'ऐसी बैठकों से कुछ नहीं होगा', ग्रेटा थनबर्ग ने किया ग्लासगो में COP26 समिट के विरोध का आह्वान

ग्लासगो में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक आयोजित COP26 शिखर सम्मेलन का उद्देश्य पेरिस समझौते और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के लक्ष्यों की दिशा में कार्रवाई में तेजी लाने के लिए देशों को एक साथ लाना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने ग्लासगो में जलवायु विरोध का आह्वान किया है. (फाइल फोटो)
ग्लासगो:

स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर चल रहे संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन (COP26) में विरोध करने का फैसला किया है और इसका आह्वान किया है.

थनबर्ग ने ट्विटर पर लिखा, "समय समाप्त हो रहा है. #COP26 जैसे सम्मेलनों से परिवर्तन तब तक नहीं आएगा जब तक कि इन पर बाहर से कोई बड़ा सार्वजनिक दबाव न हो. इस शुक्रवार (केल्विंग्रोव पार्क 11 पूर्वाह्न) और शनिवार (11.30 बजे) को जलवायु मार्च हड़ताल में शामिल हों और अपनी आवाज बुलंद करें. हम साथ हैं तो मजबूत हैं." 

सोमवार को लंदन में एक रैली में इको-एक्टिविस्ट ने कहा कि COP26 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेता केवल जलवायु परिवर्तन को गंभीरता से लेने का नाटक कर रहे हैं. 

ग्लासगो में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक आयोजित COP26 शिखर सम्मेलन का उद्देश्य पेरिस समझौते और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के लक्ष्यों की दिशा में कार्रवाई में तेजी लाने के लिए देशों को एक साथ लाना है. शिखर सम्मेलन के दौरान, पार्टियों से ग्रीनहाउस उत्सर्जन को कम करने और कार्बन तटस्थता प्राप्त करने के लिए कई लक्ष्यों और समझौतों को अपनाने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump के दौर में लैंगिक पहचान अब सिर्फ़ दो होंगी, पुरुष या महिला | Two Gender Policy | NDTV