'शांत और सुरक्षित रहें, बम की चेतावनी सुनने पर बचाव वाले नजदीकी आश्रय में पहुंचें' : यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ सैन्य आक्रमण शुरू करने के तुरंत बाद, कीव में भारतीय दूतावास (Embassy) ने गुरुवार को भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी कर उनसे कहा कि वे जहां भी हों, 'शांत और सुरक्षित रहें'.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कीव में फंसे छात्रों की व्यवस्था के लिए दूतावास प्रतिष्ठानों के संपर्क में है.
नई दिल्ली:

रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ सैन्य आक्रमण शुरू करने के तुरंत बाद, कीव में भारतीय दूतावास (Embassy) ने गुरुवार को भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी कर उनसे कहा कि वे जहां भी हों, 'शांत और सुरक्षित रहें'.  यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने ताजा परामर्श में वहां रहने वाले भारतीयों से कहा है कि यूक्रेन में मार्शल लॉ लगे होने के चलते मौजूदा समय में आवागमन मुश्किल है और सायरन और बम की चेतावनी सुनने वाले लोग बम से बचाव वाले नजदीकी आश्रय में पहुंचें.

'बॉम्ब शेल्टर में चले जाएं', रूसी हमले के बीच भारत की यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सलाह; ये है लोकेशन

परामर्श में कहा गया, '' जैसा आप जानते हैं कि यूक्रेन में मार्शल लॉ लग गया है जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है.'' इसमें कहा गया कि ऐसे छात्र जो कि कीव में फंसे हुए हैं उनके ठहरने की व्यवस्था के लिए दूतावास प्रतिष्ठानों के संपर्क में है. परामर्श में कहा गया, ''हम जानते हैं कि कुछ निश्चित स्थानों पर एयर सायरन और बम की चेतावनी सुनी जा रही है. अगर आप ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं तो गूगल मैप पर बम से बचाव वाले नजदीकी आश्रय स्थलों का विवरण उपलब्ध है जिनमें से कई आश्रय स्थल भूमिगत मेट्रो में स्थित हैं.''

रूस के हमले ने बढ़ाई टेंशन : यूक्रेन संकट पर PM मोदी आज करेंगे बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा

इसमें कहा गया, '' हालांकि, दूतावास स्थिति के मद्देनजर संभावित समाधान तलाश रहा है, अपने आसपास की चीजों को लेकर सतर्क और सुरक्षित रहें तथा आवश्यक नहीं होने पर अपने घरों से नहीं निकलें. हर समय अपने दस्तावेज अपने पास रखें. ''

Advertisement

'यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर हमारी सरकार चिंतित' : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India
Topics mentioned in this article