2 months ago

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में सत्ता संभालने वाले हैं. हाल ही में अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी में सत्ता का शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित हस्तांतरण सुनिश्चित करने का संकल्प लेते हुए लोगों से चुनाव परिणामों को स्वीकार करने की अपील की थी. बता दें कि 5 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व प्रेसिडेंट और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हरा दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने 301 और हैरिस ने 226 सीटें हासिल की हैं.  

Nov 10, 2024 14:08 (IST)

ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से भारत को लाभ होगा: मूडीज रेटिंग्स

मूडीज रेटिंग्स (Moody's Ratings) के अनुसार ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से भारत और अन्य एशियाई देशों को लाभ होने की उम्मीद है. दरअसल अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव और रणनीतिक क्षेत्रों में संभावित निवेश प्रतिबंधों के कारण भारत और अन्य एशियाई देशों को फायदा होने की उम्मीद है.

Nov 10, 2024 14:03 (IST)

बाइडन और ट्रंप की होगी मुलाकात

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने एक बयान में कहा, ‘‘निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडन के निमंत्रण पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार (13 नवंबर) को पूर्वाह्न 11 बजे ओवल ऑफिस में उनसे मुलाकात करेंगे.’’  निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बीच यह बैठक औपचारिक होती है और यह दशकों पुरानी परंपरा है. बैठक आम तौर पर ‘ओवल ऑफिस’ में होती है, जिसके दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति अपने उत्तराधिकारी को देश के मुख्य एजेंडे के बारे में जानकारी देते हैं. इसमें प्रथम महिला और आने वाली प्रथम महिला के बीच भी मुलाकात भी होती है.

इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस का दौरा भी कराया जाता है. अमेरिका के इतिहास में यह दूसरी बार है जब कोई राष्ट्रपति चार साल के अंतराल के बाद फिर से चुना गया है.

Nov 10, 2024 12:46 (IST)

चुनाव में ट्रंप ने कमला हैरिस को बुरी तरह से हराया

ऐतिहासिक चुनाव में ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया तथा वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. वह एक सदी से भी अधिक समय में एक अंतराल के बाद दो बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले दूसरे नेता बन गए हैं.

Nov 10, 2024 12:45 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप से लोगों को कई उम्मीदें

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप से लोगों को कई तरह की उम्मीदे हैं. भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों को उम्मीद है कि ट्रंप महंगाई पर काबू पाने और अवैध आव्रजन पर अंकुश लगाने के अपने वादे को पूरा करेंगे.

Nov 10, 2024 12:15 (IST)

ट्रंप की हत्या की साजिश के आरोपी को इजराइली पर्यटकों को भी निशाना बनाने का दिया था जिम्मा: अधिकारी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने के आरोप में अमेरिकी खुफिया ब्यूरो (एफबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए एक ईरानी नागरिक को ईरानियों ने श्रीलंका में इजराइली पर्यटकों को निशाना बनाने का भी काम सौंपा था. न्याय विभाग ने यह जानकारी दी.

Nov 10, 2024 11:33 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को लेंगे शपथ

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे.

Advertisement
Nov 10, 2024 11:11 (IST)

ट्रंप ने एरिजोना में भी जीत दर्ज की

एरिजोना में जीत के साथ ट्रंप के ‘इलेक्टोरल वोट’ की संख्या 312 पहुंच गई है. जबकि निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 226 वोट मिले हैं। एरिजोना में 11 इलेक्टोरल वोट हैं.

Nov 10, 2024 10:56 (IST)

13 नवबंर को 11 बजे ओवल ऑफिस में होगी मुलाकात

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने एक बयान में कहा, ‘‘निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे ओवल ऑफिस में उनसे मुलाकात करेंगे.’’

Advertisement
Nov 10, 2024 10:42 (IST)

बाइडन ने ट्रंप को 13 नवंबर को व्हाइट हाउस में बैठक के लिए आमंत्रित किया

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 13 नवंबर को व्हाइट हाउस में बैठक के लिए आमंत्रित किया है. इस बैठक के बाद औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का हस्तांतरण करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

Nov 10, 2024 09:07 (IST)

स्विंग स्टेट्स पर डोनाल्ड ट्रंप का चला जादू, सभी 7 राज्यों में दर्ज की जीत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एरिजोना राज्य में जीत हासिल कर ली है. जिसके साथ ही रिपब्लिकन ने सभी सात स्विंग राज्य अपने नाम कर लिए हैं. 

Advertisement
Nov 10, 2024 08:19 (IST)

जो बाइडेन और डोनाल्‍ड ट्रंप की व्‍हाइट हाउस में 13 नवंबर को होगी मुलाकात

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) बुधवार को व्‍हाइट हाउस में नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात करेंगे. राष्‍ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में पब्लिकन नेता की निर्णायक चुनावी जीत के बाद बाइडेन ने सत्ता के व्‍यवस्थित हस्‍तांतरण का वादा किया था. व्हाइट हाउस की ओर से शनिवार को कहा गया कि बाइडेन और ट्रंप ओवल ऑफिस में सुबह 11 बजे मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात उस वक्‍त हो रही है जब जनवरी में पूर्व राष्ट्रपति की सत्ता में वापसी की घड़ी नजदीक आ रही है. 

Nov 10, 2024 08:05 (IST)

क्या ईरान ने रची डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश, आरोपों पर तेहरान का जवाब

ईरान ने उन मीडिया रिपोट्स को 'पूरी तरह निराधार' बताकर खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि तेहरान ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इन खबरों को इजरायल की साजिश बताया.

Advertisement
Nov 10, 2024 07:12 (IST)

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प ने शपथ ग्रहण से पहले समिति गठित की

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को एक उद्घाटन समिति के गठन की घोषणा की, जो 20 जनवरी 2025 को उनके उद्घाटन समारोह की योजना बनाएगी और उसका जश्न मनाएगी.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: ट्रंप ने पहले भाषण में ऐसा क्या बोला कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा