आसमान से आई बधाई, अंतरिक्ष से फंसी सुनीता विलियम्स ने दीवाली पर भेजा खास संदेश

वीडियो संदेश में सुनीता विलियम्स ने दीवाली उत्सव में भाग लेने और समुदाय के योगदान को मान्यता देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का भी आभार व्यक्त किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुए हैं.
वाशिंगटन:

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने दीवाली के मौके पर अंतरिक्ष से बधाई संदेश भेजा है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से साझा किए गए एक वीडियो संदेश में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि इस वर्ष उन्हें पृथ्वी से 260 मील ऊपर से दीवाली देखने का अवसर मिलेगा. साथ ही अपने पिता को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने उन्हें और उनके परिवार को दीवाली तथा अन्य भारतीय त्यौहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को जीवित रखने का प्रयास किया था.

विलियम्स ने कहा, "आईएसएस से शुभकामनाएं. मैं व्हाइट हाउस और दुनिया भर में आज दीवाली मना रहे सभी लोगों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं. इस साल मुझे आईएसएस पर पृथ्वी से 260 मील ऊपर से दीवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है. मेरे पिता ने हमें दीवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को बनाए रखा.

विलियम्स ने दीवाली उत्सव में भाग लेने और समुदाय के योगदान को मान्यता देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "दीवाली खुशी का समय है, क्योंकि इस समय दुनिया में अच्छाई की जीत होती है. आज हमारे समुदाय के साथ दीवाली मनाने और हमारे समुदाय के अनेक योगदानों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को धन्यवाद."

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं.

‘व्हाइट हाउस' में दीपावली का त्योहार मनाया

बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय और आवास) में दीवाली समारोह का आयोजन किया था. जिसमें देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए थे.

बाइडन ने ‘व्हाइट हाउस' के ‘ईस्ट रूम' में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के तौर पर मुझे ‘व्हाइट हाउस' में अब तक के सबसे बड़े दीवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है. मेरे लिए इसका बहुत महत्व है. सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं.''

Advertisement

बाइडन के भाषण से पहले अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच. मूर्ति, सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी एवं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और ‘इंडियन-अमेरिका यूथ एक्टिविस्ट' श्रुति अमूला ने भी समारोह को संबोधित किया. इस दौरान सुनीता ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश भेजा.

व्हाइट हाउस के ‘ब्लू रूम' में औपचारिक रूप से दीया जलाते हुए बाइडन ने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक