रडार से गायब हुआ यह फाइटर जेट, खोज जारी

प्रवक्ता ने कहा कि विमान को दो चालक दल के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन वह यह पुष्टि नहीं कर सके कि गायब होने के समय उसमें कितने लोग सवार थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जापान वायु सेना के इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है. (प्रतीकात्मक फोटो)
टोक्यो:

जापान की वायु सेना ने सोमवार को जानकारी दी कि एक फाइटर जेट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रडार से गायब हो गया, इसकी तलाश की जा रही है. जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "टेक ऑफ के बाद कोमात्सु कंट्रोल टॉवर के डेटा से एक F15 जेट गायब हो गया". उन्होंने कहा कि विमान मध्य इशिकावा क्षेत्र में कोमात्सु एयरबेस से लगभग पांच किलोमीटर दूर जापान सागर के पास गायब हो गया. प्रवक्ता ने कहा कि विमान को दो चालक दल के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन वह यह पुष्टि नहीं कर सके कि गायब होने के समय उसमें कितने लोग सवार थे.

समंदर के अंदर फटा ज्वालामुखी, जापान से लेकर अमेरिका तक सुनामी का खतरा मंडराया, उठ रही ऊंची-ऊंची लहरें

जापान वायु सेना के इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है, इस में 2019 की वह घटना भी शामिल है जब पायलट के स्थानिक भटकाव का सामना करने के बाद एक F-35A स्टील्थ जेट समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस क्रैश के बाद विमान के पायलट और रहस्यों का पता लगाने में बहुत मुशक्कत करनी पड़ी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश