श्रीलंका हिंसा : Ex PM महिंदा राजपक्षे से CID ने की पूछताछ, तीन घंटे लंबा बयान दर्ज

पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ( Mahinda Rajpakshe) के समर्थकों ने देश में चल रहे आर्थिक संकट के मद्देनजर महिंदा को पद से हटाने की मांग कर रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था, जिससे देश में हिंसा भड़क गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sri Lanka Crisis: पूर्व PM महिंदा राजपक्षे से CID ने की 9 मई की हिंसा के बारे में पूछताछ (File Photo)

श्रीलंका (Sri Lanka) की पुलिस (Police) ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Ex PM Mahinda Rajpakshe) के समर्थकों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़पों के संबंध में महिंदा से पूछताछ की और तीन घंटे लंबा उनका बयान दर्ज किया. स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई. देश में नौ मई को भड़की इस हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक घायल हो गए थे.

पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों ने देश में चल रहे आर्थिक संकट के मद्देनजर महिंदा को पद से हटाने की मांग कर रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था, जिससे हिंसा भड़क गई थी.

महिंदा राजपक्षे के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद भी हिंसा शांत नहीं हुई थी और  महिंदा राजपक्षे के आवास टेंपल ट्री पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था और आग लगा दी थी. महिंदा राजपक्षे को भी एक विशेष अभियान में सुरक्षित निकाल कर एक नौसेना बेस ले जाया गया था. विपक्ष महिंदा राजपक्षे की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था और उनके खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था.  

'डेली मिरर वेबसाइट' की रिपोर्ट के अनुसार, आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने बुधवार को महिंदा राजपक्षे का बयान दर्ज किया .

पुलिस ने बताया कि सीआईडी ​​ने बुधवार शाम पूर्व प्रधानमंत्री का कोलंबो स्थित उनके आवास पर करीब तीन घंटे लंबा बयान दर्ज किया.

Featured Video Of The Day
Karishma Kapoor का फिसला पैर, गिरने से बचीं एक्ट्रेस