स्कूल-बस से लंबे हैं इस महिला के नाखून...25 साल पहले हुए हादसे के कारण बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

डायना आर्मस्ट्रॉन्ग (Diana Armstrong) के सीधे हाथ के अंगूठे के नाखून की लंबाई 4 फीट 6.7 इंच है. जबकि उनके बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली के नाखून की लंबाई 3 फीट 7 इंच है.  यह उनका सबसे छोटा नाखून है. :- गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records)

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अमेरिका की इस महिला ने आखिरी बार 1997 में नाखून काटे थे

डायना आर्मस्ट्रॉन्ग (Diana Armstrong) ने दुनिया के सबसे लंबे नाखूनों (world's longest fingernails) वाली महिला का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. डायना ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) ने मंगलवार को यह घोषणा की. गिनीज़ रिकॉर्ड ने ने बताया कि अमेरिका के मिनिसोटा में रहने वाली 63 साल की डायना के अब पास दोनों हाथों में सबसे लंबे नाखून होने वाली महिला का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने बताया कि डायना के दोनों हाथों के नाखूनों की लंबाई 42 फीट लंबी हो गई है जो कि एक सामान्य पीली-स्कूल बस जितनी लंबी है. डायना पिछले 25 सालों से अपने नाखून बढ़ा रहीं थीं.    

गिनीज़ रिकॉर्ड के अनुसार, डायना आर्मस्ट्रांग नाम की महिला के करीब (1,306.58 CM) या कहें कि 42 फीट 10.4 इंच के नाखून हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड इस साल मार्च में बनाया था.  

Advertisement

सीधे हाथ के अंगूठे के नाखून की लंबाई 4 फीट 6.7 इंच है. जबकि उनकी बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली के नाखून की लंबाई 3 फीट 7 इंच है. यह उनका सबसे छोटा नाखून है.  

Advertisement

डायना आर्मस्ट्रॉन्ग ने आखिरी बार 1997 में नाखून काटे थे. उन्होंने नाखून काटना एक दुर्घटना के बाद बंद किया.  उनकी 16 साल की बेटी लाटीशा की सोते हुए अस्थमा के कारण मौत हो गई थी. ऑर्मस्ट्रांग ने कहा मेरी बेटी ही हर सप्ताहंत पर मेरे नाखून काटा करती थी. वो मेरे नाखूनों पर पॉलिश लगा कर उन्हें फाइल करती. उसके बाद आर्मस्ट्रांग के बच्चों ने कई बार उनसे नाखून काटने को कहा लेकिन मैंने मना कर दिया.: 

Advertisement

अब डायना के नाखून इतने बड़े हो गए हैं कि आर्मस्ट्रांग के नाखूनों पर पेंट करे में चार से पांच घंटे लगते हैं.  इससे पहले दोनों हाथों में सबसे लंबे नाखूनों का रिकॉर्ड अमेरिका की आयना विलियम्स के पास था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी