आकर विनिर्माण इकाइयां स्थापित करें.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sushil Kumar Bail: Sagar Dhankar Murder Case में पहलवान सुशील कुमार को जमानत | Breaking News