Video : Sri Lanka में राष्ट्रपति संसद छोड़ के जाने पर हुए मजबूर, "Gota Go Home" के लगे नारे

श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ( PM Ranil Wickremesinghe ) ने आज संसद को बताया कि देश कंगाल (Bankrupt) हो गया है और आर्थिक संकट (Economic Crisis) कम से कम साल के अंत तक रहने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Sri Lanka Crisis : राष्ट्रपति को विरोधी नारों के बीच संसद से उठ कर घर जाना पड़ा
कोलंबो:

श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) को मंगलवार को संसद छोड़ कर जाना पड़ा. देश में गहराते आर्थिक संकट (Economic Crisis) के बीच संसद में विपक्षी सदस्यों ने उनके खिलाफ नारे लगाए. श्रीलंका की संसद के सदस्य हर्षा डि सिल्वा ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया जिसमें दिखता है कि कुछ सांसद हाथों में तख्तियां लिए " गोटा घर जाओ" (Gota Go Home)  के नारे लगा रहे हैं. 

वीडियो में दिखता है कि गोटाबाया राजपक्षे इसके बाद अपने साथियों से बात करते हैं और उठ कर घर चले जाते हैं.  #GotaGoHome2022 के साथ वीडियो को कैप्शन देते हुए हर्षा डी सिल्वा ने लिखा है, "ओह! कुछ मिनट पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया का संसद दौरा कुछ ऐसे खत्म हुआ." 

Advertisement

द्वीपीय देश श्रीलंका पिछले कई महीनों से बढ़ती महंगाई का सामना कर रहा है और देश में ज़रूरी वस्तुएं खरीदने के लिए विदेशी मुद्रा खत्म हो गई है. ईंधन की कमी के कारण बिजली कटौती भी बहुत बढ़ गई है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से आज संसद को बताया कि देश कंगाल हो गया है और आर्थिक संकट कम से कम साल के अंत तक रहने वाला है. 
उन्होंने कहा कि श्रीलंका की इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के साथ जारी बेलऑउट की बातचीत इस बात पर निर्भर करती है कि अगस्त में कर्जदाताओं के साथ कर्ज चुकाने के लिए शर्ते दोबारा कैसे निर्धारित होती हैं. विक्रमसिंघे ने कहा, "हम अब एक कंगाल देश के तौर पर बातचीत कर रहे हैं." 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump चाहते हैं कि Elon Musk खरीद लें TikTok? | Khabron Ki Khabar | NDTV India