दुनिया भर के हजारों ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने आज सेवा बाधित होने की सूचना दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दुनिया भर में हजारों ट्विटर उपयोगकर्ता (twitter users) की सेवा बाधित होने की खबर आ रही है. हजारों लोगों ने ट्विटर सेवा बाधित (Twitter service interrupted) होने की जानकारी दी है. तकनीकी बाधाओं के चलते ट्विटर में यह समस्या आई है. इसका सबसे ज्यादा असर यूएस और यूके में देखा जा रहा है.
तकनीकी डाटा ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडेटेक्टर पर ने ट्विटर के बारे में एक डेटा शो किया है. जिसके हवाले से "द गार्जियन" की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. तकनीकी कारणों के चलते पहले भी ट्विटर में अल्पकालिक सेवा बाधिक जैसे समस्यां आईं हैं, जिनको समय रहते सुधार लिया गया.
ये भी पढ़ें:
- "अब 'मुख्य आर्थिक ज्योतिषी' नियुक्त कर लें"- चिदंबरम का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज
- "यूपी में मेरे खिलाफ दर्ज 6 FIR हों रद्द", मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट से की अपील
- जून में घटी थोक महंगाई, लेकिन लगातार 15 महीनों से 10% के ऊपर चल रहा है आंकड़ा
"दिल्ली कोर्ट में जुबैर की जमानत पर सुनवाई, शुक्रवार को आएगा फैसला
Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!