तालिबान को उसके शब्दों से नहीं, कर्मों से जांचा जाएगा: ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा,‘ हमने जी7 की आपात बैठक बुलाई है. हम अपने सहयोगियों-साझेदारों के साथ मानवाधिकारों की रक्षा और दो दशकों में की गई प्रगति को बनाए रखने के लिए सभी मानवीय और राजनीतिक माध्यमों का इस्तेमाल जारी रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जी-7 देशों की आपात बैठक की अध्‍यक्षता ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन करेंगे (फाइल फोटो)
लंदन:

Afghanistan crisis: अफगानिस्तान संकट पर विचार विमर्श के लिए जी 7 देशों की आपात बैठक से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson)ने कहा कि तालिबान (Taliban) को उसके शब्दों से नहीं बल्कि उसके कर्मों से जांचा जाएगा. ऑनलाइन आयोजित की जा रही इस बैठक की अध्यक्षता ब्रिटेन कर रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट' ने कहा है कि मंगलवार को इस बैठक में जॉनसन जी 7 देशों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका के नेताओं को अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़े रहने और शरणार्थियों के लिए सहयोग तथा मानवीय सहायता जारी रखने की मांग करेंगे.

तालिबान ने खाद्य आपूर्ति रोकी, अंद्राब घाटी में खतरनाक हालात : अमरुल्लाह सालेह

माना जा रहा है कि इस बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मानवाधिकारों की रक्षा और क्षेत्र में स्थिाइत्व के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से सहायता तथा जरूरतमंदों के पुनर्वास पर ब्रिटेन की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की भी अपील करेंगे.जॉनसन ने कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता हमारे नागरिकों और पिछले बीस वर्षों से हमें सहयोग करने वालों को सुरक्षित निकालने के अभियान को पूरा करना है,लेकिन जब हम इसके बाद के चरण की ओर देखते हैं तो ‘यह जरूरी है कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के तौर पर साथ आएं और दीर्घकालिक संयुक्त प्रक्रिया के लिए सहमत हों.'

तालिबान के अल्टीमेटम के बीच अमेरिका ने काबुल से 10900 और लोगों को निकाला

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने  कहा,‘इसी लिए हमने जी7 की आपात बैठक बुलाई है. हम अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ मानवाधिकारों की रक्षा और दो दशकों में की गई प्रगति को बनाए रखने के लिए सभी मानवीय और राजनीतिक माध्यमों का इस्तेमाल जारी रखेंगे. तालिबान को उसकी बातों के बजाए कर्मों से जांचा जाएगा.'यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव से भी बैठक में शामिल होने का आग्रह किया गया है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New Education Policy: No Detention Policy खत्म, किसको फायदा किसको नुकसान?
Topics mentioned in this article