इस छोटे देश को China देगा $66 मिलियन का लोन, US की बढ़ेगी चिंता

अमेरिका और चीन लगातार इस क्षेत्र में अपना-अपना प्रभुत्व बनाने के लिए भिड़े हुए हैं.   पश्चिमी देशों के अधिकारियों का कहना है कि चीन इस सुरक्षा समझौते के आधार पर सोलोमन में एक सैन्य बेस बना सकता है. जबकि सोलोमन के प्रधानमंत्री मनसेह सोगावारे (Manasseh Sogavare) लगातार मना करते रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रशांत क्षेत्र के छोटे से देश सोलोमन आइलैंड्स ने चीन के साथ किया था एक खुफिया सुरक्षा समझौता (प्रतीकात्मक फोटो)
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पास मौजूद छोटे से द्वीपीय देश सोलोमन आइलैंड्स (Solomon Islands) ने कहा है कि उसे चीन (China) ने $66 मिलियन का लोन मिला है जिससे टेक कंपनी हुआवे (Huawei) इस प्रशांत क्षेत्र के देश में 161 टेलीकम्युनिकेशन टावर (Telecommunication Tower) लगाएगी. अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश चीन पर आरोप लगाते रहे हैं कि हुआवे का प्रयोग चीन डेटा चोरी के लिए करता है. उधर सोलोमन आइलैंड्स (Solomon Islands) ने ताइवान के साथ अपने डिप्लोमैटिक संपर्क खत्म कर लिए थे. इसके बाद अप्रेल में चीन के साथ सोलोमन आइलैंड का एक खुफिया सुरक्षा समझौता हुआ था. अमेरिका (US) , न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इस समझौते का विरोध किया था. फिर अब इस द्वीपीय देश को चीन से इस डील के माध्यम से पहली बार वित्तीय फायदा हुआ है.  

सोलोमन की सरकार का कहना है कि यह डील एक ऐतिहासिक फाइनैंसिंग समझौता था जो 2019 में चीन के साथ संबंध दोबारा स्थापित करने के बाद हुआ. लेकिन सोलोमन के चीन के साथ बढ़ते वित्तीय और सुरक्षा संबंध अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए चिंता का मुद्दा बन गए हैं.

अमेरिका और चीन लगातार इस क्षेत्र में अपना-अपना प्रभुत्व बनाने के लिए भिड़े हुए हैं.   पश्चिमी देशों के अधिकारियों का कहना है कि चीन इस सुरक्षा समझौते के आधार पर सोलोमन में एक सैन्य बेस बना सकता है. जबकि सोलोमन के प्रधानमंत्री मनसेह सोगावारे (Manasseh Sogavare) लगातार मना करते रहे हैं.  

Advertisement

डील की शर्तों के आधार पर चीन से सोलोमन को 20 साल के लिए सस्ती दरों पर लोन मिलेगा. यह लोन एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ चीन की तरफ से दिया जाएगा जो हुआवे के टावर बनाने के लिए पूरी तरफ से फंडिंग करेगा.  सोलोमन सरकर के मुताबिक इनमें से करीब आधे टावर नवबंर 2023 में पैसिफिक आइलैंड गेम्स होने से पहले बनेंगे.इन टावर्स से सोलोमन आइलैंड में रहने वाले लोगों को, खास कर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को गेम्स देखने में मदद मिलेगी, चाहें वो राजधानी होनिआयारा जा सकें या नहीं.  

Advertisement

इस महीने की शुरुआत में सोगावारे ने देश के संविधान में बदलाव का प्रस्ताव दिया था ताकि राष्ट्रीय चुनाव खेलों के बाद टाले जा सके.  उन्होंने कहा था कि देश दोनों को एक साथ नहीं संभाल पाएगा. सोगावारे की टिप्पणी को विपक्षी नेता मैथ्यू वाले बुरा बहाना बताया था. उन्होंने द गार्डियन से कहा था कि चुनाव में देरी से लोगों के मतदान के अधिकार का शोषण होगा.  सोलोमन में अगले चुनाव सितंबर 2023 में होने हैं. यह पिछले साल हुए सोगावारे के खिलाफ हुए दंगों के बाद हो रहे हैं. सोगावारे ने जो सुरक्षा समझौता चीन के साथ किया है उसके लीक हुए ड्राफ्ट के अनुसार चीनी सुरक्षा बल देश में अशांति को शांत करने के लिए बुलाए जा सकते हैं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में जीत के बाद PM Modi ने Congress पर किए 15 वार
Topics mentioned in this article