पेरिस ओलंपिक गेम्स की शुरुआत 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होना है. ऐसे में फ्रांस में इसकी तैयारियों पर पुरजोर कार्य चल रहा है. इसी बीच एक ख़बर ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए पुलिस सुरक्षा योजनाओं से जुड़ा एक कंप्यूटर और दो यूएसबी मेमोरी स्टिक वाला बैग सोमवार शाम को राजधानी के गारे डु नॉर्ड स्टेशन पर एक ट्रेन से चोरी हो गया. इस ख़बर ने सबको चौंका दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
बीएफएम टेलीविजन की एक रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए पुलिस ने कहा कि बैग पेरिस सिटी हॉल के एक इंजीनियर का था, उन्होंने कहा कि बैग को इंजीनियर अपनी सीट के ऊपर सामान डिब्बे में रखा था. पुलिस ने बताया कि इंजीनियर की ट्रेन लेट हो गई थी, इसलिए उन्होंने ट्रेन बदलने का फैसला किया. बाद में इंजीनियर को पता चला कि उनका बैग साथ में नहीं है.
इस मामले पर इंजीनियर ने कहा कि उसके काम करने वाले कंप्यूटर और दो यूएसबी स्टिक में संवेदनशील डेटा था, विशेष रूप से ओलंपिक को सुरक्षित करने के लिए नगर निगम पुलिस की योजना.
फिलहाल इस चोरी पर पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, क्षेत्रीय परिवहन पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.समाचार एजेंसी एएफपी ने जब इसके बारे में जानकारी चाही तो पुलिस ने इस पर प्रतिक्रिया देने में असमर्थता जताई.
खेलों के दौरान दो हजार नगरपालिका पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा, 26 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक के लिए प्रत्येक दिन लगभग 35,000 सुरक्षा बलों के ड्यूटी पर रहने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: इस बार खिलाड़ियों को नहीं करना पड़ेगा 'लॉजिस्टिक' चुनौतियों का सामना, IOA कर रही तैयारी