1 month ago
वॉशिंगटन:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद के लिए नामित किया है. पूर्व सांसद मैट गेट्ज ने बृहस्पतिवार को इस पद के लिए नामांकन प्रक्रिया से हटने की घोषणा की जिसके बाद ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को नामित किया. ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अगले अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है.''

उन्होंने कहा कि बॉन्डी ने लगभग 20 वर्षों तक अभियोजक के रूप में काम किया और उस दौरान उन्होंने ‘‘अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाया साथ ही फ्लोरिडा को लोगों के लिए सुरक्षित स्थान बनाया.'' ट्रंप ने आरोप लगाया कि न्याय विभाग को उनके और रिपब्लिकन पार्टी के अन्य सदस्यों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह सब अब और नहीं.

Nov 22, 2024 14:41 (IST)

ट्रंप की वापसी के बाद भारत AI और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है: रिपोर्ट

मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी व्यापार नीतियों में संभावित बदलावों के बीच, भारत के पास कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में अपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ाने का अवसर है. रिपोर्ट में डोनाल्ड ट्रम्प की दूसरे कार्यकाल में उनकी संरक्षणवादी नीतियों के संभावित प्रभाव का विश्लेषण किया गया है.

Nov 22, 2024 07:48 (IST)

पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल बनाने पर गर्व: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में चुना है. ट्रंप ने एक बयान में कहा, "मुझे फ्लोरिडा के महान राज्य के पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को संयुक्त राज्य अमेरिका के हमारे अगले अटॉर्नी जनरल के रूप में घोषित करते हुए गर्व हो रहा है." उन्होंने कहा कि बॉन्डी ने लगभग 20 वर्षों तक अभियोजक के रूप में काम किया, जिसके दौरान वह "हिंसक अपराधियों के प्रति बहुत सख्त रहीं और फ्लोरिडा के परिवारों के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाया."

Nov 22, 2024 06:57 (IST)

कौन हैं मैथ्यू व्हिटेकर? जिन्हें ट्रंप बनाएंगे 'नाटो' राजदूत

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह पूर्व कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल मैथ्यू व्हिटेकर को 'उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन' (नाटो) में वाशिंगटन का राजदूत नियुक्त करेंगे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि 'आयोवा राज्य के व्हिटेकर हमारे नाटो सहयोगियों के साथ संबंधों को गहरा करेंगे और शांति एवं स्थिरता के लिए खतरों का सामना करने में मजबूत रहेंगे और वह अमेरिका को सर्वप्रथम रखेंगे.'

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?