दक्षिण अफ्रीका ने UAE से गुप्ता बंधुओं के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक आवेदन प्रस्तुत किया

दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने गुप्ता परिवार के भारत में जन्मे धनी राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता बंधुओं के प्रत्यर्पण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को औपचारिक आवेदन सौंपा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारत के सहारनपुर के रहने वाला गुप्ता परिवार 1990 के दशक में दक्षिण अफ्रीका गया था
जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने गुप्ता परिवार के भारत में जन्मे धनी राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता बंधुओं के प्रत्यर्पण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को औपचारिक आवेदन सौंपा है. ये दोनों भाई, अपने बड़े भाई अजय के साथ दुबई में स्व-निर्वासन में रहे हैं जिन पर आरोप है कि उन्होंने तीन साल पहले पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ अपनी निकटता का दुरुपयोग कर दक्षिण अफ्रीका के उद्यमों से अरबों रुपये निकाल लिए.

देश के राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण (एनपीए) ने एक बयान में कहा, 'यह (आवेदन) गुप्ता बंधुओं (दुबई में) की गिरफ्तारी की तारीख से 60 दिनों की अवधि वाला है, जैसा कि दक्षिण अफ्रीका और यूएई के बीच प्रत्यर्पण संधि में निर्धारित है.' कथित तौर पर तकनीकी कारणों से आवेदन में देरी हुई, क्योंकि इसे दुबई में आधिकारिक भाषा अंग्रेजी और अरबी दोनों में जमा करना था.

दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि यूएई ने गुप्ता परिवार के भारत में जन्मे तीन अमीर भाइयों में से दो-राजेश और अतुल को गिरफ्तार कर लिया है जो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जुमा के तहत राजनीतिक भ्रष्टाचार के केंद्र में थे. दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधुओं पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जुमा के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल आर्थिक लाभ के लिए किया और वरिष्ठ नियुक्तियों को प्रभावित किया. गुप्ता बंधुओं ने इन आरोपों का खंडन किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Video : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी गई विदाई

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer
Topics mentioned in this article