"यह मुझसे ज्यादा मेरे परिवार के लिए कठिन": आपराधिक मुकदमे में दोषी ठहराए जाने पर डोनाल्ड ट्रम्प

एक जूरी ने डोनाल्ड ट्रम्प को 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े एक सेक्स स्कैंडल को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने से जुड़े सभी 34 आरोपों में दोषी ठहराया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
वाशिंगटन:

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि उनके खिलाफ ऐतिहासिक आपराधिक मुकदमा (Criminal Trial) उनकी पत्नी मेलानिया के लिए "बहुत कठिन" रहा. पूर्व राष्ट्रपति के समर्थन में अदालत में उनके कई करीबी पारिवारिक सदस्य मौजूद थे लेकिन मेलानिया वहां गैरमौजूद थीं.

फॉक्स एंड फ्रेंड्स संडे पर प्रसारित एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "वह ठीक हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह उनके लिए बहुत कठिन है. उन्हें यह सब बकवास पढ़ना पड़ता है."

ट्रंप ने कहा कि, "मुझे लगता है कि यह शायद कई मायनों में मेरे परिवार के लिए मुझसे अधिक कठिन है."

जूरी ने गुरुवार को ट्रम्प को 2016 के राष्ट्रपति अभियान के अंतिम चरण में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े सेक्स स्कैंडल को छुपाने के लिए व्यापारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के सभी 34 आपराधिक आरोपों में दोषी ठहराया.

यह अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी पूर्व राष्ट्रपति की आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया. इसका मतलब है कि ट्रम्प अब 5 नवंबर को हेने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एक अपराधी के रूप में भाग लेंगे.

मुकदमे के अंतिम दिनों में ट्रंप के तीन वयस्क बच्चे कोर्ट में उपस्थित थे, लेकिन मेलानिया पूरे समय अनुपस्थित रहीं.

वह अपने पति के व्हाइट हाउस कैंपेन में भी बमुश्किल ही शामिल हुईं. वे ट्रम्प की एक भी रैली में नजर नहीं आईं और शायद ही कभी किसी सार्वजनिक क्रायक्रम में उनके साथ दिखीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vidisha Rail Factory: युवा रोजगार के लिए कर रहे हैं पलायन, 'शो पीस' बना रेल कारखाना | NDTV India
Topics mentioned in this article