जानलेवा रफ्तार ! अमेरिका में 3 भारतीय महिलाओं की मौत, पेड़ से टकराने से पहले 20 फीट उछली कार

अमेरिका में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क दुर्घटना में 3 भारतीय महिलाओं की मौत हो गई है, जो सभी गुजरात की रहने वाली थीं. स्‍थानीय प्रशासन के मुताबिक, बेकाबू स्‍पीड इस हादसे का एक कारण हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, 3 भारतीय महिलाओं की मौत
नई दिल्‍ली:

अमेरिका में एक भीषण कार दुर्घटना में गुजरात की तीन महिलाओं की मौत हो गई. तीनों महिलाएं रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल गुजरात के आनंद जिले की रहने वाली थीं. महिलाओं की उस वक्त मौत हो गई, जब उनकी एसयूवी दक्षिण कैरोलिना के ग्रीनविले काउंटी में एक पुल से नीचे सड़क पर गिर गई. ग्रीनविले काउंटी कोरोनर कार्यालय की रिपोर्टों के अनुसार, एसयूवी, I-85 पर उत्तर की ओर आते हुए सभी लेन में घूम गई, फिर रैलिंग के ऊपर से पुल के विपरीत दिशा में पेड़ों से टकराने से पहले कम से कम 20 फीट हवा में उछल गई.

मुख्य उप कोरोनर माइक एलिस ने न्‍यूज चैनल डब्ल्यूएसपीए को बताया, "यह बात साफ है कि वे कार निर्धारित गति सीमा से ऊपर चला रहे थे." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस सड़क दुर्घटना में कोई अन्य कार शामिल नहीं थी. कार एक पेड़ पर अटकी हुई पाई गई, जो कई टुकड़ों में बिखर गई थी, यह उस गति का प्रमाण है जिससे कार टकराई थी.

सड़क दुर्घटना का जिक्र करते हुए एलिस ने कहा, "यह बहुत चौंकानेवाली घटना है. बहुत कम ही आपने देखा होगा, जब कोई कार इतनी तेज़ गति से सड़क छोड़ती है कि वह 4-6 लेन के ट्रैफ़िक को पार करके लगभग 20 फीट ऊंचाई तक पेड़ों से टकरा जाती है." 

Advertisement

दुर्घटना में जीवित बचा एकमात्र व्यक्ति कथित तौर पर घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिससे उसकी स्थिति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी. वाहन की पहचान प्रणाली ने परिवार के कुछ सदस्यों को दुर्घटना के बारे में सचेत किया, जिन्होंने फिर दक्षिण कैरोलिना में स्थानीय अधिकारियों को सतर्क किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?