दुनिया भर में हजारों ट्विटर यूजर्स की सेवाएं हुईं बाधित

दुनिया भर में हजारों ट्विटर उपयोगकर्ता की सेवा बाधित होने की खबर आ रही है. हजारों लोगों ने ट्विटर सेवा बाधित होने की जानकारी दी है. तकनीकी बाधाओं के चलते ट्विटर में यह समस्या आई है. इसका सबसे ज्यादा असर यूएस और यूके में देखा जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुनिया भर के हजारों ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने आज सेवा बाधित होने की सूचना दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दुनिया भर में हजारों ट्विटर उपयोगकर्ता  (twitter users) की सेवा बाधित होने की खबर आ रही है. हजारों लोगों ने ट्विटर सेवा बाधित (Twitter service interrupted) होने की जानकारी दी है. तकनीकी बाधाओं के चलते ट्विटर में यह समस्या आई है. इसका सबसे ज्यादा असर यूएस और यूके में देखा जा रहा है.

तकनीकी डाटा ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडेटेक्टर पर ने ट्विटर के बारे में एक डेटा शो किया है. जिसके हवाले से "द गार्जियन" की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. तकनीकी कारणों के चलते पहले भी ट्विटर में अल्पकालिक सेवा बाधिक जैसे समस्यां आईं हैं, जिनको समय रहते सुधार लिया गया. 

ये भी पढ़ें: 

"दिल्ली कोर्ट में जुबैर की जमानत पर सुनवाई, शुक्रवार को आएगा फैसला

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर को लेकर Ministry Of Home Affairs ने क्या सख़्त कदम उठाए? | Neeta Ka Radar
Topics mentioned in this article