अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे लेकिन वह अभी से ही काम पर लग गए हैं और जिम्मेदारी संभालने लगे हैं. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की और कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध को अब और अधिक न बढ़ाएं. रिपोर्ट में कहा गया है कि "डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को हराते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत के कुछ दिन बाद गुरुवार (7 नवंबर) को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट से पुतिन को फोन किया था और उन्हें कहा था कि वह यूक्रेन में युद्ध को और अधिक न बढ़ाएं".
टस्केगी यूनिवर्सिटी में फायरिंग, एक शख्स की मौत
अमेरिका के दक्षिणी राज्य अलबामा में टस्केगी यूनिवर्सिटी के परिसर में रविवार सुबह हुई गोलीबारी में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यूनिवर्सिटी ने न्यूज रिलीज में इसकी जानकारी दी. इसमें यह भी कहा गया है कि जिस शख्स की हत्या हुई है वह यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था.
आव्रजन प्रवर्तन के पूर्व निदेशक टॉम होमैन होंगे सीमा अधिकारी
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके पूर्व कार्यकारी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन निदेशक टॉम होमैन उनके आगामी प्रशासन में ‘‘बॉर्डर जार’’ (सीमा अधिकारी) के रूप में काम करेंगे. उन्होंने रविवार देर रात सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व आईसीई निदेशक और सीमा नियंत्रण के दिग्गज टॉम होमैन ट्रंप प्रशासन में शामिल होंगे और हमारे देश की सीमाओं की निगरानी करेंगे.’’
ट्रंप के पुतिन से बात करने के बाद रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर किए रिकॉर्ड ड्रोन हमले
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संघर्ष को न बढ़ाने के लिए कहा था. इसके बाद रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर रिकॉर्ड ड्रोन हमले कर दिए हैं.