अमेरिका में TikTok की सर्विस बंद, प्ले-स्टोर्स से हटाया गया; कंपनी को अब ट्रंप से राहत की उम्मीद

अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून आज से प्रभावी हो गया है. जिसके चलते इस एप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. इस कानून पर पिछले साल राष्ट्रपति जो बाइडन ने हस्ताक्षर किये थे. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने शनिवार 18 जनवरी की रात से अमेरिका में अपनी सेवा बंद कर दी. टिकटॉक को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है और टिकटॉक की अमेरिकी वेबसाइट पर वीडियो नहीं चल रहे हैं.
 एप को शनिवार को बंद कर दिया गया है. टिकटॉक एपल के 'एप स्टोर' और एंड्रॉइड के प्ले स्टोर पर नहीं दिखाई दे रही है. अमेरिका में इस एप को अब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. दरअसल अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून आज से प्रभावी हो गया है. जिसके चलते इस एप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. इस कानून पर पिछले साल राष्ट्रपति जो बाइडन ने हस्ताक्षर किये थे. 

अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ यूजर थे

टिकटॉक की ओर से अमेरिकी यूजर्स के लिए जारी ताजा सूचना से पता चलता है अमेरिका ने टिकटॉक पर पाबंदी लगाने का कानून जारी किया. इसका मतलब है कि आप फिलहाल टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर सकते.अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि शपथ ग्रहण के बाद वह टिकटॉक को बहाल करने के समाधान का अध्ययन करेंगे.

बताया जाता है कि टिकटॉक द्वारा अमेरिकी यूजर्स को सूचना भेजने के बाद बाइटडांस के विदेशी एप्पस कैपकट, लेमन8, गौथ और हाइपिक ने भी अमेरिकी यूजर्स को सेवा बंद करने की सूचना भेजी.

Advertisement

अब ट्रंप से है उम्मीद

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक का अमेरिका में कुछ समय के लिए संचालन जारी रखने के पक्ष में हैं. ट्रंप ने 22 दिसंबर को एरिजोना स्टेट की राजधानी फीनिक्स में इस बात पर जोर दिया था और कहा था कि  राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टिकटॉक पर उनके वीडियो को अरबों व्यूज मिले हैं.

Advertisement

टिकटॉक ने संदेश जारी किया

वहीं टिकटॉक एप पर एक संदेश में कहा गया, अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाया गया है. दुर्भाग्य से, इसका मतलब है कि आप अभी TikTok का उपयोग नहीं कर सकते. हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वे पदभार संभालने के बाद TikTok को फिर से शुरू करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे. कृपया बनें रहें.

Advertisement

अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक ईमेल में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद TikTok को बहाल करने के लिए समाधान पर काम करने की मंशा व्यक्त की हैय TikTok ने आश्वासन दिया कि टीमें जल्द से जल्द सेवाएँ फिर से शुरू करने के लिए काम कर रही हैं.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बैन किया है

यह ब्लैकआउट शुक्रवार को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद हुआ जिसमें वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को बरकरार रखा गया था, 

काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है

टिकटॉक काफी मशहूर प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म का प्रयोग लोग मनोरंजन के लिए, ज्ञान के लिए तकनीक के लिए करते हैं. शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक के बीच में ये काफी प्रसिद्ध है. इस प्लेटफॉर्म के यूज़र्स वायरल होने पर काफी प्रसिद्ध हो जाते हैं. ऐसे लोगों को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बोलते हैं. देखा जाए तो अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प भी इसके प्रशंसक हैं, जिन्होंने 2020 में बाइटडांस पर बिक्री के लिए दबाव बढ़ाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद से इस ऐप को युवा मतदाताओं से जोड़ने का श्रेय दिया है.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ टिकटॉक पर चर्चा करने के बाद, ट्रम्प ने शनिवार को एनबीसी न्यूज को बताया कि वह सोमवार को कार्यालय ज्वाइन करने के बाद 90 दिनों के अंदर ही इसपर रियायत कर सकते हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आने वाले राष्ट्रपति प्रतिबंध हटाने के लिए क्या कर सकते हैं, जब तक कि बाइटडांस बिक ​​न जाए.

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat