दक्षिणी फिलीपींस में अमेरिकी सैन्‍य विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, 4 की मौत

Philippines Plane Crash : फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने भी मागुइंडानाओ डेल सुर प्रांत में एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है. इंडो-पैसिफिक कमांड ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

फिलीपींस में गुरुवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन रक्षा कॉन्ट्रैक्टर (ठेकेदार) शामिल हैं. यह विमान दक्षिणी फिलीपींस में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने कहा कि विमान फिलीपींस के सहयोगियों के अनुरोध पर खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही सहायता प्रदान करते हुए एक नियमित मिशन पर था.

फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने भी मागुइंडानाओ डेल सुर प्रांत में एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है. मागुइंडानाओ डेल सुर के सुरक्षा अधिकारी अमीर जेहाद टिम अंबोलोद्टो ने कहा कि अम्पाटुआन शहर में मलबे से चार शव निकाले गए हैं. 

स्‍थानीय लोगों ने सुनी विस्‍फोट की आवाज

इंडो-पैसिफिक कमांड ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी चालक दल के नाम गुप्त रखे जा रहे हैं.

आपदा अधिकारी विंडी बीटी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन्हें रिपोर्ट मिली है कि निवासियों ने विमान से धुआं निकलते देखा और फार्महाउसों के एक समूह से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर विमान के जमीन पर गिरने से पहले विस्फोट की आवाज सुनी गई. बीटी ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर या उसके आसपास किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Featured Video Of The Day
Jaipur LPG Gas Cylinder Blast: धमाकों से गूंजा Jaipur-Ajmer Highway, भागते लोग और चीख पुकार
Topics mentioned in this article