राजनाथ सिंह और रूसी रक्षा मंत्री के बीच हुई बातचीत, परमाणु हमले को लेकर किया आगाह

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बुधवार को फोन पर बातचीत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मास्को:

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बुधवार को फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु से कहा कि यूक्रेन युद्ध में किसी भी पक्ष द्वारा परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि "परमाणु या रेडियोलॉजिकल हथियारों के उपयोग की संभावना मानवता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है." सिंह ने शोइगु से कहा, बातचीत और कूटनीति के माध्यम से युद्ध को तुरंत रोका जाए.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के खबर के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस मुद्दे पर नाटो के रक्षा मंत्रियों के साथ भी शोइगु ने रविवार को कई बार बातचीत की. वहीं यूक्रेन और उसके सहयोगियों ने रूस के इस आरोप को खारिज कर दिया है कि कीव एक रेडियोधर्मी "डर्टी बम" के उपयोग करने की तैयारी कर रहा है. साथ ही यूक्रेन की तरफ से कहा गया है कि रूस युद्ध को और अधिक बढ़ाने के लिए इस तरह की बातों का प्रयोग कर रहा है.

ये भी पढ़ें- 

वीडियो : यूक्रेन के हाईवे पर जब सेना के हेलीकॉप्टर से बाल बाल बची एक कार

Advertisement
Topics mentioned in this article