टाइम मैगज़ीन ने छापी एलन मस्क की To-Do List, अरबपति का कुछ यूं आया रिएक्शन

टाइम मैगज़ीन ने अपने कवर पेज पर अरबपति एलन मस्क की एक 'टू-डू लिस्ट' छापी है. जिसके जरिए बताया गया है कि ऐसे कौन से लक्ष्य हैं जो मस्क ने हासिल कर लिए हैं. इसी 'टू-डू लिस्ट' पर अब एलन मस्क की प्रतिक्रिया आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने उद्योगपति एलन मस्क को डीओजीई का प्रभारी नामित किया है.
वॉशिंगटन:

हाल ही में टाइम मैगज़ीन ने अपने कवर पेज पर अरबपति एलन मस्क की 'टू-डू लिस्ट' छापी थी. गुरुवार को इस 'टू-डू लिस्ट' पर एलन मस्क की प्रतिक्रिया आई है. जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनकी चेकलिस्ट नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने कहा कि 'स्पष्ट कर दूं कि मैंने कोई मीडिया साक्षात्कार नहीं दिया है और यह वास्तव में मेरी चेकलिस्ट नहीं है.' टाइम मैगज़ीन के दिसंबर संस्करण के कवर शीर्षक में 53 वर्षीय टेक अरबपति की तस्वीर के साथ एक चेकलिस्ट छापी गई. 

मस्क की टू-डू लिस्ट में क्या?

इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक वाहन, सबसे अमीर आदमी बनें, ट्विटर खरीदना, रॉकेट लॉन्च करना, रॉकेट वापस लाना, मानव मस्तिष्क चिप, ट्रंप को निर्वाचित करवाना और मार-ए-लागो से काम करने को चेक किया गया है. यानी ये सब काम हो चुके हैं. जबकि सूची में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती और मंगल पर उड़ान भरने को चेक नहीं (यानी ये काम अभी किए जाने हैं) किया गया. इस लिस्ट के साथ ही लिखा गया है कि नागरिक मस्क: उनकी टू-डू लिस्ट में आगे क्या होगा?

बता दें अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (सरकारी दक्षता विभाग) का काम सौंपा है. इन उद्योगपतियों का काम सरकार को सलाह देना होगा. डीओजीई सरकार को खर्चों को कम करने, पैसों की बरबादी रोकने, से जुड़ी सलाह देगा.

2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती

मस्क का दावा है कि वे नए विभाग के जरिए सरकारी खर्च में कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर (168 लाख करोड़) की कटौती कर पाएंगे.  कहा जाता है कि मस्क ने कथित तौर पर ट्रंप की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को बढ़ावा देने के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए थे.

स्पेस एक्स के संस्थापक और सीईओ मस्क का लक्ष्य 2026 तक मंगल ग्रह पर पहला मानवरहित मिशन भेजना है.

ये भी पढ़ें-  रूस-यूक्रेन युद्ध : रूस ने परमाणु हमला तो क्या और कितनी होगी तबाही, सारी डिटेल समझें

Advertisement

Video : Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात

Featured Video Of The Day
India Canada Row: PM Modi की कूटनीति के आगे बैकफुट पर Justin Trudeau | Khabar Pakki Hai| NDTV India