सुनीता विलियम्स- बुच को जिस स्पेसक्राफ्ट ने अंतरिक्ष में ‘फंसाया’ उसपर फिर सफर करेंगे? जानें क्या जवाब दिया  

NASA क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और निक हेग ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से हाल ही में लौटने के बाद सोमवार, 31 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जानिए उन्होंने क्या बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

क्या जिस स्पेसक्राफ्ट, बोइंग स्टारलाइनर ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ले जाकर 9 महीने के लिए ‘फंसा' दिया था, उसपर फिर से दोनों अंतरिक्षयात्री सफर करेंगें? यह सवाल बड़ा रोचक था और उसपर दिया गया जवाब उतना ही खास. 

दरअसल NASA क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और निक हेग ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से हाल ही में लौटने के बाद सोमवार, 31 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां बुच विल्मोर ने कहा कि वे दूसरे बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में अंतरिक्ष में जाने को तैयार हैं, और उससे पहले उन सभी समस्याओं का सावधानीपूर्वक अध्ययन करेंगे और उन्हें सुधारेंगे जिनका उन्हें सामना करना पड़ा है.

एक रिपोर्टर ने बुच विल्मोर से पूछा कि वह प्लान के अनुसार न जाने वाले स्टारलाइनर के मिशन के लिए किसे दोष देंगे. इसपर उन्होंने कहा, "स्टारलाइनर के साथ कुछ समस्याएं थीं. कुछ समस्याएं थीं जो निश्चित रूप से हमें वापस लौटने से रोकती थीं... अगर मुझे उंगलियां उठानी शुरू करनी पड़ीं, तो मैं खुद को दोषी ठहराऊंगा. मैं खुद से शुरुआत करूंगा."

विल्मोर ने कहा, "दोष, मुझे यह शब्द पसंद नहीं है... हम सभी जिम्मेदार हैं, नासा और बोइंग भी. भरोसा बहुत महत्वपूर्ण है. हम पीछे मुड़कर नहीं कहेंगे कि 'इस व्यक्ति या उस यूनिट को दोषी ठहराया जाए'. हम आगे देखने जा रहे हैं और कहेंगे 'हम इस पूरी प्रक्रिया से सीखे गए सबक का उपयोग कैसे करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हम भविष्य में सफल हों." 

यह पूछे जाने पर कि क्या वे फिर से स्टारलाइनर पर जाएंगे, उन्होंने कहा, "हां, क्योंकि हम इसे सुधारने, ठीक करने, इसे काम करने जा रहे हैं. बोइंग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. नासा पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."

सुनीता विलियम्स ने स्टारलाइनर की खूबियों की ओर इशारा करते हुए इस बात पर सहमति जताई. उन्होंने कहा, "स्पेसक्राफ्ट [स्टारलाइनर] बहुत सक्षम है, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन्हें ठीक करने की आवश्यकता है जैसा कि बुच ने बताया है. लोग सक्रिय रूप से उस पर काम कर रहे हैं. यह एक ग्रेट अंतरिक्ष यान है जिसमें कई विशेषताएं हैं जो अन्य अंतरिक्ष यान में नहीं हैं. इसका हिस्सा बनना सम्मान की बात है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Minister Danish Azad ने बताया UP की वक्फ संपत्तियों पर सरकार का क्या है प्लान?
Topics mentioned in this article