Sri Lanka के विदेश मंत्री मंत्री India यात्रा पर, निवेश और मछुआरों के मुद्दों पर होगी बात

श्रीलंका के विदेश मंत्री पीरिस की भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है जब कुछ ही दिन पहले भारत ने गहरे वित्तीय और ऊर्जा संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका को ईंधन खरीद के वित्तपोषण के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने की घोषणा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
भारत ने पिछले दिनों श्रीलंका को बड़ी वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी
नई दिल्ली:

भारत (India) की तरफ से श्रीलंका (Srilanka) को  50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता देने की घोषणा करने के बाद श्रीलंका के विदेश मंत्री जी एल पीरिस (G L Peiris) तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे. सोमवार को उनकी अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर से मुलाकात हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी सोमवार को श्रीलंकाई विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ( S Jaishankar ) ने ट्वीट कर कहा कि मुझे श्रीलंका के विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. 

गौरतलब है कि श्रीलंका के विदेश मंत्री पीरिस की भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है जब कुछ ही दिन पहले भारत ने गहरे वित्तीय और ऊर्जा संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका को ईंधन खरीद के वित्तपोषण के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने की घोषणा की थी.

समझा जाता है कि इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष व्यापार और निवेश सहित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे. मछुआरों के मुद्दे पर भी बातचीत होने की संभावना है.

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पड़ोसी देश को पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए गए.

यह भी पढ़ें:- भारत से प्राप्त कोच की सहायता से श्रीलंका में ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने गत 15 जनवरी को राजपक्षे के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में श्रीलंका को ऋण सहायता देने पर सहमति जताई थी. वित्तीय संकट का सामना कर रहे श्रीलंका को तेल की खरीद के लिए फौरी राहत की जरूरत को देखते हुए भारत ने यह सुविधा देने की घोषणा की थी.

Advertisement

पीरिस की यात्रा के दौरान ऐसी संभावना है कि भारत उनसे एकीकृत श्रीलंका के भीतर समानता के लिए उस देश में रह रहे तमिल लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने की आवश्यकता पर भी बातचीत करें.

इस बीच श्रीलंका के उत्तरी जाफना प्रायद्वीप की एक अदालत ने जिन 56 भारतीय मछुआरों को रिहा करने का पिछले महीने आदेश दिया था, उन्हें कोविड-19 संबंधी पृथकवास अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को यहां एक आव्रजन हिरासत केंद्र में स्थानांतरित किया जाएगा. कारागार प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी. कारागार अधीक्षक एवं प्रवक्ता चंदना एकनायके ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि भारतीय मछुआरों ने 25 जनवरी को अपनी रिहाई के बाद उत्तरी प्रांत के इयाक्काच्ची में जेल द्वारा संचालित कोविड-19 पृथक-वास केंद्र में पृथक-वास की अवधि पूरी कर ली है.

Advertisement

एकनायके ने कहा, ‘‘उनमें में कुछ मछुआरे संक्रमित पाए गए थे और अब उनके पृथक-वास की अवधि पूरी हो गई है.''उन्होंने कहा कि उन्हें सोमवार को कोलंबो में एक आव्रजन हिरासत केंद्र में ले जाया जाएगा.एक अदालत ने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा दिसंबर में हिरासत में लिए गए 56 मछुआरों को रिहा करने का 25 जनवरी को आदेश दिया था.

मछुआरों के मुद्दे पर होगी बात 

श्रीलंका के विदेश मंत्री जी एल पीरिस की भारत यात्रा के दौरान मछुआरों संबंधी मामले पर बात होनी तय है. पीरिस रविवार को वार्ता के लिए नयी दिल्ली पहुंचे थे.इन मछुआरों को दो अलग-अलग दिनों पर गिरफ्तार किया गया था और मछलियां पकड़ने की उनके 10 नौकाओं को भी जब्त कर लिया गया था.

Advertisement

मछुआरों की रिहाई का अदालत का आदेश ऐसे समय आया, जब आर्थिक सहायता वार्ता की पृष्ठभूमि में भारतीय अधिकारियों ने श्रीलंका से उन्हें मानवीय आधार पर रिहा करने का आग्रह किया था.

भारत ने इसी महीने श्रीलंका को उसके सबसे खराब विदेशी मुद्रा संकट से निपटने में मदद के लिए आर्थिक राहत पैकेज देने की घोषणा की है.

Advertisement

इस बीच, उत्तरी मत्स्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि एक फरवरी को गिरफ्तार किए गए 21 भारतीय मछुआरों को सोमवार को बाद में प्वाइंट पेड्रो मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा. श्रीलंकाई नौसेना ने स्थानीय मछुआरों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद देश के क्षेत्रीय जल में अवैध शिकार करने के आरोप में 21 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था और मछली पकड़ने की उनकी दो नौकाएं भी जब्त कर ली थीं.

भारत और श्रीलंका के संबंधों में मछुआरों का मुद्दा एक अड़चन बन रहा है. श्रीलंकाई नौसेना द्वारा पाक जलडमरूमध्य में भारतीय मछुआरों पर गोलीबारी करने और उनकी नौकाओं को जब्त कर लेने की कई कथित घटनाएं हुई हैं.

श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच पाक जलडमरूमध्य पानी की एक संकरी पट्टी है जहां मछलियां बहुतायत में मिलती हैं और दोनों देशों के मछुआरे वहां मछली पकड़ते हैं.

इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे और विदेश मंत्री जयशंकर के बीच हुई बातचीत में भी मछुआरों का मुद्दा उठा था.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान
Topics mentioned in this article